Muskan Dagar Success Story : जानिए कैसे बनीं मुस्कान डागर युवाओ के लिए प्रेरणा
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। लाखों युवा हर साल यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं और परीक्षा को पास कर के प्रशासनिक सेवा में शामिल होने का सुनहरा सपना देखते हैं। परन्तु हर किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता कुछ ही लोग यूपीएससी की परीक्षा पास कर पाते हैं।
हर साल लाखो की संख्या में लोग इस परीक्षा में शामिल होते हैं,लेकिन कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। आज हम बात करेंगे हरियाणा के झज्जर के सेहलंगा गांव की मुस्कान डागर के बारे में जिन्होंने बिना किसी कोचिंग की सहायता के अपने दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली हैं। मुस्कान ने साबित कर दिया है कि सच्ची लगन से आप कुछ भी पा सकते हैं। तो चलिए जानते है मुस्कान डागरा की प्रेरित करने वाली जर्नी के बारे में।
मुस्कान डागर का परिचय
मुस्कान डागर ने झझर से ही शुरुआती स्कूली शिक्षा पूरी करी और बाद में दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बीएससी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करी। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी करने का निर्णय लिया और तैयारी शुरू कर दी।
UPSC के लिए मुस्कान ने कैसे तैयारी की थी
मुस्कान ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने सिर्फ चार महीनो के लिए एक कोचिंग क्लास ज्वाइन की थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने निश्चय किया की वे अब किसी भी प्रकार की कोचिंग क्लास की सहायता नहीं लेगी। इस तरह से उन्होंने खुद ही सेल्फ स्टडी करनी शुरू कर दी और कड़ी मेहनत करने में पूरी तरह से जुट गई। मुस्कान बताती हैं कि पढ़ाई के घंटे वह हमेशा एक तरह से फिक्स नहीं करती थी यानि की परीक्षा जब पास आने वाली होती थी तो वह पड़ने के समय को बढ़ा देती थी। मुस्कान के अनुसार उन्होंने ज्यादातर समय आठ से दस घंटे ही पढ़ाई की हैं।
Read more:
मुस्कान ने यूपीएससी के लिए कड़ी मेहनत कर के परीक्षा दी,उनकी मेहनत रंग लायी और मुस्कान ने 474 रैंक हासिल किया। परन्तु मुस्कान इस से ज्यादा खुश नहीं हुई क्योकि वह इस से भी अच्छी रैंक हासिल करना चाहती थी। अतः मुस्कान ने दुबारा कड़ी मेहनत करी और इस साल उन्होंने यूपीएससी ऑल इंडिया रैंक 72 हासिल किया। मुस्कान की सफ़लता से उनका परिवार बहुत खुश हैं। मुस्कान बताती हैं उनकी रैंक सुधारने के लिए उनके माता -पिता ने उनका हौसले बढ़ाया था।
- Astrology Rashifal: आपकी राशि के अनुसार जानिए कौन से बिजनेस में होगा आपको फायदा - October 30, 2024
- India-China LAC Agreement: गश्ती व्यवस्था को लेकर चीन के साथ समझौता - October 30, 2024
- Jharkhand Election 2024: झारखंड में भाजपा ने खोला ‘परिवारों’ के लिये खजाना - October 30, 2024