Hyundai CRETA: अगर आप को भी हैं, गाड़ियों का शौक तो जानिए हुंडई क्रेटा (Hyundai CRETA) के बारे में
Hyundai CRETA: भारत के मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकी है और पिछले साल इसने टाटा पंच ,महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस ,टाटा नेक्सोन और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी पॉपुलर एसयूवी को पछाड़ दिया। मिडसाइज एसयूवी का मार्किट भारत में तेजी से बढ़ रहा है और इस सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स ,मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ मोटर्स समेत काफी सारी कंपनियों ने एक के बाद एक कर केबेहतरीन कारे पेश करी हैं। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इस कार ने अपने प्राइस के साथ और किन चीजों से लोगो का ध्यान आकर्षित किया आईए विस्तार से जानते है।
हुंडई क्रेटा (Hyundai CRETA) की विशेषताएं
नई हुंडई क्रेटा (Hyundai CRETA) के जवाब में कुछ भी नहीं है। आपको पहली नज़र में इसके न्यू डिज़ाइन, अधिक तेज़ स्पीड, आधुनिक,अधिक कौशल और बनावट से प्यार होने वाला है । सटीक शारीरिक रेखाएं इसकी कमांडिंग रुख को बढ़ाती हैं।यह प्रीमियम एसयूवी शक्तिशाली, परिष्कृत और भव्य सतहों के साथ आकर्षक दिखती है जो स्पोर्टीनेस को उजागर करती है जो क्रेटा को स्पोर्ट्स कार लवर की पहली चॉइस बनती है। नई हुंडई क्रेटा (Hyundai CRETA) 7 वेरिएंट में उपलब्ध है और साथ ही यह आपको 6 मोनो-टोन रंग में देखने को मिलेगी। यह रंग इस प्रकार होंगे रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और 1 डुअल-टोन रंग विकल्प शामिल हैं।

इसके अलावा आज हम आपको पिछले साल की टॉप 5 मिडसाइज एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें हुंडई क्रेटा ने बाजी मारी हैं। आईए इन 5 टॉप मिडसाइज एसयूवी के बारे में जानते हैं।
1 . हुंडई क्रेटा(Hyundai CRETA) बनी नंबर 1 मिडसाइज एसयूवी
हुंडई मोटर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक क्रेटा को इस साल अपने सेगमेंट की बेस्ट कार बनी । यह मिडसाइज एसयूवी पिछले साल, यानी 2023 में ग्राहकों की पहली पसंद बनी रही और इसे पूरे साल मिलाकर 1. 5 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। हुंडई क्रेटा की बिक्री में सालाना रूप से 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली।
2 . महिंद्रा स्कॉर्पियो (mahindra scorpio )बनी नंबर 2 एसयूवी
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भारतीय मार्किट में स्कॉर्पियो सीरीज के तहत दो गाड़ियां बेचती हैं, जो कि है स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक । बीते साल 2023 में स्कॉर्पियो सीरीज को कुल मिलाकर 1,20,000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। इस कार को लेकर बड़ी बात यह है कि पिछले साल स्कॉर्पियो की बिक्री में 89 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। यह कार अपने लुक को लेकर हमेशा ग्राहको की पहली पसंद होते है।
Read more: E- Luna: ई-लूना की 1 लाख यूनिट्स बेचने का लक्ष्य
3 . मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बनी नंबर 3 एसयूवी
साल 2023 में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने बाजी मारी और सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी कर बनी, जिसे 389 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,13,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा। मारुति ग्रैंड विटारा फिलहाल पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है। इस कार के प्राइस ने लोगो को काफी लुभाया।
4 . किआ सेल्टॉस (kia saltos ) बनी नंबर 4 एसयूवी
किआ मोटर्स की यह बहतरीन कार ने मचाई मार्किट में धूम और इसके साथ टॉप सेलिंग एसयूवी में रही चौथे स्थान पर। किआ सेल्टॉस को पिछले साल 1,04,890 लोगों ने खरीदा और टॉप 5 लिस्ट में यह चौथे नंबर पर रही। साल 2022 में किआ सेल्टॉस को 1,01,570 ग्राहकों ने खरीदा था।
5. महिंद्रा एक्सयूवी700 (mahindra xsuv 700 ) रही पांचवे स्थान पर
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की सबसे पावरफुल एसयूवी में से एक महिंद्रा एक्सयूवी700 को पिछले साल 74,434 लोगों ने खरीदा और इस कार की सेल में सालाना रूप से 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। जो काफी अच्छी है।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024