घर में ही ऐसे करे बालो की देखभाल | DIY Shine Serum
आज के समय हम बालों की सुंदरता बनाये रखने के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिस से हमें कुछ समय के लिए फायदा तो होता है परंतु कुछ समय के बाद धीरे -धीरे बालो की चमक खोने लगती है और बाल बेजान होने लगते हैं तथा समय से पहले सफ़ेद होने लगते है और झड़ना शुरू हो जाते हैं.
ऐसे में हम बालो के लिए कोई ऐसा प्रोडक्ट चाहते है जिस से हमारे बाल फिर से पहले जैसे हो जाये, ऐसे में अगर हम नेचुरल चीजों से बने हेयर सीरम का इस्तेमाल करे तो हम अपने वालो की खोई हुई सुंदरता को वापस पा सकते , हेयर सीरम एक अहम हेयर केयर प्रोडक्ट है जो हमारे बालों को सुंदरता और स्वस्थ बनाने का काम करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसे घर पर खुद बनाकर भी हम अपने बालों को विशेष देखभाल प्रदान कर सकते हैं?
महंगा हेयर सीरम खरीदने की बजाय, हम घर पर ही अपने बालों के लिए सीरम तैयार कर सकते हैं और बाजार में मिलने वाले सीरम में मौजूद केमिकल से अपने बालो को बचा सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आप को घरेलू सामान से हेयर सीरम बनाना सीखाते हैं।
1. ऑयली बालों के लिए हेयर सीरम सामग्री – DIY Shine Serum
सीरम बनाने की विधी
एलोवेरा जेल को एक कटोरी में डाल ले ऊपर से बाकि की सारी सामग्री बादाम तेल ,आर्गन आँयल, लेैवेंडर एसेंशियल आँयल और टी ट्री एसेंशियल आँयल डाले और एक चम्मच की मदद से अच्छे से मिलाये।
बाल धोने से लगभग 1 -2 घंटे पहले पुरे बालों में अच्छे से लगाए और 5 -7 मिनट जड़ो की मालिश करे. अगर आप चाहे तो रातभर बालो में लगा रहने दे और सुबह बाल धो लें। हफ़्ते में 2,3 बार इस्तेमाल करने से कुछ ही समय में आपके बाल मजबूत होने लगेंगे और बालो में चमक आने लग जाएगी।
2. फ्रीजी बालो के लिए सीरम सामग्री
- 4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 2 बड़े चम्मच बादाम तेल
- 2 बड़े चम्मच आर्गन आँयल
- 2 बड़े चम्मच टी ट्री एसेंशियल आँयल
- 7-8 ड्रॉप्स लेैवेंडर एसेंशियल आँयल
बनाने की विधि
एक कटोरे में फ्रेश एलोवेरा जेल डाले उसके बाद उस में नारियल तेल,गुलाब जल तथा विटामिन -ई कैप्सूल डाले तथा सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करे.बाल धोने से एक रात पहले अच्छी तरह बालो में लगाए तथा हल्के हाथो से कुछ देर बालो की जड़ो में मसाज करे.मात्र 2,3 बार इस्तेमाल करने से ही आप को अपने बालो में फर्क नजर आने लग जाएगा और बाल सुन्दर तथा सॉफ्ट हो जायेगे तथा बालो की जड़े भी धीरे-धीरे मजबूत होने लग जाएगी।
3. झड़ते बालो के लिए सामग्री
- 2 आंवले कदुकस किये हुए
- 4 बड़े चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच अरंडी का तेल
बनाने की विधि
एक बर्तन में नारियल का तेल तथा अरंडी का तेल डाल कर उसे धीमी आंच पर रखे तथा उस में कदुकस किये हुए आंवले को डाले तथा मिश्रण को धीमी आंच पर अच्छे से पकाये तथा ठंडा होने पर छान कर एक बोतल में स्टोर करे ,इस तेल को बाल धोने से लगभग 2,3 घंटे पहले अच्छे से मालिश करते हुए बालो में लगाए, इस तेल का इस्तेमाल आप लगभग 1 महीने तक कर सकते हैं। आंवले से बालो में होने वाली रुसी से छुटकारा मिलेगा, बाल मजबूद होंगे तथा जिस से बालों का झड़ना कम हो जायेगे और समय के साथ धीरे -धीरे नए बल भी आने लग जायेगे।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024