Creative Wedding Card Viral: आधी आर्मी ड्रेस और आधी डॉक्टर का कोट
एक फौजी और डॉक्टर की शादी का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। ये आम वेडिंग कार्ड से काफी अलग है। इस कार्ड को देखकर ही ये पता चल जाता है कि दुल्हा और दुल्हन फौजी और डॉक्टर है। इस कार्ड को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके है। इस कार्ड को लोग जबरदस्त तरीके से पसंद कर रहे है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कार्ड को शानदार बताया है।
यूजर्स इस कार्ड के क्रिएटर की भी तारीफ करते नहीं थक रहे है। इस कार्ड को एक शर्ट के लुक में बनाया गया है। इसमें एक बटन भी लगा है। शर्ट के लुक वाले इस कार्ड को दो भागों में बांटा गया है। इसमें आधी शर्ट में आर्मी ड्रेस और आधी शर्ट में डॉक्टर का कोट नजर आ रहा है। आर्मी की यूनिफॉर्म की तरफ फौजी का नाम लिखा है जो कि दुल्हा है और डॉक्टर की तरफ दुल्हन का नाम लिखा है।
‘कैप्टन अदनान’ और ‘डॉक्टर रमशा’ लिखा है
इस वेडिंग कार्ड का कॉन्सेप्ट काफी हटकर है और इसका लुक भी आम वेडिंग कार्ड से काफी अलग है। इस तरह का यूनिक कॉन्सेप्ट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। ये एक प्रोफेशन की थीम पर आधारित वेडिंग कार्ड है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। कपल को यूजर्स शादी की बधाई दे रहा है। लेकिन कुछ इसे दिखावे से जोड़कर भी देख रहे हैं।
कार्ड का डिजाइन एक शर्ट की तरह है, जिसके आधे हिस्से में सेना की वर्दी दिखाई गई है। दूसरे आधे भाग में एक डॉक्टर का कोट नजर आ रहा है। आर्मी वाले हिस्से में ‘कैप्टन अदनान’ और डॉक्टर के डिजाइन में ‘डॉक्टर रमशा’ लिखा हुआ है। दो रंगों में ये कार्ड देखने में बहुत सिंपल लेकिन यूनिक लग रहा है।
एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर इस कार्ड को शेयर किया गया था, जिसे अब तक एक लाख से भी ज्यादा लोगों से लाइक्स मिले हैं। ‘मुहम्मद शोएब नामक यूजर ने तस्वीर को कैप्शन दिया है- शादी कार्ड का सबसे प्यारा नमूना। हालांकि ये शादी कब है और कहां हैं ट्वीट में इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस कपल को सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही हैं। लेकिन कुछ लोगों को ये निमंत्रण कार्ड पसंद नहीं आ रहा है। वह इसे दिखावा बता रहे हैं।
वीडियो के कमेंट में एक शख्स ने लिखा- फौजी और डॉक्टर अपने पेशे के प्रति इतने जुनूनी क्यों हैं? वे इसे अपनी पूरा व्यक्तित्व क्यों बना लेते हैं? इतना जुनून। दूसरे यूजर ने लिखा- ये दो लोगों की शादी है या दो प्रोफेशनल की। तीसरे ने लिखा- क्या दो इंसान शादी कर रहे हैं या दो पेशे? दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है, जब शादी के कार्ड में दो लोगों ने अपने प्रोफेशन को खासतौर पर प्रदर्शित किया हो। इससे पहले आईआईटी के एक्स स्टूडेंट ने भी अपनी शादी के कार्ड को कुछ इसी तरह बनवाया था। इसमें दूल्हा आईआईटी बॉम्बे से और दुल्हन के आईआईटी दिल्ली से थी।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025