Bihar News: बढ़ती ठंड ने खड़ी कर दी हैं बच्चो के लिए मुश्किलें
Bihar News: बिहार में जारी है ठंड का सितम इस समय वहा कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिस से बच्चो के लिए स्कूल में जाना ख़तरनाक साबित हो रहा हैं। यह ख़बर बिहार के मोतिहारी से है,जहां चकिया में ये घटना घटित हुई हैं। जानकारी के अनुसार मासूम ने अपनी जान ठंड के कारण गवाई है,पार्थना करते समय ठंड लगने के कारण से विद्यालय में ही छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के पिता राजेश राम दैनिक मजदुर है और ठेला चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। चलिए जानते है पूरा मामला।
स्कूल में प्रार्थना करने के दौरान हुई छात्र की मौत
जानकारी के अनुसार प्रार्थना करने के दौरान बच्चा अचानक से बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में चकिया में स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बच्चा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया में कक्षा 6 का छात्र था। विद्यालय के समय पर आपत्ति जताते हुए परिजनों का कहना है, कि ठंड में भी स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलता है, जिस वजह से बच्चों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करते हुए कड़ाके की ठंड में ही स्कूल जाना पड़ता हैं। इसलिए परिजनों ने इस घटना का आरोप सीधे -सीधे स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाया।
स्कूल में गर्म कपडे पहनने पर होती थी पिटाई
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि स्कूल में अध्यापक बच्चों को स्कूल ड्रेस के ऊपर किसी भी प्रकार के गर्म कपड़े पहनने पर बच्चों की करते है पिटाई। जिस वजह से बच्चे सिर्फ स्कूल ड्रेस ही पहन कर स्कूल जाते है। मृतक छात्र मनीष कुमार गांव बैसहा का रहने वाला था। इस घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है तथा पुरे गांव में शोक का माहौल है। बच्चे के परिजनों और गांव वालो ने स्कूल में इकठे हो कर हंगामा कर दिया। स्कूल में हंगामा होने की खबर सुन कर मौके पर पहुंची चकिया थाने की पुलिस। फिलहाल पुलिस परिजनों के द्वारा लगाए हुए आरोपों की जांच में जुट गई हैं।
Read more: Atal Setu inauguration: समुद्र पर बना देश के सबसे लंबा ‘अटल सेतु’
छोटी सी लापरवाही पड़ी जीवन पर भारी
माँ गीता देवी का कहना है मनीष सुबह खेलने के लिए घर से बाहर गया था इस कारण उसके शरीर पर मिट्टी लग गई थी अतः उस ने घर आ के नहाया और बिना कुछ खाये स्कूल के लिए चला गया। मनीष ने सिर्फ स्कूल की ड्रेस पैंट शर्ट पहनी थी। ऊपर से गर्म कपडे नहीं पहने थे। जिस कारण वह ठण्ड से थरथराता हुआ स्कूल पंहुचा और प्रार्थना के दौरान बेहोश हो कर निचे गिर पड़ा।हालांकि डीईओ की ओर से कक्षा के बाहर किसी भी प्रकार की गतिविधि करने के लिए मना किया गया हैं। फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025