Bigg Boss 17: जानिए ठीक फिनाले से पहले कौन छोड़ेगा बिगबॉस का घर
बिती रात Bigg Boss 17 में हुए मिडनाइट एविक्शन के दौरान विक्की जैन को घर से बेघर कर दिया गया। क्योंकि उन्हें ही मिले थे, सबसे कम वोट्स जिसके चलते उन्हें कहना पड़ा था घर को अलविदा। वहीं अब शो में सिर्फ अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी बचे है। जो की फाइल कंटेस्टेंट्स हैं। साथ ही अब बिग बॉस हाउस के अंदर ही बिग बॉस 17 में विनर बनने से पहले हीं ब्रीफकेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
जैसे की बिग बॉस 17 अपने फिनाले तक पहुंच चुका है। साथ ही अब शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके हैं। इसके साथ ही विनर बनने के लिए रेस अब शुरू हो चुकी है। बिग बॉस 17 में बीती रात हुए मिडनाइट एविक्शन के दौरान विक्की जैन को घर से बेघर कर दिया, उसके बाद से बिगबॉस हाउस में फाइनल तक पहुँचने कि रेस तेज हो चुकी है। देखने वाली बात यह रहेगी की फाइनल तक कौन -कौन पहुंच पाता है। यहाँ से फाइनल तक का सफर काफी रोमांच भरा रहने वाला है।
ब्रीफकेस की चर्चा हुई शुरू
बिग बॉस हाउस के अंदर ही बिग बॉस 17 में विनर बनने से पहले हीं ब्रीफकेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। शो के हर सीजन में बिग बॉस की तरफ से टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को लाखों रुपये के कैश से भरा ब्रीफकेस ऑफर करते हैं, जिसे चुनने वाले कंटेस्टेंट को विनर बनने की रेस से बाहर होना पड़ता है। यह एक अच्छा मौका होता है कंटेस्टेंट के लिए क्योकि वे लाखो से भरा बैग लेकर एग्जिट कर सकते है। अगर वह अपनी जीत को लेकर sure नहीं है तो।
बिग बॉस 17 को लेकर सोशल मीडिया पर शो के फैंस ने अपना मत देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सबसे पहला नाम अरुण माशेट्टी का आ रहे हैं। जिनको एक कमजोर कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा है ,वही अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा है। और विनर बनने के लिए टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के रूप में देखा जा रहा हैं।
कितना मिलेगा कैश ?
अगर कोई कंटेस्टेंट कैश प्राइस लेकर एग्जिट लेना चाहता है तो उन्हें मिलेगा इतना कैश। सूत्रों के हिसाब से बिग बॉस 17 के ब्रीफकेस में 10 से 15 लाख के बीच की रकम हो सकती है।
कब होगा ग्रैंड फिनाले ?
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी शाम 6 बजे को होना है ,शाम 6 बजे से फिनाले की शाम शुरू हो जाएगी। हर सीजन की तरह इस बार भी कई स्टार्स स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दंगे। और अंत में सलमान खान अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी में से किसी एक को बिग बॉस 17 का विनर घोषित करेंगे।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024