Tata Punch: अपने सेगमेंट में राज करती है टाटा पंच
Tata Punch: घर लाये tata के बारोसे के साथ नई चम-चामति टाटा पंच गाड़ी। जैसे कि गाडी खरीदने के लिए आपको बहुत सारा पैसा एक साथ लगना पडता है, ऐसे मे किसी के पास पर्याप्त बजट नहीं होता है। तो अधिकतर लोग EMI पर गाड़ी खरिदना पसंद करते है। अगर आप भी नई टाटा पंच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बताते है, 5 साल की अवधि के लिए ईएमआई प्लान । इससे आपको EMI पर पंच गाड़ी खरिदने के बारे में पूरा हिसाब-किताब समझ में आ जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
टाटा पंच बेस मॉडल की कीमत लगबग 6 लाख रुपये एक्सशोरूम price दिल्ली मे है। इसमें 35,446 रुपये RTO, 31,254 इंश्योरेंस और 2000 रुपये अतिरिक्त शुल्क जोड़ने पर गाड़ी की ऑन रोड कीमत 6,68,700 लाख रुपये हो जाती है। जबकि अगर आप top मोडेल कि तरफ़ जाये तो इसकी एक्सशोरूम कीमत लगबग 11 लाख रुपये तक पड सकती है ।
टाटा पंच के बेस मॉडल को को खरीदने के लिए अगर आप 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं, तो आपको इसके लिए लगभग 4.69 लाख रुपये का लोन कराना पडेगा । जबकि top मोडेल के लिये अगर आप 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं, तो आपको इसके लिए लगभग 9 लाख रुपये का लोन कराना पडेगा।
अगर आप 5 साल की अवधि के लोन करवाते हैं और 9 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लिया जाता है, तो इस हिसाब से हर महीने के लिए 11,200 रुपये की मासिक EMI बनेगी। जबकि यहि EMI बद्कर 19,300 कि हो जायगी top मोडेल के लिये अगर लोन कि अवधि और ब्याज दर एक्जैसी रखे तो।
चलिए जानते हैं टाटा पंच के बारे में कुछ बातें जो बनाती है इसे इस segment कि special कार :
टाटा पंच के साथ पेट्रोल इंजन और सीएनजी इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1199 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर पंच का माइलेज 18.8 किमी/लीटर से 26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम है। पंच 5 सीटर है और लम्बाई 3827mm, चौड़ाई 1742 और व्हीलबेस 2445 है।
टाटा पंच को खरिदने के क्या फ़यादे मिल सकते है ?
टाटा पंच में इस segment कि एक अछी कार साबित हुए है। साथ ही इसमे बहुत बेहतर स्पेस भी मिलता है और कम्फर्ट के मामले में भी शानदार है, टाटा पंच साइज में भले ही छोटी दिखती है लेकिन इसमें 5 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं । साथ ही safety के मामले मे भी यह एक बेहतर choice है।
टाटा पंच के पर्मुखः वेरिएंट्स: टाटा पंच पर्मुखः चार वेरिएंट प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है। जबकि कैमो एडिशन इसके एडवेंचर और अकंप्लिश्ड वेरिएंट पर बेस्ड है।
टाटा पंच के मुख्य कुछ फीचर्स : पावर स्टीयरिंगपावर, विंडो फ्रंटएंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टमएयर, कंडीशनड्राइवर, एयरबैगपैसेंजर, एयरबैग,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,फॉग लाइट्स – फ्रंट,अलॉय व्हील।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025