Bihar News: लालू यादव के आवास पर विधायकों की बैठकें की जारी
बिहार में आज महागठबंधन सरकार कभी भी गिर सकती है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के आवास पर विधायकों की बैठकों का दौर लगातार जारी है। वहीं जेडीयू और भाजपा नेताओं के बीच हलचल तेज हो गई है। बस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा का इंतजार है। इससे पहले सीएम नीतीश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब से कुछ घंटे में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर पहुंचेंगे।
वहीं, वह ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के मंदिर में गत दिनों संपन्न हुए विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। उनके यहां हवाई मार्ग से पहुंचने का कार्यक्रम है। उनका हेलीकॉप्टर ब्रह्मपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में उतरेगा। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए मंदिर प्रांगण में जाएंगे मंदिर प्रांगण में जाएंगे। उद्घाटन समारोह में संत जीयर स्वामी महाराज भी शिरकत करेंगे। बताया गया है कि नीतीश कुमार ने लालू से बात नहीं की। लालू ने नीतीश को 5 बार फोन किया था।
बेवफाई यूंही हो जाती है – मनोज झा
बिहार के सियासी हालातों पर आरजेडी नेता मनोज झा ने शायराना अंदाज में कहा है कि आजकल बेवफाई यूंही हो जाती है, वफा की उम्मीद कम होती है क्योंकि वफा बहुत दुर्लभ आइटम हो चुकी है। हमें उनसे (नीतीश) वफा की उम्मीद है। बहुत सम्मान मिला है, बहुत सम्मान मिलता रहेगा और मिलता था। बिहार में मचे सियासी बवाल पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि हमारे विधायक चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं। मीडिया से अपील है कि वह अनर्गल खबरें न चलाए। दरअसल, बीजेपी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।
किसी पद की चाहत नहीं – नीरज कुमार
इससे पहले बिहार के राजनीतिक हालात पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी राज्य के निर्वाचित सीएम हैं। उन्हें किसी पद की चाहत नहीं है। जिनके मन में भ्रम है वे बेहतर जानें। जो लोग उन्हें निशाना बना सकते हैं। क्या तीर उनके ही हाथ में है? इससे पहले कल नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे, लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद अटकलों को और बल मिल गया।
ताजपोशी नहीं होने देंगे – तेजस्वी
बिहार में सियासी उठापटक के बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे। बहुत आसानी से तख्तापलट नहीं होगा। तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है।
Read more: Shani Chalisa: शनिवार के दिन करें भगवान शनि की चालीसा का पाठ, घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी
वहीं बिहार के राजनीतिक हालात पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक है। दरअसल, बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 27 और 28 जनवरी को पटना में बुलाई गई है। उधर, कांग्रेस के बागी गुट के लिए बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है। सूत्रों से मुताबिक, कांग्रेस से अलग हुए विधायकों का अलग दल बनवाने की रणनीति है। वहीं, बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी का बीजेपी पर आरोप है कि उसकी वजह से वह हुए जीरो हो गए हैं। उन्होंने उनके विधायकों को तोड़ा है।
नीतीश – तेजस्वी के बीच दूरी
उधर, 26 जनवरी के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दूरी भी देखी गई। एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें दोनों को एक दूसरे से 5 फीट की दूरी पर खड़ा देखा गया। इसके आलावा आज भाजपा ने भी आज एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में तमाम वो चीज साफ़ हो जाएगी की भाजपा का एक अलग घटनाक्रम में बिहार कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने शनिवार दोपहर 2 बजे पूर्णिया में पार्टी विधायकों और पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने उन रिपोर्टों का भी खंडन किया कि बैठक का राज्य के नवीनतम राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना-देना भी है। खान ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायक (वर्तमान और पूर्व) और पार्टी के वरिष्ठ नेता 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से संबंधित तैयारियों पर चर्चा करने के लिए कल पूर्णिया में बैठक कर रहे हैं।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025