Kolkata Doctor Rape Case – वकीलों ने लिखा था पत्र – डॉक्टर की मौत बेकार नहीं जानी चाहिए
Kolkata Doctor Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। जानकारी के अनुसार यह केस सुनवाई के लिए तय मुकदमों की सूची में 66वें स्थान पर है। हालांकि इसमें विशेष उल्लेख है कि पीठ इस केस को प्राथमिकता के आधार पर सुनेगी। यह घटना के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के एक दिन बाद हुआ है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले दो वकीलों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखकर उनसे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले में स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया था। उन वकीलों ने अपने पत्र में कहा था कि उस डॉक्टर की मौत बेकार नहीं जानी चाहिए और हमें यह भी तय करना चाहिए की भविष्य में किसी भी डॉक्टर के साथ ऐसा ना हो। अब सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का मतलब है कि अदालत बिना किसी औपचारिक याचिका के दायर किए जाने के अपने आप कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है। स्वत: संज्ञान लेना सुप्रीम कोर्ट को महत्वपूर्ण सार्वजनिक चिंता के मुद्दों को संबोधित करने की अनुमति देता है, खासकर तब जब उनमें मौलिक अधिकार और सुरक्षा की बात शामिल होती है।

इमरजेंसी वार्ड की 3डी लेजर मैपिंग
सीबीआई टीम ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की 3डी लेजर मैपिंग की है। वहीं कोलकाता की घटना के विरोध में देशभर में डॉक्टरों के आंदोलन जारी है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बताया कि आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया गया है। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की 5 मेंबर्स की टीम ने यह टेस्ट किया। इससे पता चल सकता है कि जघन्य अपराध को लेकर आरोपी संजय की क्या मानसिकता थी।
Read more: Kolkata Doctor Rape Case: CBI हिरासत में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल

पहचान उजागर करने के आरोप में समन
कोलकाता पुलिस ने पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों को कथित तौर पर अफवाह फैलाने और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर की पहचान उजागर करने के आरोप में समन जारी किया है। पुलिस ने घटना के बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में 57 अन्य लोगों को भी समन जारी किया है। कोलकाता हाई कोर्ट 13 अगस्त को मामले को कोलकाता पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था। अब तक यह पाया गया है कि डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय की पत्नी ने खलीफाट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और दो मशहूर डॉक्टरों को कथित तौर पर अफवाह फैलाने और महिला डॉक्टर की पहचान उजागर करने के लिए समन जारी किया है।

गांगुली के बयान से नाराज हुए लोग
इस पूरे वाकया पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बयान दिया। उन्होंने इस घटना की निंदा की लेकिन कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। गांगुली ने अपने इस बयान पर सफाई दी। गांगुली ने इसी हफ्ते इस घटना की निंदा की थी। इस दौरान उन्होंने बंगाली में कहा, ‘ एक बेटी का पिता होने के नाते मैं घटना से बहुत दुखी हूं। ऐसे कभी-कभार होने वाली घटना से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करना सही नहीं होगा क्योंकि ये सिर्फ एक ही घटना है।’ गांगुली के इसे एक घटना बताना फैंस को पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘यह शर्मनाक है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस बयान से पहले मैं गांगुली का फैन था लेकिन अब ऐसा नहीं है।’
एक अन्य शख्स ने गांगुली को राय दी कि अगर वह कुछ अच्छा नहीं कर सकते तो उन्हें अपना मुंह भी नहीं खोलना चाहिए। कुछ ने कहा कि उन्हें गांगुली का अग्रेशन पसंद था लेकिन अब इस शर्मनाक हरकत को देखकर वह हैरान है। सौरव गांगुली ने से कहा, “मैंने पहले यह बात की थी, मुझे नहीं पता कि लोगों ने इसे कैसे समझा और इसे कैसे पेश किया। मैंने पिछली बार कहा था, यह एक भयानक घटना है। अब सीबीआई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है वह बहुत शर्मनाक है। मुझे उम्मीद है कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को जब अपराधी मिल जाएगा तो उसे कड़ी से कड़ी सजा देगी। सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी अपने जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। यह महत्वपूर्ण है। सजा कड़ी होनी चाहिए।”
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025