Adah Sharma: अदा की ‘अदा’ के दुनिया दीवाने
अदाकारा अदा शर्मा जिनका निक नेम रजनी स्पाइडर है, बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं। वह मलयालम, तमिल, तेलुगू, मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाएं बड़ी सहजता से बोल लेती हैं। अदा शर्मा तो मुंबई में ही जन्मी हैं लेकिन उनका होम टाउन केरल का पलक्कड़ शहर है। पिछले साल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में उनकी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई थी।
इस फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है। अदा शर्मा के इस फिल्म में अभिनय करने के बाद रातोरात लाखों लोग उनके बारे में जानने के इच्छुक हो गए थे क्योंकि अदा न सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि वह कई तरह कलाओं में माहिर हैं। वह कथक डांस में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने कथक डांस में ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। कथक के साथ साथ वह दक्षिण अमेरिका के सालसा और बेले डांस में भी पारंगत हैं। 12वीं के बाद से ही मॉडलिंग करने वाली अदा शर्मा अच्छे स्तर की जिम्मानास्ट और मार्शल आर्ट में भी माहिर हैं। उन्होंने कमांडो फिल्म के लिए कलारीपट्टी जैसी जटिल और पारंपरिक मार्शल आर्ट भी सीखी थी।

लाखों लोगों ने किया सर्च
पिछले साल जब ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म प्रदर्शित हुई है तब से शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ अदा शर्मा को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने गूगल में सर्च किया है। 11 मई, 1992 को मर्चेंट नेवी पिता एसएल शर्मा (सेवानिवृत्त सेना अधिकारी) और क्लासिकल डांसर मां शीला शर्मा की संतान के रूप में मुंबई में जन्मीं अदा शर्मा हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषाओं की एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
उनकी पहली हिंदी फिल्म साल 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920’ थी। इसमें उनके किरदार का नाम लीसा सिंह राठौर था। हालांकि फिल्म ज्यादा नहीं चली थी लेकिन अदा शर्मा के अभिनय को दर्शकों ने भरपूर सराहा था। यही वजह है कि पहली फिल्म के बाद ही उनकी अच्छी खासी फैन फालोइंग हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने कई और हिंदी फिल्में कीं। जैसे ‘फिर’, ‘हम हैं राही कार के’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘कमांडो-2’, ‘कमांडो-3’, ‘बाईपास रोड’, ‘टिंडे’, ‘सोलसाथी’, ‘चूहा बिल्ली’, ‘सेल्फी’ और ‘द केरला स्टोरी’।
Read more: Indian Cinema: भारतीय संस्कृति की राजदूत बनी देशी फिल्में

प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई में किया
अदा शर्मा की प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के पॉलीहिल इलाके में स्थिति ऑक्सिलियम कॉन्वेंट हाईस्कूल में हुई। वह तो 10वीं तक पढ़ने के बाद ही फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहती थीं लेकिन मम्मी-पापा ने उन्हें कम से कम ग्रेजुएट तक पढ़ाई का दबाव डाला। इसलिए उन्होंने 12वीं तक सामान्य पढ़ाई की। इसके बाद नटराज गोपी टीवीएस के कथक नृत्य विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया जहां उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
Read more: Bollywood Superstardom: अभी खत्म नहीं हुआ है स्टारडम

फिल्म में जीवंत अभिनय किया
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की कंट्रोवर्सी अपनी जगह है लेकिन जिस तरह से अदा शर्मा ने इस फिल्म में जीवंत अभिनय किया है, उसकी सराहना हर कोई कर रहा है। अदा शर्मा सिर्फ हिंदी फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने जिस तरह से कुछ ही फिल्में करके तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का परचम फहराया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने फिल्मों के साथ ही कई वेब सीरीज भी की हैं। जैसे ‘द हॉली डे’, ‘पति पत्नी और पंगा’, ‘ऐसा वैसा प्यार’ और ‘क्यूट से मिले’। इन सभी में अदा शर्मा ने अपने अभिनय की जो अदाएं बिखेरी हैं, उसके कारण उनके चाहने वालों की बहुत बड़ी तादाद है।

100 करोड़ के क्लब में दाखिल
हालांकि शुरू में लग रहा था कि जैसे ‘द केरला स्टोरी’ लोगों के विरोध के कारण शायद सफल नहीं रहेगी लेकिन जिस तरह से धीरे-धीरे इस फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ी है और एक हफ्ते के बाद लोगों की माउथ पब्लिसिटी के चलते 100 करोड़ के क्लब में दाखिल हुई है, उससे लग रहा है कि फिल्म की क्रिटिक भले आलोचना करें या कि राजनीतिक गलियारे में लोग भाजपा पर आरोप लगाएं लेकिन हकीकत यही है कि अंततः कोई भी फिल्म अपने अभिनय के बल पर ही सफल या असफल होती है और इस पैमाने पर फिल्म खरी उतरी है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025