Happy Birthday Twinkle Khanna: खास अंदाज में ट्विंकल खन्ना ने मनाया जन्म दिन
Happy Birthday Twinkle Khanna: ‘बरसात’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल खन्ना ने अपना 50 बसंत पार कर लिया है। आज यानी 29 दिसंबर को अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन है और ट्विंकल भी काफी खास तरीके से अपना बर्थडे एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने इस खास दिन को थोड़ा अलग स्टाइल में सेलिब्रेट किया है।
वह ‘जल परी’ का रूप धारण कर लिया है और उनके ‘जल परी’ वाले अंदाज को देख सोशल मीडिया में उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ट्विंकल खन्ना अपना जन्मदिन पिता दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के साथ शेयर करती हैं।
विदेश में हैं एक्ट्रेस
ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में है और अपने इस खास दिन में उन्होंने सोशल मीडिया कई तस्वीरों को साझा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किये वीडियो में दिखाया है कि किस तरह से वो अपना जन्मदिन मना रही हैं और वो भी थोड़ा अलग स्टाइल में। इस वीडियो में ट्विंकल के साथ उनके पति अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं।
वह अपने पति अक्षय कुमार के साथ समुद्र में अंडर वॉटर स्विम कर रही हैं। उनका ये वीडियो काफी मस्ती भरा और एक्ट्रेस पानी के अंदर बसी जल जीवों की दुनिया दिखा रही हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल दोनों ही किसी मछली की तरह पानी के अंदर स्विम करते नजर आ रहे हैं।
आंखें और दिल भर आया
ट्विंकल खन्ना ने एक कैप्शन में लिखा, ‘अपने 50वें जन्मदिन पर, जब मैं अपने आसपास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल अभी भी आश्चर्य से भर जाते हैं। लोग महान दार्शनिकों का हवाला दे सकते हैं, लेकिन मैं फाइंडिंग निमो की डोरी का अनुसरण करती हूं, जहां, चाहे जीवन कुछ भी लाए, वह कहती है, ‘बस तैरते रहो।’ रोमांच कभी खत्म न हो।’
एक्ट्रेस से राइटर बन गई
बॉबी देओल के साथ उन्होंने फिल्मी सफर का पहला पड़ाव तय किया, यानी पहली फिल्म ‘बरसात’ रही, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘उफ्फ ये मोहब्बत’, ‘इतिहास’ ये तीनों फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप रहीं। इस दौरान ‘जब प्यार किसी से होता है’ भी आई, ये फिल्म भी खासा कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद ‘जोरू का गुलाम’ और ‘इंटनेशनल खिलाड़ी’ ने मामला और खराब कर दिया।
‘बादशाह’ को थोड़ा बहुत पसंद किया गया, लेकिन ‘मेला’ डिजास्टर साबित हुई। ऐसे में ट्विकल खन्ना ने तय कर लिया की वो फिल्मी दुनिया से अब दूर ही रहेंगी। एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी और अक्षय कुमार से शादी कर ली। फिलहाल अब ट्विंकल खन्ना एक्ट्रेस से राइटर बन गई हैं।
फिक्शन राइटिंग का कोर्स किया था
2015 में ट्विंकल ने बतौर राइटर पारी शुरू की और पहली किताब मिसेज फनीबोंस रिलीज हुई। 2016 में उनकी दूसरी किताब द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद आई, जिसमें सामाजिक लघु कथाएं थीं। ट्विंकल की तीसरी किताब पायजामाज फॉर फॉरगिविंग 2018 में रिलीज हुई थी।
2023 में उनकी चौथी किताब वेल्कम टू पैराडाइज रिलीज हुई है। ट्विंकल ज्यादातर सैटायरिकल लेखन करती हैं। अपने लेखन को धार देने के लिए 2022 में उन्होंने लंदन की गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी से मास्टर इन फिक्शन राइटिंग का कोर्स किया था।
बतौर प्रोड्सर कई फिल्मों का निर्माण
ट्विंकल ने बतौर प्रोड्सर कई फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है। इनमें सबसे चर्चित पैडमैन है। इस फिल्म की कहानी ट्विंकल द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद के एक चैप्टर से ली गई है, जिसमें उन्होंने बिजनेसमैन अरुणाचलम मुरुगनंतम के बारे में बताया था। मुरुगनंतम कम कीमत के सैनिटरी पैड्स बनाते हैं। पैडमैन में अक्षय ने उन्हीं का किरदार निभाया था।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025