– Chat GPT और AI Tools ने बदल दी दुनिया
AI Tools: अगर आप दुनिया भर के नॉलेज को अपनी मुट्ठी में समेटना चाहते हैं तो समझ लीजिये, अब ये काम बहुत ही आसान हो गया है, आपको जानकारी देना जरूरी है कि, Chat GPT और AI Tools की तकनीकी संसार में Entry हो चुकी है। ये जान लें कि Chat GPT और AI Tools दोनों एक-दूसरे के पूरख हैं यानी एक ही सिक्के के दो पहलू… आप सोच रहें होंगे कैसे..तो हम आपको विस्तार से बताते हैं कि Chat GPT अपने आप में एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल है, जिसे यदि दूसरा Google कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
Technology को पसंद करने वाले लोग और Experts लगातार social media पर आजकल इसी की चर्चा कर रहे हैं, और हां आप इसका इस्तेमाल नि:शुल्क कर सकते हैं, इसमें 2022 तक का ही Data फीड है। लोग Chat GPT का एक असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, Chat GPT के आने से ब्लॉग लिखने वाले लोग एक एक दिन में 15-20 ब्लॉग आसानी से लिख पा रहे हैं, जबकि पहले वह 5-10 ब्लॉग ही लिख पाते थे, Chat GPT से लोग सोशल मीडिया कैंपेन्स तैयार कर बढ़िया कमा रहे हैं, इसके अलावा दोस्तों, AI Tools पलक झपकते Power Point slides भी तैयार कर रहे हैं।
OPEN AI ने किया है विकसित
Chat GPT एक Generative Pre-trained Transformer भाषा मॉडल है, जिसे OPEN AI ने विकसित किया है, जो सर्च बॉक्स में लिखे गए शब्दों को समझकर ARTICLE, TABLE, NEWS, POEMs जैसे फॉर्मेट में जवाब दे सकता है, हालांकि जब आप इसका इस्तेमाल करें तो व्याकरण ठीक कर लें, इसके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह सही है इसको भी RE-CHECK करने की जरूरत होती है। Chat GPT OPEN AI द्वारा विकसित natural language processing मॉडल है, इसे पहली बार 2018 में एक शोध में प्रकाशित किया गया था।

इसका निर्माण question-answer, translation और paragraph निर्माण आदि के लिए किया गया था, Chat GPT के फाउंडर की बात करें तो सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने 2015 में इसकी शुरूआत की थी। शुरूआती सालों में ही एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था, जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें इनवेस्ट किया है और 30 नवम्बर 2022 को एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया।
लोगों का करिअर प्रभावित नहीं
Chat GPT के आने से लोग बहुत सारे सवाल Chat GPT से करने लगे हैं, Chat GPT उनका अपने फीड डेटा के अनुसार जवाब दे रहा है, जिससे लोगों को फायदा हो रहा है लेकिन आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि इससे लोगों का करिअर प्रभावित नहीं होगा, बल्कि लोगों के career चार चांद लगेंगे, और हां ये माना जा सकता है कि AI SYSTEM कुछ कार्य मानव मस्तिष्क से उच्च क्षमता में कर सकता है लेकिन मनुष्यों के समान समझ और रचनात्मक स्तर इस TOOL के पास नहीं हैं।
लाखों का पैकेज हासिल कर रहे यूथ
AI Tools सीखकर युवा लाखों का पैकेज हासिल कर रहे हैं, नवम्बर 2022 में Chat GPT के लांच होने के बाद लोग Chat GPT की मदद से JOBS हासिल कर महीना लाखों कमाने लगे हैं। चैट जीपीटी ने कई युवाओं को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अगर आप भी AI Tools के जरिये जॉब रेडी होना चाहते हैं तो देश में कई PLATFORMS हैं जो Master Digital Marketing Programme With Chat GPT & Latest AI Tools चला रहे है, जिसकी मदद से आप कुछ ही दिनों में पैसे कमाने लगेंगे।
Read more: Anglo -Maratha War: जानिए आंग्ल मराठा युद्ध के बारे में
Chat GPT, बिंग AI, गूगल बार्ड, Cloud आदि इस्तेमाल करके आप कंटेंट जनरेटशन, सोशल मीडिया पोस्ट, SEO, WEBSITE कोडिंग आदि कर सकते हैं। AI- Powered y GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं ये एक डेस्कटॉप ब्राउजर है, वहीं गूगल बार्ड भी क्रोम डेस्कटॉप ब्राउजर है, उसी तरह CLOUD+ को Chat GPT का विकल्प माना जा रहा है, ये भी एक डेस्क टॉप ब्राउजर है।
ऐसे करें AI Tools का इस्तेमाल
सवाल उठता है कि इन AI Tools का इस्तेमाल कैसे करें, तो मान लीजिए आपने Chat GPT पर अकाउंट बना लिया है और आप उससे पूछते हैं कि SEO क्या है, जब आप ये पूछेंगे तो Chat GPT आपको एक बड़े ब्लॉग में SEO के बारे में जानकारी देगा, जिसमें आपको keyword research, off page SEO, on page seo, technical seo, content marketing, local seo, user experience आदि के बारे में पता चलेगा। वहीं यही सवाल अगर आप Bing tools से पूछते हैं तो bind AI इसका छोटा सा जवाब देगा, जिसमें आप seo की मौखिक जानकारी पा जाएंगे, जबकि google board इसी सवाल के जवाब में 3 तरह का drop down देगा, जिसमें पहले उत्तर में source नहीं मिलेगा, वहीं दूसरे व तीसरे में विभिन्न source दिखेंगे, वहीं cloud + Poe द्वारा दिया गया उत्तर लम्बे article के रूप में आएगा जिसमें internal links भी लगे होंगे जो आपको दूसरे पेज पर ले जाएंगे।

वहीं अगर आप cloud से पूछेंगे कि हमें इसके बारे में और बताएं तो यह आपको एक और अपडेट जारी करेगा। दोस्तों Chat GPT और AI Tools सीखने के बाद डिजिटल सेक्टर में अच्छी सैलरी मिलती है, युवा 2 से 3 महीने में AI Tools सीखकर jobs की शुरुआत कर सकते हैं। कई नौकरियों में 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक शुरूआत में ही ऑफर किये जा रहे हैं, AI सेक्टर की सबसे बड़ी सैलरी की बात करें तो नेटफ्लिक्स ने हाल ही में AI experts एक्सपर्ट को 7।5 करोड़ रुपये के पैकेज पर हायर किया है।
Prompt Engineers की डिमांड तेजी से बढ़ी
Chat GPT & AI Tools के कारण देश की IT कंपनियों में Prompt Engineers की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। AI Tools और Machine Learning के क्षेत्र में jobs तेजी से बढ़ रही हैं। बता दें Prompt Engineers सालाना 2 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं। Prompt Engineers का काम AI टूल्स का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर effective results लाना होता है। ऐसे इंजीनियर्स कम समय में AI से ज्यादा काम करवा कर कंपनी का work load कम करते हैं।
अगर आपने अपने करियर की शुरूआत Machine Learning या AI बेस्ड कंपनियों से की है तो आपके लिए ये प्लस पॉइंट है। हालांकि, इस क्षेत्र में ऐसे लोग जो AI में अच्छी स्किल्स रखते हैं वो अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वहीं अगर आपने computer science, IT, Statistics और data science में पढ़ाई की है तो आप AI या Prompt Engineering का कोर्स कर सकते हैं।
कई तरह के हैं कोर्सेज
देश में IIT हैदराबाद, IISC बैंगलोर, IIIT दिल्ली और Amiety यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान Machine Learning और Chat GPT & AI Tools में कई तरह के कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं। इन कोर्सेज का ड्यूरेशन 8 से 12 महीने तक का होता है, इंटरनेट की दुनिया में ChatBot की बढ़ सी आ गई है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी कई छोटी बड़ी कंपनियां अपने-अपने ChatBot विकसित कर रही हैं। ऐसे में जाहिर है इस इन क्षेत्र में जॉब्स भी तेजी से बढ़ेंगी।
पड़ताल करनी जरूरी
जरूरी नहीं कि Chat GPT द्वारा दिए जाने वाला हर जवाब सही हो, ऐसे में किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए उसके बारे में पड़ताल करनी जरूरी है, क्योंकि, यह AI पर आधारति है, जो कि सवालों का विशलेषण कर उसके सवालों का जवाब देता है। यह एक learning model की तरह है, ये सिर्फ उतना ही जवाब दे सकता है जितना इसके अंदर DATA फीड है, या जिस DATA पर इसे प्रशिक्षित किया गया है, अगर प्रशिक्षित किए गए DATA में पूर्वाग्रह हैं तो वह संबंधित सवाल के जवाब में भी दर्शाए जा सकते हैं। इसीलिए मानव मस्तिष्क जितनी समझ इसमें नहीं है, अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो संबंधित content को जांच कर ही इस्तेमाल करें।
गूगल से बहुत अलग है
Chat GPT गूगल से बहुत अलग है, क्योंकि, google आपको किसी भी एक website का रेफरेंस लेते हुए जवाब देता है या फिर ranking के आधार पर वेबसाइट को दर्शाता है, वहीं, Chat GPT किसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करता है, बल्कि यह लिखकर सवालों का जवाब देता है, हालांकि, अभी इसके source को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है कि यह कहां से जानकारी लेता है, इसके बावजूद भी इसके बहुत users हैं, जो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Chat GPT & AI Tools का उपयोग करने की विधि
– सामान्य तौर पर Chat GPT & AI Tools का उपयोग कैसे करें, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat।openai.com को ओपन करना होगा, यहां पर आपको अकाउंट को बनाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसमें आपके सामने Log in और Sign Up के दो ऑप्शन आएंगे।
Read more: Teacher Invention: टीचर का अविष्कार, प्रतिदिन बचाएगा एक लाख करोड़
– नया अकाउंट बनाने के लिए sign up पर क्लिक करना होगा, यहां आप गूगल से सीधे Log in हो सकते हैं, अपने gmail पर क्लिक कर दें, दूसरे gmail से बनाना चाहते है तो एंटर करने के ऑप्शन पर क्लिक किया जा सकता है।
– अब आपके gmail पर वेरिफिकेशन लिंक भेज जाएंगे, आपको उस पर क्लिक करना होगा, अब आपको इसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरना होगी, जैसे first name और last name, भरने के बाद continue पर क्लिक करें।
– gmail वेरिफिकेशन के बाद mobile number वैरिफिकेशन होगा, आपको जिस mobile number पर otp चाहिए, वही enter करें, मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आप Chat GPT का प्रयोग कर सकते हैं और अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025