Bollywood Party – रहस्य, रोमांच और सनसनी का भरपूर मसाला
Bollywood Party: पार्टियों का एक चरित्र तो ऐसा है जो कभी नहीं बदलता। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी तरह के कलाकार ओरी कहते हैं, ‘हर पार्टी में एक ‘इनर सर्किल’ होता है जो सबसे देर तक रुकता है और कई बार तो मुख्य पार्टी खत्म होने के बाद उनकी असली पार्टी शुरू होती है।’ इस तरह के कोर ग्रुप में आज भी कुछ ऐसे कलाकारों को देखा जा सकता है जो खूब पार्टी एंज्वॉय करते हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, काजोल, अजय देवगन अगर मुंबई में हुईं तो प्रियंका चोपड़ा भी इन खास पार्टीबाजों का हिस्सा होती हैं। हालांकि पार्टीबाजों का यह गुट ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ खुलकर पार्टी नहीं करता जिसके साथ वे कंफर्टेबल न हों।
इसलिए फिल्मी पार्टियों का वही अंदाज और वही रूपभर नहीं है जिसे कंगना रनौत ने देखा है और जिसे वे आज मेंटल ट्रॉमा कहती हैं। फिल्मी पार्टियां तरह-तरह की हैं और आगे भी बनी रहेंगी चाहे उन पर कितनी ही कहानियां क्यों न बनें। हाल ही में अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने एक पॉडकॉस्ट में खुलासा किया था कि बॉलीवुड की फिल्मी पार्टियां कभी उनके लिए किसी ट्रॉमा के माफिक रही हैं। बॉलीवुड की फिल्मी पार्टियों को लेकर यह अकेले कंगना रनौत की टिप्पणी नहीं है, बॉलीवुड में होने वाली फिल्मी पार्टियों को लेकर अनगिनत रंगबिरंगी और हैरान करने वाली तथा शोभा डे के शब्दों में कहें तो कहानियों से भरी टिप्पणियां हर समय हवा में तैरती रहती हैं।

शोभा बढ़ाने वाली शख्सियतें एक सी रही
बॉलीवुड का नाम लेते ही आँखों के सामने स्टारडम से लैश इसकी सेलेब्रिटी फिल्मी पार्टियां ही रस्क करती हैं क्योंकि फिल्मी पार्टियों की कल्पना में हमेशा से रहस्य, रोमांच और सनसनी का भरपूर मसाला नत्थी रहा है। यह भी सही है कि फिल्मी पार्टियां हमेशा एक ही रंग की नहीं रहीं, न ही पार्टियों की शोभा बढ़ाने वाली शख्सियतें एक सी रही हैं। एक तरफ जहां बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज पार्टियों में पीकर अनाप-शनाप तमाश करने के लिए मशहूर हैं और पहले भी रही हैं, वहीं कई ऐसी हस्तियां भी हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि पार्टियों में दो पैक पीने के बाद उनके अंदर मानो ज्ञानगंगा प्रवाहित हो जाती है।
गले में सरस्वती आ विराजती हैं। उस समय आप उनसे दुनिया का कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और आपको अंतिम किस्म का जवाब मिलेगा। करण जौहर, रणवीर सिंह, पुराने सितारों में मनोज कुमार, धर्मेंद्र, अनिल कपूर इसी श्रेणी में शुमार होते हैं। संजय दत्त उर्फ संजू बाबा भी इसी गैंग का हिस्सा हैं। इसके विपरीत इसी बॉलीवुड में कई सितारों ने अपनी खास तौर पर ऐसी इमेज बनायी है कि बॉलीवुड की पार्टियों और उनके व्यक्तित्व में छत्तीस का रिश्ता है।
Read more: Top 10 WebSeries: नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़

युवा पार्टीबाजों के रूप में मशहूर सारा अली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
आमिर खान, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, मनोज वाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, रेखा, ये तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियां जिनमें एक समय के बाद कंगना रनौत भी शामिल हो गई थीं, पार्टियों में न जाने के लिए मशहूर हैं। अगर बॉलीवुड की नई जनरेशन में देखा जाए तो सारा अली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और अनन्या पांडे युवा पार्टीबाजों के रूप में मशहूर हैं। ऐसे लोगों की भी फेहरिस्त छोटी नहीं है जो बॉलीवुड की पार्टी कल्चर का विरोध करते रहे हैं या इसे फिल्म वालों की गैर जिम्मेदारी या अय्याशी करार देते रहे हैं। एक जमाना ऐसा भी रहा है जब कुछ लोग बॉलीवुड में अपनी शानदार पार्टियों के लिए ही विख्यात रहे हैं और इनकी पार्टियों के किस्से आज भी न सिर्फ फिल्म वालों के बीच बल्कि पत्रकारों और फोटोग्राफरों के बीच भी खूब मशहूर हैं। मसलन चार दशक पहले राज कपूर, देवानंद और दिलीप कुमार जहां फिल्मों में अपने ढंग के अभिनय के लिए मशहूर थे वहीं अपनी-अपनी तरह की पार्टियों के लिए भी ये मशहूर थे।

राजकपूर की होली पार्टी बनी पहचान
राज कपूर के निधन को साढ़े तीन दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन राजकपूर की होली पार्टी आज भी बॉलीवुड की पार्टी कल्चर की पहचान बनी हुई है। राज कपूर की इस परंपरा को बाद में अमिताभ बच्चन ने आगे बढ़ाया और आज भी बॉलीवुड में उनकी होली और दीवाली पार्टियां इस कदर मशहूर हैं कि अगर उनमें शामिल होने के लिए आपको निमंत्रण मिल जाए तो समझ लीजिये कि आप बॉलीवुड के एक नंबर सर्किल का हिस्सा बन गये हैं।
दिलीप कुमार और देवानंद भी कभी अपनी अपनी तरह की पार्टियां करने में कम दिलचस्पी नहीं लेते थे। दिलीप कुमार के घर में होने वाली कई पार्टियों में पाकिस्तानी संगीतकार खास मेहमान होते रहे हैं तो देवानंद की पार्टियों में देश ही नहीं विदेश के भी कई मेहमान दिखा करते थे। अगर विशुद्ध मस्ती और छककर जाम टकराने वाली पार्टियों की बात करें तो प्रकाश मेहरा, मनमोहन देसाई की फिल्मी पार्टियां खूब मशहूर रही हैं। आजकल शाहरुख खान और सलमान खान की भी पार्टियां अपने लजीज खाने के लिए मशहूर होती हैं।
Read more: Bollywood Collection: बॉलीवुड में कमाई कम, नुकसान ज्यादा

अलग-अलग व्यक्तित्वों की अलग-अलग कहानियां
फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग शख्सियतों का भी फिल्मी पार्टियों के साथ अलग-अलग तरह का रिश्ता रहा है। मसलन एक जमाने में राजेश खन्ना और आजकल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्मी पार्टियों की तो अक्सर जान होते हैं। इन्हें करीब करीब हर कोई बुलाना चाहता है। हैरानी की बात यह कि ऐसे लोग खुद पार्टियां करने से कतराते हैं। फिल्मी फोटोग्राफरों को मुश्किल से भी नहीं याद आता कि कब उन्होंने काका की दी हुई किसी बड़ी फिल्मी पार्टी को याद कर पाएं। दरअसल, पार्टियों के बारे में भी अलग-अलग व्यक्तित्वों की अलग-अलग कहानियां होती हैं।
यूं तो कोरोना के बाद से बॉलीवुड की पार्टियों में काफी कमी आयी है लेकिन पिछले एक साल से जब से कामकाज सामान्य हुआ है कोरोना की दहशत चली गई है और फिर से फिल्मी पार्टियों का सिलसिला खूब चल पड़ा है। मगर जैसा कि वरुण धवन कहते हैं, ‘आजकल की पीढ़ी पार्टियों को एंज्वॉय करते हुए भी खूब कांशेस रहती है। इसलिए वह मजा नहीं आता जो पहले के जमाने में बेफिक्र पार्टियों में आता था।’ कहते हैं जब तक टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार जीवित थे तो अक्सर उनके यहां किसी न किसी बहाने से फिल्मी पार्टियां हुआ ही करती थीं। एस. चोपड़ा भी बड़ी और शानदार पार्टियां देने के शौकीन रहे हैं लेकिन उनकी फिल्मी पार्टी काफी एलीट होती थी और शेरो-शायरी की अच्छी खासी वहां महफिल जमती थी।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025