Matter Aera: एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज
Matter Group ने घोषणा की है कि वे 2024 के त्योहारी सीजन के दौरान अपनी ऐरा मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू करेंगे। मैटर ऐरा गियर के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसे राइडर शिफ्ट कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो वेरिएंट 5000 और 5000+ में पेश की गई है। इनकी कीमत 1.74 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। कंपनी की योजना अगले साल दो और वेरिएंट लाने की है। 5000 और 5000+ दोनों में 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 6 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज देने का वादा करती है।
5-एम्प सॉकेट का उपयोग
फीचर लिस्ट में 7 इंच का टचस्क्रीन कंसोल शामिल है जो नेविगेशन, म्यूजिक, कॉल और बहुत कुछ लाता है। ऐरा को किसी भी 5-एम्प सॉकेट का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, जिससे इसे किसी भी प्लग पॉइंट में प्लग करना काफी सुविधाजनक हो जाता है। निर्माता का कहना है कि उसकी ई-मोटरसाइकिल 25 पैसे प्रति किमी की रनिंग लागत प्रदान करती है। मैटर ऐरा ई-बाइक का उत्पादन शुरू करने के लिए अपना प्लांट तैयार कर रहा है। कंपनी की उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट प्रति वर्ष है और मांग के आधार पर उत्पादन क्षमता को 120,000 यूनिट तक बढ़ाया जाएगा। कंपनी 2025 तक दूसरी विनिर्माण सुविधा के विस्तार को लेकर भी महत्वाकांक्षी है।
सिस्टम में लिक्विड-कूलिंग सिस्टम
मैटर ऐरा (Matter Aera) के दोनों वेरिएंट 5kWh फिक्स्ड बैटरी से जुड़ी 10kW मोटर द्वारा संचालित हैं। मैटर का दावा है कि ऐरा 5000 और 5000+ में 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है। मैटर बाइक के पूरे सिस्टम में लिक्विड-कूलिंग सिस्टम है, जो बाइक की बैटरी और कंपोनेंट को ठंडा रखता है। बाइक में चार-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। मैटर ऐरा ई-बाइक को बुक करना बेहद आसान है। आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से भी बुक कर सकते हैं। कंपनी OTO Capital से भी बाइक को बुक करने का विकल्प दे रही है। ई-बाइक की प्री-बुकिंग के लिए आपको केवल 999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होता। बाइक की कीमत का फाइनल पेमेंट करते समय यह राशि घटा दी जाएगी।
भारतीय एयरटेल के साथ पार्टनरशिप
मैटर मोटर ने भारतीय एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके तहत एयरटेल इलेक्ट्रिक बाइक मैटर में IoT फीचर देने के लिए काम करेगी। एयरटेल सभी मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में एडवांस्ड ई-सिम फीचर देने के लिए काम करेगी। कंपनी का आईओटी प्लेटफार्म ‘एयरटेल आईओटी हब’ बाइक को रियल टाइम ट्रैक करने का काम करेगा, जिसे बाइक की परफॉरमेंस को भी ट्रैक किया जा सकेगा। जोकि एक नया और शानदार अनुभव होने के साथ साथ जुड़ा हुआ महसूस कराएगा। आईओटी फीचर को इनबिल्ट करने के प्रोसेस में पहले फेज में 60,000 मैटर बाइक को तैयार किया जायेगा। जिनमें ये फीचर देखने को मिलेगा। साथ कंपनी अगले तीन सालों में ऐसी 3 लाख से ज्यादा बाइक तैयार करेगी।
बेहतर अनुभव देगा ये फीचर
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस फीचर के इनबिल्ट होने के बाद इस बाइक में कई नए फीचर्स को चुनने और कनेक्टेड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में आसानी होगी। जोकि अपने आप में एक शानदार एक्सपीरिएंस होगा। एयरटेल कंपनी का कहना है कि, वह लगतार अपने आईओटी एजेंडा पर काम कर रहीं है। ताकि वह अपने ग्राहकों को मौजूदा समय की बेहतर सुविधाओं से रूबरू करा सके। जिसके लिए मैटर लगातार इंडस्ट्री में मौजूद कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहीं है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटोमोटिव, यूटिलिटी, लॉजिस्टिक और फिन एंड टेक कंपनियां भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ एयरटेल मैटर के साथ मिलकर कुछ नया और बेहतरीन करने की कोशिश कर रहीं है, जिससे ये साबित किया जा सके कि टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग काफी मदगार और नए अनुभव देने वाला हो सकता है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025