Bollywood Collection – 2024 के 6 महीनों के कारोबारी चार्ट से खुलासा
Bollywood Collection: साल 2024 के छह महीनों का कारोबारी चार्ट बनाया जाए तो बॉलीवुड में कमाई कम, नुकसान ही ज्यादा हुआ है। लेकिन जिस तरह से कल्कि ने दर्शकों को रोमांचित किया, उससे लगता है कि अगले 6 महीने में आने वाली कई बड़ी फिल्में बॉलीवुड के बेहतर बिजनेस की उम्मीदें पूरा करेंगी। 12 जनवरी 2024 को कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ जिसकी लागत 50 करोड़ रुपये थी, फ्लॉप रही, क्योंकि यह महज 18 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी। करीब यही हाल पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का भी रहा। 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म बमुश्किल 7 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी।

फिल्म ‘फाइटर’ जरूर हिट रही
25 जनवरी 2024 को रिलीज ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के स्टार कास्ट वाली फिल्म ‘फाइटर’ जरूर हिट रही, क्योंकि इसकी लागत 225 करोड़ रुपये थी, जबकि इसने 325 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। साल का दूसरा महीना यानी फरवरी 2024 भी कुछ ऐसा ही रहा। 23 फरवरी 2024 को यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ जिसकी लागत 40 करोड़ रुपये थी, अकेले हिंदुस्तान में ही इसने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली और अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये कमाए। अगस्त में आई फिल्म ‘क्रैक’ सुपरफ्लॉप साबित हुई।
Read more: Emergency release date: रचनात्मक स्वतंत्रता पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता

फिल्म क्रैक की लागत 80 करोड़
विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म क्रैक की जहां लागत करीब 80 करोड़ रुपये थी, उसका हिंदुस्तान में कलेक्शन 13 करोड़ रुपये भी न हो सका। लेकिन इससे भी ज्यादा बुरा हाल और कई छोटी-छोटी फिल्मों का रहा, जिनके नाम भी ज्यादा सुनने को नहीं मिले। जैसे, भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा की ‘भक्षक’, सतीश कौशिक और राज बब्बर की ‘मिर्ग’, अनुपम खेर और गुरु रंधावा की ‘कुछ खट्टा हो जाए’।
ये सब फिल्में कब आईं और कब चली गईं, किसी को पता ही नहीं चला। नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘सेक्शन 108’ का हाल भी यही रहा। हां, इस माह जो एक और फिल्म काफी ठीक चली, वह शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा’ रही। इसकी लागत महज 65 करोड़ रुपये थी और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 170 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा। इस तरह फिल्म ने सुपरहिट का टैग हासिल किया।

तब्बू और करीना स्टारर ‘क्रू’ सफल
भारत की कमाई के लिहाज से देखें तो फिल्म सिर्फ औसत कमाई वाली ही रही। अब अगर मार्च 2024 की बात करें तो इस महीने में आई ज्यादातर फिल्में, चाहे वह ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ रही हो, चाहे रवीना टंडन और सतीश कौशिक स्टारर ‘पटना शुक्ला’ रही हो, देवोलीना भट्टाचार्जी और सोहेला कपूर स्टारर ‘बंगाल 1947’ रही हो, इन सबका बुरा हाल रहा। इस महीने अपनी लागत निकालने वाली फिल्मों में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और कुणाल खेमू के डायरेक्शन वाली ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रहीं।बाकी सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी स्टारर ‘योद्धा’ भी फ्लॉप रही, जो 55 करोड़ रुपये की लागत में बनी और 35 करोड़ रुपये भी नहीं वसूल कर पाई।
लेकिन तब्बू और करीना कपूर स्टारर ‘क्रू’ जरूर सफल रही, जो 60 करोड़ रुपये की बजट में बनी और वर्ल्डवाइड करीब 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह देखें तो पहले 3 महीने का रिपोर्ट कार्ड काफी बेहतर रहा। जनवरी से मार्च 2024 के बीच आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों के बिजनेस से बॉलीवुड के कारोबार को बूम मिला और ये किसी एक जोनर की फिल्में नहीं थीं, इनमें कॉमेडी भी थी, एक्शन भी थी, थ्रिलर फिल्म भी थी, साथ ही रोमांस का तड़का भी लगा था। लेकिन अगर अप्रैल से जून की बात करें तो कलेक्शन बेहतर होने के बजाय और बदतर हुआ। लोकसभा चुनाव, बोर्ड एग्जाम और आईपीएल के कारण कई सारी फिल्में आईं और आकर चली गईं।
जैसे, मार्च में विद्या बालन और प्रतीक गांधी की ‘दो और दो प्यार’ श्रेयस तलपड़े और तनिषा मुखर्जी की ‘लव यू शंकर’, जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की ‘तेहरान’, आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा की ‘रुस्लान’, मौनी रॉय और तुषार कपूर की ‘लव सेक्स और धोखा 2’ तथा राजपाल यादव और जिया मानेक की ‘काम चालू आहे’ जैसी फिल्में कब आयीं, कब चली गईं, कुछ पता ही नहीं चला। हां, इस बीच इम्तियाज अली निर्देशित और परिणति चोपड़ा तथा दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की जरूर धूम रही। जबकि अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ स्टारर ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ भयावह तौर पर फ्लॉप रही। यही हाल अजय देवगन और प्रियामणि स्टारर ‘मैदान’ का भी रहा।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ 300 करोड़ में बनी
‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म 300 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन यह सिर्फ 67 करोड़ रुपये ही उगाह सकी और ‘मैदान’ जो कि 150 करोड़ रुपये में बनी थी, वह महज 51 करोड़ रुपये ही उगाह सकी। मई का हाल और बुरा रहा। मई में प्रतीक गांधी की ‘डेढ़ बीघा जमीन’, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की ‘सावी: ए ब्लडी हाउस वाइफ’, दीपक तिजोरी और अलंकृता सहाय की ‘टिप्पसी’ का भी नाम असफल फिल्मों की कतार में रहा।
इस महीने राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’, मनोज वाजपेयी की ‘भैय्या जी’ और श्रेयस तलपड़े की ‘कर्तम भुगतम’ ही ऐसी फिल्में रहीं जो बेहद छोटे बजट की होने के कारण अपनी लागत निकाल सकीं। अगर जून 2024 की बात करें तो अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2998 एडी’ बाहुबली जैसी कल्ट फिल्म साबित हुई। कमाई के लिहाज से भी और दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के लिहाज से भी।
Read more: Science Fiction: हाई इंड टेक्नोलॉजी, हैरान करने वाले एक्शन

800 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कल्कि का
कल्कि ने महज 7 दिनों में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। इस महीने आई ‘मुंज्या’ भी कमाई और दर्शकों की पसंदगी के लिहाज से चौंकाने वाली रही। जबकि ‘शर्मा जी की बेटी’, ‘रौतु का राज’, ‘इश्क विश्क रिबाउंड’, ‘हमारे बारह’, ‘मनिहार’ और ‘लव की अरेंज मैरिज’ जैसी फिल्मों में सिर्फ ‘हमारे बारह’ ही अपना बजट निकालने भर की कमाई कर सकी। इस तरह देखा जाए तो मार्च के बाद अप्रैल, मई और जून में बॉलीवुड के कारोबार में पहले 3 महीनों जितनी चमक नहीं रही। इसके पीछे चाहे आईपीएल और देश में होने वाले आम चुनाव जैसे कारण रहे हों या भयानक गर्मी, लेकिन बॉलीवुड का कलेक्शन काफी हद तक प्रभावित हुआ है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025