AEROX 155-S: ‘स्मार्ट की’ फीचर से लैस है स्कूटर
यामाहा मोटर इंडिया ने की-लेस इग्निशन और ज्यादा फीचर्स के साथ नया एरॉक्स S वेरिएंट पेश किया है। इस नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,50,000 रुपये रखी गई है, यानि यह स्टैंडर्ड वेरिएंट से 3300 रुपये महंगा है। इसे दो कलर स्कीम; सिल्वर और रेसिंग ब्लू में खरीदा जा सकता है। स्मार्ट की पर बस एक बटन दबाकर, आप आसानी से स्कूटर का पता लगा सकते हैं क्योंकि यह चमकते हुए इंडिकेटर को ट्रिगर करता है और इसमें एक खास साउंड जेनरेट होता है। ट्रेडिशनल स्लॉट के बजाय, की नॉब आसानी से विभिन्न सिचुएशंस में एडजस्ट हो जाता है, चाहे वह स्कूटर को चालू/बंद करना हो या फ्यूल कैप खोलना हो।
इम्मोबिलाइजर फीचर से लैस
नया यामाहा एरॉक्स S वेरिएंट एक इम्मोबिलाइजर फीचर से लैस है, जो यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्ट की के रेंज से बाहर होने पर वाहन अपने आप लॉक हो जाए। इसमें कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर में LED लाइटिंग, चार्जिंग सॉकेट, स्टार्ट-स्टॉप तकनीक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट दिया गया है। इसमें 14 इंच के फ्रंट और रियर व्हील के साथ 140 सेक्शन का चौड़ा रियर टायर दिया गया है। एरॉक्स S में 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस है और इसका कर्ब वेट 126 किलोग्राम है।
इंजन और गियरबॉक्स
रेगुलर वेरिएंट की तरह ही, नये यामाहा एरॉक्स S में 155cc, सिंगल-सिलेंडर VVA इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 15bhp की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने कहा, “अपने लॉन्च के बाद से, एरॉक्स 155 एक शानदार सफलता रही है, जो अपने इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस और एक्स्ट्राऑर्डिनरी डिजाइन के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। जैसे-जैसे भारतीय शहर डेवलप हो रहे हैं, कुशल परिवहन समाधानों की आवश्यकता काफी बढ़ गई है, जिससे यामाहा को ऐसे नवाचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया गया है जो न केवल राइडर्स की बढ़ती मांगों को ऐड्रेस करते हैं बल्कि उन्हें पार भी करते हैं।”
आंसर बैक फ़ंक्शन
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी स्मार्ट की तकनीक है, जिसे शहरी आवागमन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सिस्टम आंसर बैक, अनलॉक और इम्मोबिलाइज़र जैसी सुविधाओं से लैस है। इसका उद्देश्य सवारों को सुविधा और सुरक्षा दोनों प्रदान करना है। आंसर बैक फ़ंक्शन विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपयोगी है, जो दृश्य और श्रव्य संकेतों के साथ स्कूटर को खोजने में मदद करता है। स्मार्ट की सिस्टम का एक और लाभ कीलेस इग्निशन है, जो पारंपरिक कुंजी का उपयोग किए बिना आसानी से स्कूटर को स्टार्ट करने में मदद करता है। यह फ़ंक्शन, इम्मोबिलाइज़र फ़ंक्शन के साथ, यह सुनिश्चित करता है कि जब चाबियाँ पास में न हों तो इंजन को बंद करके स्कूटर को चोरी से बचाया जाए।
Read more: Tata Punch facelift: 2025 तक मार्केट में एंट्री करेगी टाटा पंच फेसलिफ्ट
ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस
स्मार्ट की सिस्टम के अलावा, नए यामाहा AEROX 155 वर्जन एस में एथलेटिक डिज़ाइन है, जिसे एक्स सेंटर मोटिफ द्वारा हाइलाइट किया गया है और यह ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है। यह वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) के साथ नई पीढ़ी के 155cc ब्लू कोर इंजन द्वारा संचालित है, जो 8,000rpm पर 15bhp की पावर और 6,500rpm पर 13.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन उच्च प्रदर्शन और दक्षता का मिश्रण है। यह शहर की सवारी के लिए काफी उपयुक्त है।
ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम
यह स्कूटर E20 FUSE कंप्लायंट भी है और इसमें एक मानक हैज़र्ड सिस्टम के साथ-साथ ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम भी है। इसके आयाम और स्पेसिफिकेशन एक आरामदायक और गतिशील सवारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। AEROX 155 वर्जन एस का वजन केवल 126 ग्राम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm है। वहीं, इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5.5 लीटर है।
स्कूटर की खास बातें
– 14 इंच के फ्रंट और रियर व्हील
– 140 सेक्शन का चौड़ा रियर टायर
– 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस है
– 126 किलोग्राम है कर्ब वेट
– 1,50,000 रुपये है नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत
- Narendra Modi: दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित नरेंद्र मोदी - July 5, 2024
- Child Mortality Rate: 51% की कमी आई है बाल मृत्यु दर में - May 29, 2024
- Maldive Economy Trouble: मालदीव को 2 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम घाटा - May 29, 2024