JK Tyre-IFC Loan : देश के टायर उद्योग में लोन हासिल करने वाली पहली कंपनी
JK Tyre-IFC Loan – अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने भारतीय टायर निर्माता जेके टायर को 10 करोड़ डॉलर का सस्टनेबिलिटी लिंक्ड लोन (एसएलएल) मंजूर किया है। इस फंडिंग के तहत जेके टायर को 3 करोड़ डॉलर और सहायक कंपनी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 7 करोड़ डॉलर तक की राशि मिलेगी। आईएफसी से यह लोन लेने वाली जेके टायर देश की पहली टायर कंपनी बन गई है। कंपनी इस लोन से मध्य प्रदेश स्थित बानमोर प्लांट तथा उत्तराखंड में लक्सर प्लांट की उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी।

पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा
बानमोर प्लांट में कंपनी पैसेंजर कार रेडियल टायर और उत्तराखंड में ट्रक और बस रेडियल टायर बनाती है। कंपनी के सीएमडी डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य सकारात्मक पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देना है। आईएफसी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिकार्डो पुलिती ने कहा कि हमारा निवेश जलवायु स्मार्ट विनिर्माण को बढ़ावा देगा। आपूर्ति शृंखला एकीकरण को बढ़ाएगा और गुणवत्तापूर्ण नौकरियां पैदा करेगा।
जेके टायर वैश्विक समूह जेके ऑर्गनाइजेशन की प्रमुख कंपनी है। यह फंडिंग टायर निर्माण क्षमता के विस्तार में सहायता करेगी, जिसमें मध्य प्रदेश में जेके टायर के बानमोर प्लांट में पैसेंजर कार रेडियल (पीसीआर) टायर और उत्तराखंड में सीआईएल के लक्सर प्लांट में ट्रक और बस रेडियल (टीबीआर) टायर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा-कुशल टायर उत्पादन को बढ़ावा देना, स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करना और रोजगार सृजित करना है।
Read more : Family Finance Management: परिवार में हो स्मार्ट फाइनेंसियल मैनेजमेंट

विकास के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “हमारी विकास योजनाओं के लिए 100 मिलियन डॉलर का सस्टेनेबिलिटी -लिंक्ड लोन (एसएलएल) मिलने पर हमें आईएफसी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने पर खुशी है। सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों के साथ वित्तपोषण को जोड़कर, हमारा लक्ष्य अपने विकास उद्देश्यों को प्राप्त करते हुए सकारात्मक पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देना है।
यह सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जबकि प्रमुख उत्पाद खंडों में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को अपनाता है।”
Read more : Short Term Investment: 5 साल के भीतर निवेश से चाहिए लाभ, थोड़ा जोखिम भी है…

आपूर्ति-श्रृंखला एकीकरण को बढ़ाएगा
एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए आईएफसी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिकार्डो पुलिती ने कहा, “भारत की हरित महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए सस्टेनेबल विनिर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका है। आईएफसी और जेके समूह के बीच स्थायी साझेदारी इस दृष्टिकोण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
हमारा नवीनतम निवेश जलवायु-स्मार्ट विनिर्माण को बढ़ावा देगा, आपूर्ति-श्रृंखला एकीकरण को बढ़ाएगा, गुणवत्तापूर्ण नौकरियां पैदा करेगा और भारत को घरेलू उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। भारत के टायर उद्योग में पहला सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड लोन (SLL), एक बेंचमार्क स्थापित करने और विनिर्माण क्षेत्र में व्यापक रूप से अपनाने को उत्प्रेरित करने का लक्ष्य रखता है।”
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025