Best Cars Under 10 Lakhs: 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग, फैमिली की मिलेगी सुरक्षा
Best Cars Under 10 Lakhs: अगर काफी जल्दी एक एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 से 15 लाख रुपये के आस-पास है, तो अब मार्केट में इसी बजट में कई और विकल्प उपलब्ध हो गए हैं। इन कारों में आपको 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ दमदार इंजन और लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे. तो आइये जानते हैं इस बजट में कौन सी एसयूवी कारें खरीदी जा सकती हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक 5 सीटर एसयूवी कार है. इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जैसे दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं और सेल्फ चार्जिंग टेक्नॉलजी से लैस ग्रैंड विटारा पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी जैसे मोड्स में रन कर सकती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पावरफुल लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले और मल्टीपल कैमरा समेत कई खास खूबियां हैं। ग्रैंड विटारा की माइलेज 27.97kmpl तक की है। मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लांच होगी। अपडेटेड एसयूवी में लंबे और अधिक चौकोर आकार के एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल होंगे. इसमें दोबारा डिज़ाइन की गई फ्रंट ग्रिल और संशोधित फ्रंट और रियर बंपर भी मिल सकते हैं। अपडेटेड क्रेटा में उम्मीद है कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी बाकी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी। मौजूदा हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस और 144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस और 250 एनएम) के साथ आती है। दोनों इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल मिलता है. ऑटोमैटिक विकल्पों के लिए, पेट्रोल यूनिट सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है और डीजल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट को जापानी फर्म के ग्लोबल स्मॉल कार प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन है। इसका मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सर्टिफाइड 15.31kmpl है, जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलोमीटर चलती है। मैनुअल गियरबॉक्स वाली एलिवेट फुल टैंक पर 612km और ऑटोमैटिक वैरिएंट में 679km तक की दूरी तय कर सकती है। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है। एलिवेट कार 4 वैरिएंट्स (SV, V, VX और ZX) और 10 कलर ऑप्शन के साथ आती है।
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस में 10.25-इंच का एक सीमलेस डुअल डिस्प्ले मिलता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर एक फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसमें तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 PS की पावर और 253 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन के साथ 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है। कार के साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम नॉर्मल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल (6MT) और IVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके अलावा 1.5 लीटर का एक 4 सिलेंडर रिफाइंड CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 116 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6iMT और 6AT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
स्कोडा कुशाक
स्कोडा कुशाक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। वहीं, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड MT के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है. स्कोडा कुशाक की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती है। स्कोडा कुशाक कंपनी की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी है। कुशाक की ईंधन टैंक क्षमता 50 लीटर और बूट स्पेस 385 लीटर है। इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm है। कुशाक के बेस मॉडल में फ्रंट पावर विंडोज, डे-नाईट आईआरवीएम, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, पॉवर स्टियरिंग, मल्टी कोलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
टोयोटा ‘द अर्बन क्रूजर हाई राइडर’
टोयोटा की मिड-साइज SUV ‘द अर्बन क्रूजर हाई राइडर’ आइडियल कंडीशन में 27.97 किमी माइलेज देती है। कार में 1.5 लीटर का K15C इंजन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है। स्पोर्टी 17 इंच अलॉय व्हील, थिक ब्लैक बॉडी, 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत एपल कार प्ले और एंड्रॉइड कनेक्टिविटी मिलेगी। वायरलेस चार्जिंग पैड और सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं। हाई राइडर के फ्रंट साइड पर पतले से डबल-लेयर डेटाइम रनिंग लाइट्स लगे हैं। जो क्रिस्टल एक्रिलिक कलर ग्रील से कनेक्ट किए गए। कार डोर पर हाइब्रिड बैज और कन्वेंशनल SUV प्रोफाइल है। रियर साइड पर C-शेप के टेल लाइट्स हैं, जो डबल C-शेप के LED एलिमेंट से कनेक्ट होंगे। कार 7 सिंगल टोन और 4 डबल टोन कलर में अवेलेबल है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025