Car Cleaning Tips: इन टिप्स से रखें अपनी कार साफ़, नहीं होगी सर्विस सेंटर ले जाने की जरुरत
Car Cleaning Tips: यदि आप भी साफ़ सफाई का बहुत ध्यान रखते हैं तो ये लेख आप के लिए है। आज हम बात करेंगे कार की सफाई की। आप भी यदि अपनी कार के रखरखाव और सफाई के लिए सचेत रहते हैं तो आप इस लेख में पढ़ेंगे कि कैसे आप अपनी कार को बार बार सर्विस सेंटर भेजे बिना भी अपनी कार को साफ रख सकते हैं। यही नहीं आप को खुद भी बहुत अधिक कुछ करने की आवश्यकता नहीं होगी। सिर्फ लेख में बताये गए कुछ छोटे छोटे टिप्स (Car Cleaning Tips) को फॉलो करें और अपनी कार को साफ़ सुथरा बनाये रख सकते हैं।
Car Cleaning Tips जिनसे रखें अपनी कार साफ
अपनी कार को साफ़ बनाये रखना जितना जरुरी है उतना आसान नहीं है। लेकिन यदि आप सफर के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखेंगे (Car Cleaning Tips) तो आप के लिए अपनी कार को साफ रखना मुश्किल नहीं होगा। वैसे भी सफर करते समय ही कार सबसे अधिक गंदी होती है। खासकर लम्बे सफर पर। इसके लिए जरुरी हो जाता है कि कार की सफाई कराई जाए। ऐसे में आप के पास अपनी कार को सर्विस सेंटर ले जाने का ही विकल्प होता है।
यदि बार बार अपनी कार को सर्विस सेंटर ले जाने से आप थक चुके हैं तो यहाँ दिए गए टिप्स को आज़मा सकते हैं। इनकी मदद से आप बार बार कार को सर्विस सेंटर ले जाने से बच सकते हैं। और कार को लम्बे समय तक साफ़ सुथरा बनाये रख सकते हैं।
कार में खाते समय रखें ध्यान
यदि आप सफर पर हैं और कुछ खाने की तैयारी में हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कार में हमेशा टिश्यू और ट्रे आदि का प्रयोग करें। वैसे इससे बेहतर है कि खाते समय आप कार से बाहर रहते हुए ही खा लें। जिससे कार में गंदगी होने का चांस ही नहीं होगा।
पेपर बैग का करें इस्तेमाल (Car Cleaning Tips)
आप अपनी कार में पेपर बैग अवश्य रखें। इससे आप कूड़ा आदि रखने के लिए या किसी अन्य चीजों को रखने के लिए कर सकते हैं जिससे आप की गाडी गंदी हो सकती हो। इसके अतिरिक्त और भी कई कामों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
करें मैट का इस्तेमाल
यदि आप भी अपनी कार को मिटटी और धुल से साफ़ रखना चाहते है तो मैट का उपयोग करें। क्यूंकि मैट के इस्तेमाल से आप अपनी कार को जूतों में आने वाले धुल मिटटी से बचा सकते हैं। आप जब भी चाहें कार से मैट को निकालकर साफ़ कर सकते हैं। इससे आप की कार फिर से चमक जाएगी और धूल मिटटी भी नहीं जमेगी।
Read more: Royal Enfield Classic 350 : 5,086 रुपये की EMI दीजिए और रॉयल एनफील्ड आपकी
कार के शीशे बंद रखें (Car Cleaning Tips)
यदि आप भी अपनी कार के शीशे अधिकतर खुले रखते हैं तो अपनी इस आदत को बदल लीजिये। क्यूंकि अधिकतर समय यदि आप शीशे खोलकर गाडी चलाएंगे तो बाहर से धूल मिट्टी हवा में उड़कर पूरी कार में फ़ैल जाती है। जिसे कुछ ही समय में आप को सीट कवर, मैट आदि पर धूल जमी हुई दिखाई देगी। जिससे कार गन्दी दिखती है। इसलिए जितना हो सकेअपनी कार का शीशा बंद ही रखने का प्रयास करें।
नियमित अंतराल पर कार की सफाई करते रहे(Car Cleaning Tips)
यदि आप चाहते है कि आप अपनी कार को बिना सर्विस सेंटर ले जाए साफ़ रख सकें तो हफ्ते में एक बार अपनी कार को वैक्यूम क्लीनर से साफ़ कर लें। इससे न सिर्फ धुल मिटटी आदि की सफाई हो जाएगी बल्कि आपको बार बार कार साफ कराने के लिए सर्विस सेंटर जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024