Baghin Serial new Promo: नागिन के बाद अब बाघनी सीरियल आ रहा है लोगो का मनोंरजन करने
Baghin Serial new Promo: स्टार भारत लेकर आ रहा है टीवी सीरियल की दुनिया में नया सीरियल, जिसमे आपको बाघिन देखने को मिलेगी। हाल ही में सीरियल का प्रोमो सामने आया है, जिसमें विलेन की झलक भी देखने को मिली है। नागिन के बाद अब बाघनी सीरियल आ रहा है लोगो का मनोंरजन करने।
बाघनी सीरियल के नए promo सामने आने के बाद यह इंटरनेट पर काफी सुर्खिया बटोर रहा है। एकता कपूर के नागिन सीरियल के चर्चे आज तक लोगों के बीच होते है। लकिन अब नागिन को टक्कर देने बाघिन आ गई है , जिसने आते ही लोगो के बीच सुर्खिया बटोरना शुरू कर दिया हैं। जिसकी हाल ही में पहली झलक सामने आई थी। जबकि अब दूसरी झलक में विलेन की एंट्री के साथ सीरियल की कहानी सामने आयी है। इसके प्रोमो के तेजी से वायरल होते देख इसके पॉपुलर होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जबकि कुछ लोग इसका मजाक भी बना रहे है ,उन लोगों का कहना है कि नागिन पहले ही कम थी क्या जो अब बाघिन भी ले आये। लोग यहाँ तक कह रहे है उसमे इच्छा धारी नेवला ,भैसा देखने को मिला था ,इसमें इच्छा धारी शेरनी ,लोमड़ी देखने को मिल सकती है।
कहानी : प्रोडक्शन टीम ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है की , जब लगाएगी वो अपनी दहाड़, शिकारी बन जाएगा उसका ही शिकार, लेने अपना बदला, मरकर भी लौटेगी बाघिन, देखिए नया शो, पांच फरवरी से रोज रात 9 बजे सिर्फ स्टार भारत पर. इस सीरियल में आपको बाघिन अपना बदला लेते हुए दिखाए देगी ,जो शायद मरकर दुबारा जन्म लेगी अपना बदला लेने के लिए। टीजर में सुनाई देता है, कहते हैं आप बाघिन को भूल सकते हो पर एक बार उसने आपको देख लिया तो वो आपको कभी नहीं भूलती पुकारोगे तो आ जाएगी ललकारोगे तो खा जाएगी “बाघिन” यह प्रोमो लाइन काफी हद तक नागिन सीरियल जैसी थी।
कौन बड़े चेहरे हो सकते है इस सीरियल का हिसा :
latest promo के हिसाब से अनुपमा फेम अनेरी वजानी के साथ, अंश बागरी और कृप कपूर सुरी विलेन के रुप में नजर आ रहे हैं। जबकि पहले promo में अनेरी वजानी के अलावा जीशान खान और अंश बागरी भी शो में बड़े रोल में नजर आए थे। इसके साथ ही आपको टीवी जगत के कई बड़े चहरे देखने को मिल सकते है। यह सीरियल आपको 5 फरवरी से स्टार उत्सव पर देखने को मिलेगा ठीक रात 9 बजे से।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024