JK Tyre in Rural India – नया मॉडल गतिशीलता को बढ़ावा देगा और उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा
JK Tyre in Rural India: टायर उद्योग की अग्रणी कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी वितरण रणनीति को नया रूप देते हुए हरियाणा के फर्रुखनगर में ‘जेके टायर स्टील व्हील्स’ की शुरुआत की है। यह पहल कंपनी के ग्रामीण भारत में विस्तार की योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य एक लाख या उससे कम आबादी वाले कस्बों को लक्ष्य बनाना है। कंपनी अगले तीन महीनों में हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में इस ग्रामीण विस्तार कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। इस पहल को वर्ष के अंत तक पूरे देश में विस्तारित किया जाएगा।

वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में तैयार
यह केंद्र टायर से जुड़ी सभी आवश्यकताओं के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया गया है, जहां जेके टायर के सभी प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। ग्राहक यहां बेहतरीन कीमतों, उद्योग में अग्रणी वारंटी और मूल्यवर्धित सेवाओं जैसे टायर बदलवाना और व्हील बैलेंसिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। खास बात यह है कि यह स्टोर ट्रक के अलावा अन्य वाहनों के टायरों के लिए तुरंत क्लेम (Instant Claim) सुविधा भी प्रदान करेगा, जो इस क्षेत्र में पहली बार दी जा रही है और ग्राहक भरोसा और सुविधा को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है।
Read more: Auto Sector Business: ऑटो बिक्री में कहीं खुशी-कहीं गम, अप्रैल में रहा चुनौतीपूर्ण माहौल

उद्यमिता और पहुँच को भी बढ़ावा
नए केंद्र के उद्घाटन पर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनिजिंग डाइरेक्टर श्री अंशुमान सिंघानिया ने कहा, “हमारा ग्रामीण विस्तार कार्यक्रम हमें उस ‘वास्तविक भारत’ के भीतर तक पहुंचने में मदद करेगा जो आर्थिक रूप से सक्षम है, लेकिन अब तक उपेक्षित रहा है। हम केवल रिटेल स्टोर नहीं बना रहे, बल्कि उद्यमिता और पहुँच को भी बढ़ावा दे रहे हैं। ये केंद्र हमारे टायरों की पूरी श्रृंखला पेश करेंगे और हमारे ब्रांड के लिए महत्वपूर्ण टचपॉइंट के रूप में कार्य करेंगे, जिससे देश के अंदरूनी क्षेत्रों में ग्राहकों को भरोसा, सुविधा और निरंतरता मिलेगी।”

900 विशेष ब्रांड शॉप्स और 6,000+ चैनल पार्टनर्स
यह रिटेल विस्तार जेके टायर की उस रणनीतिक सोच के अनुरूप है जिसका उद्देश्य अंतिम छोर तक अपनी उपस्थिति को मजबूत करना और भारत के तेजी से बढ़ते ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों को साधना है। इस योजना के तहत जेके टायर स्थानीय उद्यमियों के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि वे अपने समुदायों में इन केंद्रों को संचालित कर सकें। यह साझेदारी उन्हें आत्मनिर्भरता, स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास का अवसर प्रदान करती है। जेके टायर के पास वर्तमान में पूरे भारत में करीब 900 विशेष ब्रांड शॉप्स और 6,000+ चैनल पार्टनर्स का व्यापक नेटवर्क है, जो 800 से अधिक उत्पाद वेरिएंट्स के साथ ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करता है।