UPSC IES ISS Result: फाइनल रिजल्ट में टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल; यहाँ देखिये टॉपर्स लिस्ट
UPSC IES ISS 2023 Result: UPSC द्वारा इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (UPSC IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (UPSC ISS) का फाइनल रिजल्ट 2023 जारी किया जा चुका है। और साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गयी है। बता दें कि इस बार के यूपीएससी ISS की टॉपर्स सूची में टॉप 10 अभ्यर्थियों में से 6 लड़कियां हैं। सभी कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक करने के लिए UPSC Exam की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जा सकते हैं।
यूपीएससी आईएसएस और आईईएस 2023 के फाइनल रिजल्ट जारी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा UPSC IES ISS 2023 Result जारी किये जा चुके हैं। इसे उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। साथ ही रैंक चार्ट के अनुसार यूपीएससी आईएसएस में निखिल सिंह और यूपीएससी आईईएस 2023 में निश्चल मित्तल ने टॉप किया है।
UPSC IES में 3 और आईएसएस ISS में 4 उम्मीदवारों (यानि कि कुल 7 उम्मीदवार ) के रिजल्ट अनंतिम है। इस संबंध में आयोग का कहना है कि अनंतिम रिजल्ट वाले उमीदवारों को तब तक नियुक्ति प्रस्ताव नहीं दिया जाएगा जब तक आयोग द्वारा उनके प्रतीक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लिया जाता और इनकी अनंतिम स्थिति स्पष्ट नहीं कर दी जाती।
आयोग ने साथ ही बताया कि संबंधित उम्मीदवारों के नतीजे सिर्फ 3 माह के लिए ही मान्य होंगे। यदि कोई उम्मीदवार इस समय सीमा के दौरान अपने आवश्यक दस्तावेजों को पेश नहीं कर पाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
अभ्यर्थियों के अंक रिजल्ट जारी होने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
ऐसे चेक करें UPSC IES ISS 2023 Result
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (UPSC ISS) और इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (UPSC IES) का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं वो अपना रिजल्ट यहाँ दी गयी प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- अब आधिकारिक वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates का लिंक दिखेगा आप को इस पर क्लिक करना है ।
- अब आप को UPSC Indian Economic Service IES and Indian Statistical Service ISS Examination 2023 Final Result के लिंक पर जाना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही अगले पेज पर Check Result का लिंक दिखेगा। जिस पर आप को क्लिक करना है।
- अब आप का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
- यहाँ अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।
- आप के समाने रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंट निकलना न भूलें।
यहाँ देखिये टॉपर्स लिस्ट
आप आगे IES और ISS Toppers की सूची यहाँ देख सकते हैं –
UPSC ISS 2023 Toppers List / यूपीएससी आईएसएस 2023 टॉपर्स लिस्ट
रैंक 1 निखिल सिंह
रैंक 2 जान्हवी पटेल
रैंक 3 विजय लढ़ा
रैंक 4 अग्रिमा रस्तोगी
रैंक 5 प्रखर गुप्ता
रैंक 6 सृष्टि अग्रवाल
रैंक 7 शिवांशी शुक्ला
रैंक 8 प्रतीक नायक
रैंक 9 स्वाति गुप्ता
रैंक 10 रजनी प्रजापत
रैंक 11 रोहित कुमार सुधांशु
रैंक 12 सुमनप्रीत कौर
रैंक 13 नरावडे योगिता अंकुश
रैंक 14 हर्षित कुमार अलावात
रैंक 15 नयन दीप गुप्ता
UPSC IES 2023 Toppers List / यूपीएससी आईईएस 2023 टॉपर्स लिस्ट
रैंक 1 निश्चल मित्तल
रैंक 2 अदिति झा
रैंक 3 पूर्णिमा सूडान
रैंक 4 रेज्जू राणा
रैंक 5 शुभी चौहान
रैंक 6 पवित
रैंक 7 युसरा अनीस
रैंक 8 मोनिका नारायण
रैंक 9 रिया यादव
रैंक 10 वैभव राठौड़
रैंक 11 विष्णु के वेणुगोपाल
रैंक 12 प्रंचल गुप्ता
रैंक 13 शितोले रश्मी संगीतकुमार
रैंक 14 शबीना बेगम मोहम्मद याकूब
रैंक 15 तभाने तेजस्विनी यशवंत
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024