Bollywood Separation Story: तलाकशुदा कपल्स की लिस्ट बहुत लंबी है इंडस्ट्री में
सेलिब्रिटीज हों या आम लोग माता-पिता के तलाक के बाद बच्चों पर इसके बुरे प्रभाव तो होते ही हैं क्योंकि बच्चे चाहे सेलिब्रिटीज के हों या आम वर्ग के, उनका जीवन एक सा ही होता है। इसलिए तलाक लेने से पहले एक नहीं, दो नहीं, सौ बार नहीं, हजार बार सोचें। वजह यह कि एक साथी से अलग होने के बाद दूसरी बार शादी करके भी आप खुश रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है। पहली शादी में अगर समस्याएं आती हैं तो जरूरी नहीं कि आपका जीवनसाथी गलत हो, इसकी वजह आप खुद भी हो सकते हैं। इसलिए समस्या की बजाय जीवनसाथी के साथ निर्वाह करना ज्यादा प्रैक्टिकल है ताकि बच्चों की परवरिश भी दोनों मिलकर अच्छी तरह से कर सकें। बॉलीवुड इंडस्ट्री में लव बर्ड्स का मिलना और बिछड़ना लगा ही रहता है।

एकसाथ नहीं रह सके ये सितारे
सैफ अली खान और अमृता सिंह
फिल्म बेखुदी के सेट पर मिले सैफ अली खान और अमृता सिंह अक्टूबर 1991 में शादी के बंधन में बंध गए थे। सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे। दोनों ने गुपचुप ढंग से शादी कर ली थी। साल 2004 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए और उनके दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम की कस्टडी अमृता को मिली थी। साल 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी 18 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया था। मलाइका को अपने बेटे की कस्टडी मिली थी। ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में अपने 14 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था। वे दोनों अपने बच्चे रिहान और रिदान के प्रति समर्पित हैं लेकिन दोनों ने ही एक दूसरे के विकल्प खोज लिए हैं। इस कड़ी में सानिया मिर्जा का भी नाम है।
Read more: Climate Cycle-Mars Realtion: जलवायु चक्रों से मंगल ग्रह का कनेक्शन

सानिया मिर्जा और शोएब
शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद सानिया मिर्जा और शोएब का तलाक हो चुका है। सानिया अपने बेटे और परिवार के साथ अपना जीवन गुजार रही हैं। करिश्मा कपूर ने साल 2003 में करोड़पति बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद दोनों बच्चे करिश्मा के संग रहते हैं। सलमान और अरबाज खान के भाई सुहैल खान का भी बसा-बसाया घर टूट चुका है। साल 2022 में 24 साल के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। सारिका और कमल हसन में तलाक के बाद दोनों बेटियों की परवरिश सारिका ने की। रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी। अपनी बेटी जन्नत की कस्टडी के लिए उन्हें कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।

बच्चों की परवरिश में फाइनेंशियली सपोर्ट
बॉलीवुड में तलाकशुदा कपल्स की लिस्ट इतनी लंबी है कि यहां उनका जिक्र किया जाए तो जगह ही कम पड़ जायेगी। हमारा मूल मुद्दा है तलाकशुदा इन कपल्स के बच्चों की परवरिश का। कहने को भले ही ये लोग मिल जुलकर अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हैं। अलग रहने के दौरान बच्चों को एक-दूसरे से मिलवाते हैं। पिता बच्चों की परवरिश के लिए तलाक के बाद उनको फाइनेंशियली सपोर्ट भी करते हैं लेकिन इन बच्चों के दिलो दिमाग पर भी माता-पिता के तलाक के बुरे असर देखने को मिलते हैं।
सुनने में तो यहां तक आया है कि सानिया मिर्जा के बेटे ने माता-पिता के तलाक के बाद स्कूल जाना भी बंद कर दिया है क्योंकि वह लोगों को फेस नहीं करना चाहता। पति-पत्नी के बीच जब तलाक लेने की नौबत आ जाती है तो अगर पॉजिटिव होकर सोचा जाए तो लोग उन्हें यही कहते हैं कि अपने मन की खुशी देखो, बच्चे क्या हैं, वे तो धीरे-धीरे एडजेस्ट कर ही लेते हैं। सेप्रेशन दोनों के लिए ज्यादा जरूरी है बजाय हर समय लड़ने-झगड़ने के क्योंकि हो सकता है पति- पत्नी की आए दिन की लड़ाई का असर बच्चों पर ज्यादा बुरा पड़े।
Read more: Social Media Expert: सोशल मीडिया एक्सपर्ट बन भविष्य को दें नई उड़ान

बुरे प्रभावों को झेलना आसान नहीं
गौर से देखा जाए तो तलाक शब्द न तो कहना आसान है और न ही इसके बुरे प्रभावों को झेलना आसान है। ये एक कानूनी कार्यवाही है जिसमें पति-पत्नी जब एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लेते हैं तो दोनों को एक लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा कपल एक-दूसरे के लिए पराया हो जाता है। तलाक लेने का फैसला लेते ही आपका घर; घर नहीं रहता। आप दोनों के बीच कानून आड़े आ जाता है। जज क्या फैसला देगा, आप उस पर निर्भर हो जाते हैं। तारीख पर तारीख और लंबी बहसों के बाद आपके जीवन में अब कानून ही यह तय करता है कि आप दोनों को तलाक के बाद अब कैसे रहना है? आपके पैसे का स्टेटस क्या होगा? आप कब बच्चे से मिल सकते हैं? बच्चा किसके पास रहेगा? यानी तलाक के बाद आप दोनों के बीच में कोर्ट-कचहरी आ जाती है। तलाक से एक दूसरे के साथ एक ही घर में रहकर लड़ने, झगड़ने, एक-दूसरे के साथ जबरदस्ती एडजेस्ट करने की समस्या तो खत्म हो जाती है लेकिन बाकी सब कुछ बदल जाता है।
Read more: Senior Citizen: कब बूढ़े हो गए पता ही नहीं चला ?
रिश्तों पर से विश्वास ही उठा जाता है
बच्चे चाहे छोटे हों या बड़े, माता-पिता के तलाक के बाद उनकी तो पूरी दुनिया ही बदल जाती है। किशोर वय के बच्चों पर तो इसका और भी बुरा असर होता है क्योंकि किशोरावस्था में उन्हें ज्यादा आजादी की जरूरत होती है और अब वे किसी एक ‘पार्टनर’ के साथ रहते हैं। इससे उनका अकेलापन और ज्यादा बढ़ जाता है। इस उम्र में उनके लिए माता-पिता का अलगाव रिश्तों पर से उनका विश्वास ही उठा देता है। कई बार तो अपना गम गलत करने के लिए किशोरावस्था में बच्चे ड्रग्स और शराब का सहारा लेने लगते हैं।
पति-पत्नी को लगता है कि तलाक के बाद सारे झगड़े ही खत्म हो जाएंगे, एक-दूसरे का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। एक-दूसरे से मिलना नहीं पड़ेगा। हकीकत में जिस साथी को बर्दाश्त करना मुश्किल होता है, उसके साथ बार-बार वास्ता पड़ता है। गुजारा भत्ता, बच्चे की कस्टडी, बच्चे को एक-दूसरे से मिलवाना तथा इसी तरह के और मसले। बेंगलुरु की सूचना सेठ का मामला अभी पुराना नहीं हुआ है। पति से अलगाव के बाद वह बच्चे को बार-बार उससे मिलवाने के नाम से ही परेशान हो जाती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसे उसका मुंह देखना पड़े। इस झंझट से मुक्ति पाने के लिए उसने अपने बच्चे को ही मौत के घाट उतार दिया। पति से अलगाव, बच्चे का कत्ल, इसके बाद यह बेहद शिक्षित और टैलेंटेड महिला जेल की सलाखों के पीछे है। तलाक का इतना बुरा नतीजा होगा, उसने कभी शायद सपने भी नहीं सोचा होगा।

नया ट्रेंड नहीं है तलाक
पिछले दिनों धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के अपने पति भरत तख्तान से हुए तलाक की खबर जोरों पर थी। इस कपल ने अपने फैंस को बताया कि दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं और सेप्रेशन के बाद दोनों अपनी बेटियों की परवरिश मिलकर करेंगे। ईशा की शादी 2012 में हुई थी। इस कपल की 2 बेटियां राधेया और मिराया हैं जिनकी उम्र 7 और 5 साल है।
बॉलीवुड में तलाक कोई नया ट्रेंड नहीं है। आमिर खान ने पिछले साल अपनी दूसरी बीवी किरण राव से शादी के 15 साल बाद तलाक लिया था। तलाक के बाद दोनों ने कहा था कि वे अपने बेटे आजाद की परवरिश मिलकर करेंगे और परिवार की तरह रहेंगे। आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। इस शादी से उनके 2 बच्चे हैं। उनकी यह शादी 16 साल चली। फिर दोनों अलग हो गए। कुछ दिन पहले आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान की भव्य तरीके से शादी की। इस शादी में उनकी दोनों पूर्व पत्नियां और उनके बच्चे सभी मिल जुलकर खुश दिखायी दे रहे थे।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025