U19 World Cup: पांच बार विजेता रह चुकी टीम इंडिया आज लेगी बांग्लादेश से टक्कर
U19 World Cup: आज से U19 World Cup में गत विजेता भारत एशियाई चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगा। और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका में हो रहे वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच के साथ शुरआत हो जाएगी। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी उदय सहारन करेंगे। पुरुषों के अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप में ये टीम भारत की अब तक की सबसे सफल टीम है। इस टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों ने विभिन्न टूर्नामेंट्स में दो दशकों से अपना दबदबा बनाये रखा है। बता दें कि भारत गत वर्ष के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी है।
Under-19 World Cup Match
इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत इस बार उदय सहारन के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। इस बार का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ इतना आसान नहीं होने वाला है। याद दिला दें कि बांग्लादेश ने अभी पिछले वर्ष नवम्बर में हुए एशिया कप के सेमी फिनाले में भारत की अंडर 19 टीम को हराया था। इसलिए इस बार मुकाबला टक्कर का होने की उम्मीद है। साथ ही देखना दिलचस्प होगा की कैसे भारतीय टीम अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करेगी।
यहाँ जानिए U19 World Cup मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम
भारत: आदर्श सिंह, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी,प्रियांशु मोलिया, सचिन दास, मुरुगन अभिषेक, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), नमन तिवारी, सौम्य पांडे, राज लिंबानी, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, अंश गोसाईं।
बांग्लादेश: अशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), आदिल बिन सिद्दीक, जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अहरार अमीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स,शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, वासी सिद्दीकी, अरिफुल इस्लाम, रोहनात दौला बोर्सन, मारुफ मृधा, एमडी इकबाल हुसैन एम्मन, अशरफुज्जमान बोरान्नो।
U19 World Cup में भारत के मैच
गत वर्ष की विजेता रह चुकी भारतीय टीम के अतिरिक्त इस बार ग्रुप – ए में बांग्लादेश आयरलैंड और अमेरिका हैं। अगला मैच भारतीय टीम आयरलैंड के सतह खेलेगी और फिर इसके बाद अमेरिका की टीम के साथ मुकाबला होगा । हर ग्रुप में चार टीमें शामिल की गयी हैं। हर ग्रुप में जो टीमें शीर्ष तीन में अपनी जगह बना पाएंगी वो ही अगले दौर में पहुंचेगी। अगले दौर यानी सुपर सिक्स में क्वालीफाई करने वाली टीमों को खुद को साबित करना होगा। इसके बाद वो 6 और 8 फरवरी को फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल के मैच में भिड़ेंगी। बता दें फाइनल मैच 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा।
Read more: Showing Spirit-Against Australia: उज्बेकिस्तान के खिलाफ दिखाएं दमदार प्रदर्शन
भारत बनाम बांग्लादेश U19 विश्व कप मैच दक्षिण अफ्रीका के मैंगांग ओवल, ब्लोमफोन्टेन में हो रहा है। भारत बनाम बांग्लादेश U19 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आप मैच की आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।
इससे पहले भारत 5 बार पहले भी विश्वकप का विजेता रह चूका है। सबसे पहले मोहम्मद कैफ की अगुआई में 2002 में भारत ने विश्वकप की ट्रॉफी आयी थी। इसके बाद अंडर 19 की टीम ने 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी को जीता है।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024