Mushroom Farming: बीते 2 वर्षों में 5 फीसदी से अधिक रही प्रोडक्ट की ग्रोथ
देश में मशरूम फार्मिंग और मशरूम से संबंधित प्रोडक्ट की ग्रोथ बीते 2 वर्षों में 5 फीसदी से अधिक रही है। मशरूम फार्मिंग की सबसे विशेष बात यह है कि इसके लिए आपको एक्सपर्ट फॉर्मर होने की जरूरत नहीं है। कुछ बेसिक ट्रेनिंग के साथ ही एक सामान्य व्यक्ति भी मशरूम फार्मिंग की शुरूआत कर सकते हैं। मशरूम की डिमांड इसी से समझी जा सकती है कि हाल ही में ट्रांसपेरेंसी मार्केट रिसर्च ने मशरूम का मार्केट वर्ष 2024 के अंत तक 69 बिलियन डॉलर का होने का अनुमान व्यक्त किया है।
ग्लोबली चीन मशरूम फार्मिंग में पहला स्थान रखता है। एशिया पैसिफिक रीजन के अन्य देश में भी मशरूम फार्मिंग को लेकर अवेयरनेस बढ़ी है। इसमें भारत भी मुख्य रूप से सम्मिलित है। मशरूम फार्मिंग में सबसे कॉमन प्रोडक्ट ओयेस्टर, शिटेक और बटन मशरूम है। दुनियाभर में मशरुम की फसलों में सबसे अधिक बटन मशरूम है। मशरूम फार्मिंग के सेक्टर में यदि आप स्टार्टअप प्लान कर रहे हैं तो बटन मशरूम आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

रिटर्न जल्दी मिलता है
बटन मशरूम की फार्मिंग ना केवल बेहद आसान है अपितु इसकी फसल भी 25-30 दिनों के भीतर तैयार हो जाती है, आप जो भी इंवेस्ट करते हैं उसका रिटर्न आपको जल्दी मिलता रहता है। इससे बड़े निवेश की भी जरूरत नहीं और आमदनी भी लगातार होने लगती है। बटन मशरूम की बेहतर फार्मिंग कम तापमान में होती है लेकिन एयर कंडीशन व अन्य संसाधनों की मदद से इसकी फार्मिंग देश के किसी भी क्षेत्र में आसानी से की जा सकती है।
Read more: Happy Couple: संग-संग भरें खुशियों की उड़ान

बेसिक ट्रेनिंग
मशरूम की फार्मिंग के लिए बेसिक ट्रेनिंग 10-20 दिन की होती है। यह ट्रेनिंग गर्वमेंट के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से लेकर प्राइवेट मशरूम फॉर्म व अन्य कई संस्थाएं उपलब्ध कराते है। प्राईवेट मशरूम फॉर्म सबसे अधिक यूपी व हिमाचल है, जो कि 10 से 15 हजार रूपए की फीस में मशरूम फार्मिंग की बेसिक ट्रेनिंग देते हैं।

250 स्क्वायर फीट स्पेस
मशरूम फार्मिंग से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार यदि आप घर से ही फॉर्मिंग की शुरुआत करना चाहते है तो आपको करीब 250 स्क्वायर फीट स्पेस की जरूरत होगी। जबकि अन्य वस्तुओं में एयर कंडीशन और कंपोस्ट बैग मुख्य होते है। घर से प्रारंभ होने वाली फार्मिंग की शुरुआत केवल 30-40 हजार रुपए के इंवेस्टमेंट से की जा सकती है। इस फार्मिंग में आपको किसी रेग्यूलर एम्प्लॉई की आवश्यकता नहीं होती है। स्मॉल स्पेस की फार्मिंग की देखभाल आप स्वयं भी कर सकते हैं।
Read more: Holi Festival: होली की आड़ मस्ती करोगे तो पछताओगे
बॉय प्रोडक्ट का मार्केट काफी बड़ा
मशरूम के अलावा इसके बॉय प्रोडक्ट का मार्केट भी काफी बड़ा है। इसमें फ्रोजन मशरूम, कैन्ड मशरूम और ड्राय मशरूम शामिल हैं। बाय प्रोडक्ट का बिजनेस डवलप करने के लिए के लिए आपको बड़े इफ्रास्टक्चर व अधिक इंवेस्टमेंट की आवश्यकता होगी। बाय प्रोडक्ट के अलावा आप मशरूम के कंपोस्ट बैग का भी बिजनेस कर सकते हैं। कंपोस्ट बैग या तो सरकारी संस्थाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं या फिर कुछ बड़े फॉर्म इन्हें बेचने का काम करते हैं। इनकी डिमांड काफी अधिक है।

7 फीसदी की दर से इजाफा
देश में बटन मशरूम की डिमांड में प्रतिवर्ष 7 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है। होटल व रेस्टोरेंट के अलावा ओपन मार्केट व फार्मास्यूटिकल के सेक्टर में मशरूम की अच्छी डिमांड है। इसलिए आपको मशरूम की मार्केटिंग व सप्लाई के लिए अधिक इंवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल कंपनियां या होटलों से कॉन्टेक्ट करने की जरूरत है।
Read more: White Dress: सफेद ड्रेस में लीजिए होली का मजा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग
यदि आप बिग सप्लायर हैं, होटल या कंपनी आपके फॉर्म से ही क्रॉप कलेक्ट कर लेते हैं लेकिन यदि आपका प्रोडक्शन कम है तो आपको स्वयं ओपन मार्केट या कस्टमर तक मशरूम पहुंचाना होता है। अपने बिजनेस या फार्मिंग की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी उपयोग कर सकते हैं। जहां आप फार्मिंग की टैक्स इंफोर्मेशन के साथ अपने फॉर्म का वीडियो भी शेयर करें और क्रॉप के बारे में जानकारी दें। यह कॉन्सेप्ट को इंटरेस्टिंग बनाएगा और मार्केटिंग में बेहद मददगार साबित होगा। कम इन्वेस्टमेंट में यकीन रखने वाले एंटरप्रेन्योर इस स्टार्टअप को अपना सकते है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025