Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए भारी वाहनों के लिए निर्देश
Ayodhya Ram Mandir: बात तो पूरा देश जानता है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य उद्घाटन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
आपको बता दें अभी राम मंदिर के आसपास सात सुरक्षा एजेंसियों के कैंप लगाए गए हैं, जिसमें स्टेट एजेंसियों के साथ ही केंद्र की एजेंसियां भी शामिल हैं तो वहीं अयोध्या सहित आस-पास के विभिन्न इलाकों में 15 टीमें छानबीन करके इनपुट तलाश रही हैं। तो दूसरी ओर राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी कमांडो को दी गई है। कार्यक्रम के दौरान रामनगरी में करीब 30 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे।
कुछ इस तरह की जा रही है अयोध्या की सुरक्षा
बता दें एसपी सिटी मधुबन सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि रामनगरी को दो सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसके लिए करीब 100 डिप्टी एसपी, 300 निरीक्षक, 800 उपनिरीक्षक व 4500 मुख्य आरक्षी/आरक्षी की मांग की गई है इतना ही नहीं इसके साथ ही 20 कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है।
आगे उन्होंने बताया कि, जो खुराफाती व अराजक तत्व पुलिस के रडार पर हैं, उनको जरा भी अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने मय फोटो इनका डाटाबेस तैयार कर लिया है इतना ही नहीं बता दें कि इनकी गतिविधियों पर लगातार अभी से नजर रखी जा रही है। श्रीराम मंदिर की सुरक्षा को पहले से अब और भी ज्यादा बड़ा दिया गया है।
खुफिया जानकारी भी जुटाई जा रही है
22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। बता दें इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए जिले में आईबी, एलआईयू, एटीएस, एसटीएफ, मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत सात सुरक्षा एजेंसियों ने कैंप लगा दिया है। तो वहीं खुफिया जानकारी जुटाने के लिए एक डिप्टी एसपी, एक निरीक्षक व छह-छह सिपाही की टीम लगी हुई है। इतना ही नहीं इन्हें मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम समेत तमाम आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है।
अयोध्या में होने वाली तमाम संभावित गतिविधियों पर उनकी नजर है। फिदाइन हमले रोकने के लिए मंदिर के आसपास क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। इसके आलावा सीसीटीवी कैमरों से आस-पास के इलाकों की निगरानी का जाएगी, साथ ही साथ सुरक्षा के लिए ड्रोन की मदद भी ली जाएगी।
दो दिन भारी वाहनों पर रहेगी रोक
अयोध्या में सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने भारी वाहनों के लिए निर्देश जारी कर दिए है। बता दें 21 और 22 जनवरी को भारी वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे। तो वहीं छोटे वाहनों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
अतिथियों के लिए पार्किंग आदि की बेहतर व्यवस्था रहेगी। पार्किंग स्थलों पर निगरानी के लिए कैमरे लगवाए जा रहे हैं। साथ ही साथ बिना अनुमति इस क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। तो वहीं स्थानीय पुलिस अभी से भीड़ में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर रही है। खुफिया एजेंसियों के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से निगरानी की व्यवस्था भी की जा रही है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025