RRB Railway ALP Bharti: अब 18 से 33 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं
बिहार में रेलवे भर्ती को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। हालांकि अभ्यर्थी सीट बढ़ोतरी की मांग पर अड़े हैं। रेल मंत्रालय ने रेलवे एएलपी भर्ती की आयु सीमा में छूट का ऐलान किया है। रेलवे की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा गया है कि अभ्यर्थी अब 18 से 33 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं। रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं और कोरोना महामारी के कारण इस भर्ती का अवसर नहीं प्राप्त कर सके, ऐसे अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला किया गया है।
आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। नई आयु सीमा के अभ्यर्थी अब 31 जनवरी 2024 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले रेलवे के अधिकारियों ने ऐलान किया था कि अभ्यर्थियों को हर वर्ष अब एएलपी भर्ती का मौका मिलेगा। दूसरा फायदा यह भी होगा कि जो अभ्यर्थी परीक्षा पास करेंगे उन्हें तुरंत नियुक्ति कर दिया जायेगा और उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ITI के विभिन्न ट्रेड्स के लिए होगी भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने असिस्टेंट लोको पायलट(ALP) के 5696 पदों पर भर्ती के लिए 20 जनवरी 2024 से आवेदन कर मांगे थे। रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 है। इस भर्ती से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2018 में एएलपी और टेक्नीशियन के 64371 पदों पर भर्ती निकाली थी। यह भर्ती आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स के लिए होगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से निर्धारित तारीख के बाद फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सैलरी
बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान आयोग के अनुसार लेवल 2 के तहत 19900 रूपए प्रतिमाह की बेसिक सैलरी दी जाएगी। साथ ही उन्हें महंगाई, मकान किराया, परिवहन, नाइट ड्यूटी समेत कई अन्य प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं। इस तरह असिस्टेंट लोको पायलट को प्रतिमाह 24000 रूपए से लेकर 35000 रूपए की टोटल सैलरी दी जाती है।
ये होनी चाहिए योग्यता
10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा स्वीकार्य होगा। नए नोटिस के मुताबिक अब 18 से 33 वर्ष के अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोनाकाल में अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पाया था, जिसके चलते कई अभ्यर्थी ओवरएज हो गए थे। यही वजह है कि 3 साल की आयु सीमा में छूट का ऐलान किया गया है। अब आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
4 चरणों में चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होने की संभावना है। ये चरण हैं – 1। फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2। सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। आवेदन शुल्क – 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये । सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे।
क्या होता है काम
लोको पायलट असिस्टेंट के ड्यूटी में ट्रेन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोको पायलट की मदद करना शामिल है। लोको पायलट के काम में कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन करना शामिल है, जैसे लोकोमोटिव इंजन के कार्य करने की उचित क्षमता को बनाए रखना, ट्रेन में मरम्मत और रखरखाव के कार्यों को करना, सिग्नल परिवर्तन का निरीक्षण करना, अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत करना। लोको पायलट के लिए अपने ड्यूटी का समझदारी से पालन करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हजारों यात्रियों की सुरक्षा इस पर निर्भर करती है।
अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना : वैष्णव
हाल में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना बना रहा है। डेढ़ लाख पदों के लिए रोजगार प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि एक वार्षिक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि अधिकतम लोगों को अवसर मिल सकें।
Read more: UPSSC PET Result 2023:यूपी पीइटी के रिजल्ट जल्द होंगे जारी,जाने आसानी से चेक करने का तरीका
वैष्णव ने कहा कि हमने हाल ही में डेढ़ लाख कर्मचारियों के लिए रोजगार प्रक्रिया पूरी की और उसके तुरंत बाद हमने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के चयन से नई प्रक्रिया शुरू कर दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रुप ‘डी’ में तकनीकी और गैर-तकनीकी श्रेणियों में रोजगार के अधिक अवसर होंगे।
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www।rrcb।gov।in पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब लॉग इन करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड
- Telecom Companies: टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा फंड का दबाब - April 30, 2025
- Major Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद जिओ सुकून भरी जिंदगी - April 30, 2025
- Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन एफटीए को लेकर उत्सुकता - April 30, 2025