Career In Fashion Designing: 12वीं के बाद खुलती हैं राहें
जब फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने की बात आती है तो अक्सर लोग यह सोचते हैं कि इसमें ऑप्शन्स काफी सीमित हैं। वह खुद को केवल फैशन डिजाइनर के रूप में ही स्थापित करने की जद्दोजहद में लग जाते हैं। लेकिन फैशन डिजाइनर बनने के अलावा भी आप फैशन की दुनिया में काफी कुछ कर सकते हैं और अपना खुद का एक नाम बना सकते हैं।
फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको अपने ग्राहकों की जरूरतों के साथ-साथ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की भी समझ होनी चाहिए। एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा से लेकर डिग्री कोर्स कर सकती हैं। आप शुरुआत में किसी फैशन डिजाइनर के साथ काम कर सकते हैं। इसके अलावा, ब्रांडेड फैशन शोरूम, बुटीक और स्टूडियो में भी काम करने के विकल्प आपके पास मौजूद हैं।
12वीं के बाद हैं कई कोर्स
आजकल फैशन के क्षेत्र में लोगों की दिलचस्पी हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। एक्टर और मॉडल के अलावा अब आम लोगो में भी फैशन को लेकर अच्छी समझ विकसित हो रही है। फैशन के नाम पर मार्केट में लगातार नई वैरायटी भी आ रही है। इनमें ज्यादातर डिजाइनर कपड़े शामिल होते हैं और इसकी डिमांड और कीमत भी अधिक होती है। ऐसे में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स बेस्ट ऑप्शन होता है। साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स बैकग्राउंड के छात्र 12वीं के बाद सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा या अंडरग्रैजुएट डिग्री लेवल पर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। निफ्ट, पर्ल एकेडमी और सिम्बायोसिस जैसे संस्थान 12वीं के बाद CEED, AIEED, UCEED और NIFT प्रवेश परीक्षा के आधार पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन देते हैं। इसके लिए छात्र 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
बैचलर्स कोर्स भी मौजूद
फैशन डिजाइनर बनने के लिए विभिन्न कोर्सेज इस समय उपलब्ध हैं जिनको करके आप इस क्षेत्र भविष्य की राहें बेहतर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में यूजी, पीजी, डिप्लोमा वसर्टिफिकेट सभी प्रकार के कोर्सेज मौजूद हैं। इनमें से बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट, एमए इन फैशन डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट प्रमुख हैं।
70 हजार महीने तक कमाई
इन कोर्स को करके आप फैशन डिजाइनर, रिटेल मैनेजर, फैशन स्टाइलिस्ट, फुटवियर डिजाइनर, ज्वेलरी डिजाइनर, पर्सनल शॉपर, मेकअप आर्टिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, फैशन जर्नलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर आदि बनकर अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। अनुभव के साथ ही आपके वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है। कक्षा 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद टैक्सटाइल डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फैशन ब्लॉगर, फैशन जर्नलिस्ट और कॉस्टयूम डिजाइनर जैसी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फैशन डिजाइनर करियर की शुरुआत में 10,000 रुपए से 25000 रुपए महीने तक का वेतन मिलता है। हालांकि, कुछ साल के अनुभव के बाद 70 हजार रुपए महीने तक कमा सकते हैं।
क्रिएटिव होना बेहद जरूरी
एक सफल फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपका क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आपकी आर्ट भी बेहतर होनी चाहिए जिससे आप उस डिजाइन को पहले पेपर पर डिजाइन कर सकें। इसके साथ ही अच्छा फैशन डिजाइनर बनने के लिए टेक्सचर, रंग, कलर कॉम्बिनेशन, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स देश-विदेश के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की जानकारी होना आवश्यक है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025