Rahu Effects: कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ
ज्योतिष में 9 ग्रहों के संबंध में बताया गया है। सभी ग्रह समय समय पर स्थान और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं, इनका परिवर्तन ही कई बार विशेष संयोग बनाता है। इनके इसी संयोग और योग का प्रभाव व्यक्ति के जीवन से लेकर देश और दुनिया में देखने को मिलता है। इसी कड़ी में 7 मार्च को राहु और बुध की युति बनने जा रही है। ग्रहों की युति एक साथ एक ही राशि में आकर मिलने पर बनती है। ऐसे में दोनों ग्रह 7 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
दोनों ग्रह 15 साल बाद युति बना रहे हैं. दोनों ग्रहों के मिलने से कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं, जिनका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए यह बहुत ही शुभ तो कुछ के लिए अशुभ भी साबित हो सकता है।
इन राशियों के लिए लकी
कुंभ
आप लोगों के लिए बुध और राहु की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही कारोबार में भी इस दौरान आप कोई बड़ी डील क सकते हैं। आपके लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपके प्रभावित होंगे। वहीं व्यापारियों को इस समय उधार दिया हुआ धन मिलेगा। साथ ही अगर आपका काम- कारोबार वाणी से जुड़ा है जैसे- शिक्षक, मीडिया, बैंकिंग और मार्केटिंग से जुड़ा हुआ है, तो आपको यह समय लाभप्रद रह सकता है।
मिथुन
बुध और राहु का संयोग मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही आपको करियर में इस दौरान अप्रत्याशित सफलता मिलने की संभावना है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं तो आपको कारोबार में शुभ परिणाम हासिल होंगे और आपकी मनचाही तरक्की होगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए इस वक्त प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। वहीं आपको इस समय आपके पिता के साथ संबध मजबूत होंगे। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है।
कर्क
आप लोगों के लिए राहु और बुध का संयोग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस समय धर्म- कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। वहीं आप या आपके परिवार का कोई व्यक्ति इस दौरान विदेश यात्रा पर जा सकता है। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। नए कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। छात्रों को इस समय किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

इन राशियों को रहना होगा सावधान
कन्या
साल 2024 में कन्या राशि वालों को बेहद सावधानी से कार्य करने की आवश्यकता है। आपकी राशि से सातवें भाव में राहु का गोचर हुआ है, ऐसे में आपको मित्रों व रिश्तेदारों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको अपने कार्यों को पूरी सावधानी से करने की आवश्यकता है अन्यथा किसी ना किसी वजह से आपके कार्यों को रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में कन्या राशि वालों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आप परेशान हो सकते हैं और अपने कार्यों की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे।
धनु
राहु का गोचर आपकी राशि से चौथे भाव में हुआ है इस वजह से धनु राशि वाले अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और सेहत के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। साथ ही साल 2024 में आपकी सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है और आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपके रिश्तों में दरार आ सकती है। वहीं प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ा विवाद खड़ा सकता है, जिसकी वजह से कानूनी मामलों का सामना करना पड़ सकता है।
Read more: Shani Asta 2024: इन राशियों पर बढ़ेगा शनि का प्रकोप, पैसों को लेकर बढ़ सकती है दिक्कत
कुंभ
राहु आपकी राशि से दूसरे भाव में मौजूद हैं, जिसकी वजह से साल 2024 में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अचानक से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिनको संभालना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। साथ ही साल 2024 में आपको यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। नौकरीपेशा जातक अपने कार्यों को सावधानी से करें और अधिकारियों व साथियों से किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें और धन का लेन देन करने से बचें।
मीन
साल 2024 में आपकी ही राशि में राहु विराजमान रहने वाले हैं। इस वजह से मीन राशि वाले अपने कार्यों को सोच समझकर करें और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें। परिवार के लोगों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं और क्रोध की वजह से बने बनाए कार्य बिगड़ सकते हैं। इस राशि के व्यापारियों को नुकसान होने की आशंका बन रही है, जिसकी वजह से परेशान रहेंगे और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन में अहंकार की भावना ज्यादा रहने से आपके आसपास का माहौल नकारात्मक रह सकता है। नौकरी पेशा जातक साल 2024 में संभलकर कार्य करें अन्यथा नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025