Jharkhand ED Raid: हेमंत सोरेन के करीबियों के 12 ठिकानों पर ED रेड
Jharkhand ED Raid: शायद आपको पता हो कि झारखंड से अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कई करीबी कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा झारखंड में बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर अंजाम दिया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ईडी के द्वारा विनोद कुमार नाम के एक आरोपी के यहां भी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक विनोद कुमार जिसके ठिकानों पर अभी ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी है कि रांची के राजनीतिक गलियारे में बहुत ही मजबूत कनेक्शन है।
अभिषेक प्रसाद पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार
आपको बता दें रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड में रहने वाले रौशन नाम के आरोपी के यहां पर भी ईडी का सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है साथ ही रातू रोड स्थित अभिषेक कुमार पिंटू के घर पर भी ED की छापेमारी की जा रही है। ईडी के सूत्रों की मानें तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार भी ईडी की रडार पर हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पिंटू उर्फ अभिषेक प्रसाद पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है।
डीसी से लेकर डीएसपी तक रडार पर
आपको शायद जान कर हैरानी होगी कि झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर के यहां भी सर्च ऑपरेशन करने टीम पहुंच चुकी है।बता दें कि साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर का नाम राम निवास है। राम निवास मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। झारखंड के साहेबगंज में कार्यरत DSP राजेंद्र दुबे के यहां भी सर्च ऑपरेशन के लिए ईडी की टीम पहुंची है। DSP राजेंद्र दुबे मूल रूप से हजारीबाग के रहने वाले हैं। जांच एजेंसी द्वारा झारखंड के रांची, हजारीबाग, देवघर सहित राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
अभी इन ठिकानों पर चल रही है ईडी की कार्रवाई
आपको बता दें कि झारखंड में ईडी की रेड सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू कुमार के रांची स्थित ठिकानों, आईएएस अधिकारी और साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव जो कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, आर्किटेक्ट विनोद कुमार, साहेबगंज के खोडानिया बंधु, पूर्व विधायक पप्पू यादव के देवघर स्थित ठिकानों पर, डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग समेत अन्य ठिकानों, अभय सरावगी के कोलकाता और अवधेश कुमार के ठिकानों पर की ईडी की कार्रवाई जारी है।
झारखंड में तेज है सियासी हलचल
आपको बता दें कि झारखंड में अभी अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है जांच एजेंसी ईडी द्वारा एक दर्जन से ज्यादा लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। झारखंड में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच ईडी की इस कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है।
लूटने वाले लोग जाएंगे जेल
झारखंड के बीजेपी पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में ईडी की चल रही छापेमारी पर बयान दिया है। छापेमारी पर बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने झारखंड को दोनों हाथ से लूटा उनके यहां रेड हो रही है झारखंड को लूटने वाले लोग जेल जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम के लूटने वाले लोगों को जेल जाना होगा।
वहीं दूसरी तरफ झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक दल की बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में ईडी के जरिए उनकी गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठने वाला है इसे लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि विधायक दल की बैठक अपनी सत्ता, कुर्सी और परिवार को बचाने के लिए हो रही है संवैधानिक ढांचे को खत्म किया जा रहा है।
Latest posts by WeStory Editorial Team (see all)
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025