Winter Vacation: प्राकृतिक प्रेमीयो के लिए भारत की शानदार जगहें
Winter Vacation: घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होता, ट्रिप का नाम सुनते ही मन में एक्साइटमेंट होने लगती है, वैसे तो सर्दियों में ट्रैवलिंग करना आसान नहीं होता है, लेकिन अगर आप सर्दियों में घूमने जाने का मन बना रहे है , तो ऐसी जगहों का प्लान बनाएं जहां आप घूमने–फिरने के साथ खूब मौज–मस्ती भी कर पाएं।
भारत में घूमने–फिरने के लिए कई खूबसूरत जगह है, सर्दियों में तो इन जगहों के नजारे मन को मोहने वाले होते हैं और अगर आप प्राकृतिक प्रेमी हैं तो आपको सदियों में घूमने जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिये क्युकी देश की कई जगहों पर सर्दियों में स्वर्ग जैसे नजारे दिखते हैं.कई जगहों पर तो सर्दियों में खूब बर्फबारी होती है। तो चलिए इस आर्टिकल में आज आप को देश की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताते है जहाँ जा कर आपका मन खुश हो जायेगा।

ऊटी: ऊटी से अच्छी प्राकृतिक प्रेमीयो के लिए घूमने की जगह और कोन सी हो सकती है ऊटी मनमोहक पहाड़ियों, शानदार घाटियों, चाय और कॉफी के बागानों और खूबसूरत झीलों के लिए जानी जाती है । यह एक ऐसी जगह है जहां पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट मिलकर एक हो जाते हैं, सर्दियों में ऊटी का मौसम बहोत ही रोमांटिक हो जाता है अतः पार्टनर के साथ सर्दियों में ऊटी जाना बहुत अच्छा ऑप्शन हैं इस के अलावा फैमिली और दोस्तों के साथ भी ऊटी की ट्रिप सर्दियों में बहुत शानदार हो सकता हैं।
जम्मू -कश्मीर: जम्मू और कश्मीर को अगर धरती का स्वर्ग कहा जाये तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा, तो ऐसा हो ही नहीं सकता की कोई घूमने –फिरने की बात करे और उस के मन में जम्मू –कश्मीर का ख्याल ना आये। यहां की पहाड़ियां, हरे–भरे घास के मैदान, साफ–सुथरी और सुंदर झीलें, बर्फ से ढके सुन्दर पहाड़ इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। सर्दियों में यहा खूब बर्फबारी होती है, बर्फ से ढके पहाड़ो को देखने देखने का मजा ही कुछ और होता हैं। इसलिए फैमिली और दोस्तों के साथ एक बार जरूर जम्मू –कश्मीर घूमने का प्लान जरूर बनाये।
औली: औली उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ो के बीच में स्थित है। यहां से नंदा देवी, नीलकंठ और अन्य बर्फ से ढ़के पर्वतों की शानदार चोटियां को भी देखा जा सकता हैं औली को खासकर इसकी बर्फबारी के लिए जाना जाता है. इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कीइंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी जाना जाता है। सर्दियों में में यह जाने पर लगता है जैसे आप सफेद स्वर्ग में आ गए हों। यह इलाका सुंदर बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ होता है. बर्फबारी के शौकीन लोग और रोमांचक एक्टिविटीज के शौकीन सर्दियों में औली का टूर प्लान कर सकते हैं।
गंगटोक: पुराना भारत–चीन रेशम मार्ग, गंगटोक एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, बौद्ध तीर्थयात्रियों से लेकर ट्रेकर्स तक, पर्यटकों से लेकर हनीमून मनाने वालों तक, हर तरह के यात्री यहां कुछ न कुछ जरूर होता हैं । खूबसूरत हरियाली, जीव–जंतु, झीलें, रंग–बिरंगे मठ और हिमालय के नज़ारे आपक मन मोह लेंगे वैसे गंगटोक में बर्फबारी नहीं होती है, लेकिन यहा ठण्ड बहुत पड़ती हैं। गंगटोक बेहद ही आकर्षक, प्राकृतिक और बादलों से घिरी हुई ऐसी जगह है, जो आने वाले हर पर्यटक को तरो ताजा कर देता हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025