Temperature In Car: कारों में डुअल जोन टेंपरेचर कंट्रोल जैसी खूबियां
गर्मी के मौसम में कार चलाते समय एसी का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो जाता है। इसकी प्रमुख वजह है कि एक तो गाड़ी धूम में चलती है और उसका रूफ गर्म होने की वजह से केबिन का टेंपरेचर काफी बढ़ जाता है। वहीं, वातावरण का तापमान ज्यादा होने से भी कार में बैठे लोगों के लिए एक समय के बाद सहना मुश्किल हो जाता है। आजकल कारों में तो ऑटोमैटिक एसी और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही डुअल जोन टेंपरेचर कंट्रोल जैसी खूबियां भी आ गई हैं, लेकिन जिनमें ये खूबियां नहीं होती हैं, वो क्या करें। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कार एसी का इस्तेमाल किस तरह से करें, ताकि आपको कुलिंग भी मिले और माइलेज भी कम न हो।

24°C से 26 डिग्री सेल्सियस तक हो तापमान
24°C से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान कार के एसी के लिए सबसे सही माना जाता है। इस तापमान पर आपको ठंडक भी अच्छी मिलेगी और एसी पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा। आप अगर एसी को 20°C या उससे कम तापमान पर चलाते हैं, तो एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इससे फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। साथ ही, इससे आपको सर्दी भी लग सकती है। आप अगर एसी को 28°C या उससे ज्यादा तापमान पर चलाते हैं, तो आपको ठंडक नहीं मिलेगी और आपको बार-बार एसी का तापमान कम करना पड़ेगा। इससे भी ईंधन की खपत बढ़ सकती है।
Read more: Ducati-DesertX Rally Bike: एडवेंचर के शौकीनों के लिए दमदार बाइक
फैन की स्पीड को जरूरत के अनुसार रखें
एसी के फैन की स्पीड को अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार रखें। आप अगर चाहते हैं कि ठंडी हवा जल्दी पूरे केबिन में फैल जाए तो आप फैन की स्पीड को थोड़ा तेज रख सकते हैं। एसी वेंट्स को इस तरह से अडजस्ट करें कि ठंडी हवा आपके चेहरे और शरीर पर सीधे न आए। इससे आपको सर्दी लग सकती है। ज्यादा लोग केबिन में रहने पर: आपकी कार में अगर ज्यादा लोग हैं और रियर पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स ना तो हो आपको एक तय समय तक फैन की स्पीड बढ़ाकर रखनी होगी, इसके बाद जब अंदर का तापमान बैलेंस हो जाए तो फिर फैन की स्पीड कम कर सकते हैं।

शीशे बंद रखें
जब आप एसी चला रहे हों तो कोशिश करें कि कार के शीशे बंद रखें। इससे ठंडी हवा बाहर नहीं निकलेगी और आपको जल्दी कूलिंग मिलेगी। कार को सीधी धूप में खड़ी करने से बचें। आपको अगर कार को बाहर खड़ा करना है, तो उसे छाया में खड़ा करें या कार के शीशों पर सनशेड लगाएं। एसी का नियमित रखरखाव करवाते रहें। इससे एसी सही तरीके से काम करेगा और फ्यूल की खपत भी कम होगी।
Read more: New Car Launch May 2024: नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी में कई कंपनियां
खाली बोतलें न रखें
कार में प्लास्टिक की खाली बोतलें रखना आज ही रखना छोड़ दें क्योंकि ये धूप जलकर आग लगने का कारण बन सकती हैं। साथ ही अंदर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भी तापमान के कारण फट सकती है। गाड़ी में लाइटर रखना भी हादसे को न्यौता देता है। तेज धूप की वजह से लाइटर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है

ज्वलनशील पदार्थ रखने से बचें
गैस एयरोसोल या स्प्रे कैन को गर्मी के दौरान कार के अंदर नहीं छोड़ना चाहिए। तापमान बढ़ने से कैन के अंदर दबाव तेजी से बढ़ जाएगा, जिससे यह फट सकती है। इसके अलावा गाड़ी में गर्मी के दौरान कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रखने से बचें। इस दौरान डिब्बा बंद भोजन, पेय पदार्थ, गीला कपड़ा केबिन में दुर्गंध और बैक्टीरिया को पनपाता है। कार में रखी सनस्क्रीम भी धूप के कारण खराब हो जाती है और लगाने पर जलन करती है।
Read more: Bajaj Pulsar NS400Z: नई 400cc पल्सर से उठा पर्दा
छांव वाली जगह पर पार्किंग
गर्मी के मौसम में कार को सही तरीके से पार्क करने के लिए शेड का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में आपको किसी पेड़, बिल्डिंग या फिर कवर हुई पार्किंग का सहारा लेना चाहिए। अच्छी छांव वाली जगह पर कार को पार्क करके उसे ओवन बनने से रोका जा सकता है। गर्मी के दौरान अपनी कार को गर्म आग से बचाने के लिए आप कार की विंडशील्ड को कवर कर सकते हैं। ऐसा करने से कार का इंटीरियर तापमान काफी हद तक कम हो जाएगा। कार में सूरज की रोशनी जाने से रोकने के लिए विंडशील्ड पर लगाने के लिए कई तरह के कवर आते हैं।

विंडो को थोड़ा सा खोल दें
कार को पार्क करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कार को पार्क करने से पहले उसकी विंडो को थोड़ा सा खोल दें। ऐसा करने से कार के अंदर तापमान कम रहेगा। साथ ही कार में हवा की लय सही बनी रहेगी। यहां पर इसका ध्यान रखें कि कार की विंडो को उतना ही ओपन करें कि कोई भी कार में अवैध तरीके से प्रवेश न कर सकें। कार को गर्मी से बचाने के लिए आप गाड़ी की खिड़कियों को किसी चीज से कवर कर सकते हैं। आप किसी काली पट्टी का सहारा ले सकते हैं। कार की विंडो कवर करने से गर्मी का असर काफी कम हो जाएगा। साथ ही प्राइवेसी भी बनी रहेगी। हालांकि, इससे पहले अपने स्थानीय आरटीओ ऑफिस से इस बारे में जानकारी जुटा लें।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025