Dr. Saveera Prakash: पहली बार कोई हिन्दू महिला पाकिस्तान के चुनावी मैदान में हैं
Dr. Saveera Prakash: पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। यह चुनाव 8 फरवरी 2024 को होंगे। आप को जान कर हैरानी होगी कि , पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी हिंदू महिला ने आम चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला लिया हैं। उस हिंदू महिला का नाम सेवरा प्रकाश है। सवीरा पीपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इन्होंने खैबर पख्तूनख्वा की एक सीट से नामांकन दाखिल किया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी हैं। जो की पाकिस्तान के मौजूदा सरकार का हिस्सा भी हैं। आइए जानते है कुछ बाते सवीरा प्रकाश के बारे में।
सवीरा प्रकाश ने ऐबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से MBBS किया है। आप को बता दें कि सवीरा प्रकाश के पिता भी पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के मेंबर रह चुके हैं। वह पेशे से डॉक्टर थें,जो कि अब रिटायर हो चुके हैं। अपने पिता के ही नक्शे कदमो पर चलते हुए सवीरा प्रकाश ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। फिलहाल सवीरा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP)महिला विंग के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं। सवीरा ने महिलाओं के हित मे बहुत सारा काम किया हैं।
सवीरा ने मात्र 25 साल उम्र में PPP की उम्मीदवार के रूप में बुनेर जिले से केपीके विधानसभा की सामान्य सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया,उन्होंने केपीके विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षित एक सीट पर भी नामांकन पत्र दाखिल किया। सवीरा एक इंटरव्यू के दौरान कहती हैं कि उन्होंने चुनाव लड़ने का मन सरकारी अस्पतालों की बुरी हालत को देखते हुए बनाया हैं
सवीरा का कहना हैं वे महिलाओं तथा गरीबो के हितो के लिए हमेशा से काम करना चाहती है ,महिलाओं के अधिकारों को हमेशा से नज़र अंदाज किया गया है और वे इस चीज को बदलना चाहती हैं उनका कहना हैं इंसानियत के लिए प्यार उनके ख़ून में ही हैं।