Hindi Universities: दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा
बहुत कम लोग जानते हैं कि हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। न केवल भारत देश वरन भारतीय उपमहाद्वीप के कई हिस्सों में अलग-अलग तरह से बोली जाने वाली हिंदी भाषा अन्य भाषाओं की तुलना में अधिक समृद्ध है, अधिक प्रभावशाली है। आज विदेशों के बहुत से युवा भारत हिंदी सीखने के लिए आते हैं। यहीं नहीं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में भी हिंदी को एक कोर्स के रुप में पढ़ाया जा रहा है।
Read more: CUET-UG 2024: ‘अंकों का सामान्यीकरण’ होगा समाप्त CUET-UG में

लंदन विश्वविद्यालय
यहां पर स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज, कल्चर्स एंड लिंग्विस्टिक के तहत हिंदी में ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तर के कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इन कोर्सेज में हिंदी, संस्कृत तथा उर्दू भाषा को सम्मिलित किया गया है। पोस्टग्रेजुएट कोर्स (MA) में इन तीनों भाषाओं के बारें में विस्तार से बताया गया है।
Read more: Stress Free Exams: तनाव छू-मंतर तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन

शिकागो विश्वविद्यालय
इस विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ साउथ एशियन लैंग्वेजेज एंड सिविलाइजेशन के तहत हिंदी में एक वर्षीय, 2 वर्षीय, 3 वर्षीय तथा 4 वर्षीय कोर्स चलाए जा रहे हैं। इनके अलावा यहां पर हिंदी साहित्य तथा कल्चर पर भी एडवांस्ड कोर्स संचालित किए जाते हैं जहां विद्यार्थी विस्तार से इस भाषा के बारे में जान सकते हैं।

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ एशियन लैंग्वेजेज एंड लिटरेचर के अन्तर्गत दक्षिण एशियाई भाषाओं में कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। हिंदी भाषा में वहां पर स्नातक तथा स्नातकोत्तर दोनों ही कोर्सेज किए जा सकते हैं। हिंदी में वहां से BA, MA तथा Ph।D। कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
Read more: Career Guidance: आपके प्रश्न – हमारे उत्तर

कॉर्नेल विश्वविद्यालय
इस अमेरिकी यूनिवर्सिटी में भी डिपार्टमेंट ऑफ एशियन स्टडीज के तहत हिंदी भाषा में 3 कोर्स चलाए जा रहे हैं। पहले लेवल का कोर्स शुरूआती कोर्स है जिसमें हिंदी का प्राथमिक ज्ञान दिया जाता है जबकि बाकी दो कोर्सेज एडवांस्ड लेवल के हैं। यहां पर हिंदी में फेलोशिप प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है जिसमें गजलों से लेकर फिल्मों तक दक्षिण भारतीय संस्कृति के बारे में जाना जा सकता है।

- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025