Citroen Basalt SUV: कूप-स्टाइल डिजाइन की तस्वीरें आईं सामने
Citroen Basalt SUV: फ्रांसीसी ऑटो कंपनी Citroen भारत में अपनी एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। Citroen Basalt को भारतीय सड़कों पर हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में लिए गए नवीनतम स्पाई शॉट्स में Basalt SUV को बिना किसी कैमोफ्लैग के साथ देखा गया है। तस्वीरें, संभवतः एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट की हैं और इसके एक्सटीरियर डिजाइन एलीमेंट को पूरी तरह से दिखाती हैं। बेसाल्ट एसयूवी के इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नवीनतम जासूसी शॉट्स में सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी को पीछे और किनारों से दिखाया गया है। दोनों तस्वीरें एसयूवी के कूप-स्टाइल डिजाइन को एक ढलान वाली छत के साथ कैप्चर करती हैं, जो बूट के साथ मिलती है।
अलॉय व्हील सेट के विकल्प
इसमें ए पिलर से सी पिलर तक की खिड़कियों के चारों ओर ब्लैक हाइलाइट्स, ब्लैक ओआरवीएम, पीछे की तरफ काले बंपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स के साथ किनारों पर बड़े व्हील आर्च हैं। टेस्टिंग व्हीकल में अलॉय व्हील नहीं दिए गए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि लॉन्च होने पर एसयूवी 15-इंच या 16-इंच के अलॉय व्हील सेट के विकल्प के साथ आएगी। Citroen Basalt SUV के पिछले स्पाई शॉट्स से पहले ही पता चल गया है कि वाहन का फ्रंट फेसिया कैसा दिखेगा। मोटे तौर पर बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट पर आधारित, एसयूवी में फ्रंट में प्रोजेक्टर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डीआरएल, फॉग लैंप के साथ बॉडी-कलर बंपर और सिट्रोएन लोगो के साथ एक स्लिम ग्रिल दी जाएगी।
Read more: Matter Aera: गियर के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर से लैस
फीचर्स के मामले में, बेसाल्ट एसयूवी को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है। Citroen ने अभी तक बेसाल्ट एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि, फ्रांसीसी कार निर्माता द्वारा एसयूवी को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर से लैस करने की उम्मीद है, जिसे सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ भी पेश किया जाता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। ये इंजन 109 bhp की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
C3 एयरक्रॉस की कीमतों में बढ़ोतरी
हाल ही सिट्रॉन ने अपनी C3 एयरक्रॉस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसमें 7-सीटर केबिन मिलता है। इस कार की कीमतों में लागू हुई मूल्य वृद्धि के पीछे की वजह कार निर्माण में होने वाली इनपुट लागतों में वृद्धि होना बताया गया है। जबकि इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने अप्रैल में बिक्री बढ़ाने के लिए सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की कीमत में 1 लाख रुपये की कटौती की थी। कंपनी द्वारा प्राइस हाईक के ऐलान के बाद इस इलेक्ट्रिक कार मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में अब 19,800 रुपये से लेकर 20,800 रुपये तक की वृद्धि कर दी गई है। जबकि इस कार के बेस-स्पेक यू मैनुअल और अन्य सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में कोई फेर बदल नहीं की गई है। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में उपलब्ध पावरट्रेन विकल्प के तौर पर एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। इस कार में दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है। ये इंजन 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।
- Narendra Modi: दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित नरेंद्र मोदी - July 5, 2024
- Child Mortality Rate: 51% की कमी आई है बाल मृत्यु दर में - May 29, 2024
- Maldive Economy Trouble: मालदीव को 2 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम घाटा - May 29, 2024