Cannes Fake Awards: विदेशी सम्मानों के नाम पर फैंस को बेवकूफ बनाया
जैसे देश में गली गली दादा साहब फाल्के के नाम पर पुरस्कार बिकने शुरू हो चुके हैं, वैसा ही हाल अब कान फिल्म फेस्टिवल का भी होने लगा है। बीते साल कान के नाम पर एक एलजीबीटीक्यू अवार्ड पाने वाली फिल्म की तफ्तीश करके खुलासा हुआ था कि कैसे कान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम पर फर्जीवाड़ा शुरू हो चुका है। इस साल भी सोशल मीडिया पर तमाम कलाकार और तकनीशियन अपनी अपनी फिल्म के कान फिल्म फेस्टिवल जाने का डंका पीट रहे हैं, लेकिन ये कुछ ऐसा ही है कि गोवा में सरकारी फिल्म फेस्टिवल चल रहा हो और कोई जाकर अपनी फिल्म उसी दौरान गोवा के किसी भी सिनेमाघर में दिखाने लग जाए।

सबसे बड़ा उदाहरण मेट गाला
किसी भी विदेशी पहचान को लेकर देसी लोगों की बेकरारी आज से नहीं बरसों से है। विदेशी सम्मानों के नाम पर अपने फैंस को बेवकूफ बनाने का हालिया उदाहरण मेट गाला का ही देख सकते हैं। जिनको इस कार्यक्रम के बारे में पता है, वे जानते हैं कि एक बड़ी विदेशी पत्रिका ये चैरिटी कार्यक्रम करती है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनियाभर के लोगों को न्यौता भेजा जाता है और साथ ही उनसे धर्मादा में चंदा देने की अपील की जाती है। जानकार बताते हैं कि इस साल जो सितारे इस मेट गाला फंक्शन में शामिल हुए, उन्होंने 68 लाख रुपये की टिकट खरीदी है।
Read more: Leader’s Education: राजनेता के आगे सितारे कम पढ़े-लिखे
हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे रहेंगे
अपने पैसे से अपनी ही ब्रांडिंग करने वाले ये सितारे इन खबरों का मोटा प्रचार कराकर बाद में यही पैसा देसी ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से वसूलते हैं। कान फिल्म फेस्टिवल का मामला थोड़ा और अलग है। हर साल इसके रेड कार्पेट पर तमाम देसी विदेशी सितारे तरह तरह के परिधान पहनकर कैटवॉक करते नजर आते हैं। तो जान लीजिए कि ये सारी मटरगश्ती भारतीय सिनेमा के प्रचार प्रसार के लिए ही हर बार नहीं होती। इस साल मंगलवार से शुरू हुए कान फिल्म फेस्टिवल में भी हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे दिखने वाले हैं।

एक वैश्विक आयोजन कान फिल्म फेस्टिवल
कान फिल्म फेस्टिवल एक वैश्विक आयोजन है और इसके आयोजन के लिए ये तमाम बहुराष्ट्रीय कंपनियों से आर्थिक मदद लेता है। ये आर्थिक मदद करने वाली कंपनियां इसके एवज में रेड कारपेट पर उन सितारों की परेड कराती हैं, जो उनके उत्पादों का अलग अलग देशों में प्रचार करते हैं। सौंदर्य उत्पादों का प्रचार करने में पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे आगे रहा है और वह साल 2002 से ही इस कार्यक्रम का हिस्सा रही हैं।
Read more: Adah Sharma: एक्ट्रेस एक, खूबी अनेक

रेड कार्पेट कैट वॉक फिल्म से कोई लेना देना नहीं
इस साल आपको अब तक पता चल गया होगा कि चर्चित अभिनेत्रियां कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी और शोभिता धूलिपाला कान फिल्म फेस्टिव के रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन तीनों अभिनेत्रियों की इस रेड कार्पेट कैट वॉक का उनकी किसी भी फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। हाल के दिनों में अपनी फिल्म ‘मंकी मैन’ को लेकर सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला वहां एक अंतर्राष्ट्रीय आइस्क्रीम ब्रांड की प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगी। जिन कियारा आडवाणी के नाम देश का प्रतिनिधित्व करने का सेहरा उनकी पीआऱ टीम बीते दो तीन दिनों से बांध रही है,
वे कियारा आडवाणी कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने नहीं जा रहीं बल्कि इन्हीं दिनों वहां होने जा रहे रेड सी फिल्म फाउंडेशन के चैरिटी डिनर में चंदा देकर शामिल होने जा रही हैं। बीते साल वेब सीरीज ‘जुबली’ और इस साल वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में सौ में सौ नंबर पाने वाली अदिति राव हैदरी का कान प्रस्थान उस लॉरियल ब्रांड के लिए हो रहा है, जिसके उत्पादों के विज्ञापनों में उनका चेहरा नजर आता है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025