Green & Eco Friendly Diwali – बॉलीवुड सितारे पर्यावरण के अनुकूल मनाते हैं पर्व
Green & Eco Friendly Diwali: हर त्योहार को लोग अपने अंदाज में मनाना पसंद करते हैं. किसी को दिवाली पर धूम-धड़ाका पसंद होता है तो कुछ लोग इको-फ्रेंडली दिवाली मनाना पसंद करते हैं. तरीका कुछ भी हो, लेकिन दिवाली का नाम ही लोगों को एक्साइटमेंट से भर देता है. हर साल लोगों से ग्रीन और इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील की जाती है, ताकि वातावरण प्रदूषित न हो और त्योहारों को लोग बिना किसी परेशानी के सेलिब्रेट कर सकें. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पिछले कई सालों से हर साल अपने फैंस को कई तरीकों से यह समझाने और संतुष्ट करने की कोशिश करती हैं कि अगर वो दिवाली के मौके पर जहरीले बारूद से भरे कानफोड़ू पटाखे नहीं जलाएंगे तो दिवाली कहीं ज्यादा खुशी और सुकून से भरी होगी। बॉलीवुड सितारे पटाखों के साथ साथ दिवाली के मौके पर की जाने वाली सजावट को भी पर्यावरण के अनुकूल रखने की मांग करते हैं।

सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं सितारे
बॉलीवुड सितारे दिवाली के मौके पर की जाने वाली सजावट के लिए मिट्टी के दीयों, प्राकृतिक फूलों और दूसरी बायोडिग्रेडेबल सामग्री के इस्तेमाल की अपील करते हैं और यह भी गुजारिश करते हैं कि वे खुशी के इस मौके पर जितना हो सके चैरिटी करें ताकि जिन लोगों के जीवन में अंधेरा है, उन्हें भी कुछ खुशियों के रोशनी के टुकड़े नसीब हो सकें। इस तरह देखें तो बॉलीवुड के सितारे ग्रीन दिवाली का आह्वान करके अपनी सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। अनुष्का शर्मा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने प्रशंसकों के साथ साथ आम लोगों को सुखद, सुरक्षित और खुशियों से भरपूर दिवाली का पर्व मनाने के लिए ग्रीन दिवाली मनाने का अनुरोध करते हैं। अनुष्का शर्मा इस दौरान पशु अधिकारों की बात भी करती हैं और बताती हैं कि कैसे दिवाली के मौके पर बेतहाशा पटाखे फोड़ने के कारण पालतू और गली कूचे के आवारा पशुओं की जान हलकान होती है।
Read more: Bollywood Party: बॉलीवुड की ‘हर पार्टी में होता है ‘इनर सर्किल’

पौधे लगाने की अपील करती है अनुष्का
अनुष्का दिवाली के पर्व को ज्यादा रचनात्मक और खुशियों से भरपूर मनाने के लिए लोगों से इस मौके पर पटाखे फोड़ने की बजाय पौधे लगाने और गरीब लोगों को मिठाई व पौष्टिक भोजन बांटने की गुजारिश करती हैं। उनके मुताबिक इससे खुशियां भी दोगुनी हो जाएंगी और कई लोगों की अंधेरी जिंदगी में खुशहाली की रोशनी भी दिखायी देगी। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पिछले कई सालों से ग्रीन दिवाली को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वे हमेशा अपने फैंस से आग्रह करते हैं कि त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाती है, जब हम उसे सुखद वातावरण में मनाएं और दिवाली का सुखद वातावरण तभी होगा, जब हम इस दिन वातावरण में पटाखों की जहरीली बारूद न भरें। पिछले कई सालों से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी अपने प्रशंसकों से हर साल ग्रीन दिवाली मनाने का आह्वान करती है, जिसका मतलब होता है दिवाली को पारंपरिक हर्ष, उल्लास के साथ बिना पटाखों के मनाना। इससे न सिर्फ हमारे इर्दगिर्द सांस लेने लायक हवा बनी रहती है, बल्कि यह हमें भरपूर उल्लास के साथ त्योहार मनाने में सहयोग करती है।

ग्रीन दिवाली का समर्थन करती है प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा अपनी निजी जीवन में कितनी ही मॉडर्न और पश्चिमी जीवनशैली के प्रति झुकाव रखती हों, लेकिन पर्यावरण के मामले में वह बेहद संवेदनशील हैं और वह भी पिछले कई सालों से अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर, वीडियो संदेश देकर या किसी भी माध्यम से ग्रीन दिवाली का समर्थन और आह्वान कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘इससे धरती में कचरा कम होगा, हवा जहरीली कम होगी और कई सारी जिंदगियां, जो इस रोशनी के पर्व के बाद जिंदगी से हाथ धो बैठती हैं, वो जिंदा रहेंगी।’ इसलिए प्रियंका चोपड़ा हर साल अपने फैंस से ग्रीन दिवाली की अपील करती हैं। इस बार वह दिवाली के दो हफ्तों पहले ही मुंबई की अपनी यात्रा में ग्रीन दिवाली का संदेश दिया है। साल 2023 में तो उत्तर भारत के 90 से ज्यादा शहरों में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता औसतन 300 अंक के ऊपर पहुंच गई थी।
यही वह पृष्ठभूमि है, जिसके कारण कई सालों से बॉलीवुड के कुछ लोकप्रिय सितारों द्वारा कई सालों से ग्रीन दिवाली मनाए जाने का किया जाने वाला आह्वान अब देश के आम लोगों को समझ में आने लगा है। बॉलीवुड में ग्रीन दिवाली की शुरुआत किसने की, इसमें किसी एक सितारे का नाम लेना दूसरे को नाराज करना होगा, लेकिन हाल के सालों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी ऐसे सितारों के रूप में उभरकर लोगों के सामने आये हैं, जो सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट के जरिये, दिवाली के मौके पर मीडिया को दिये गए अपने इंटरव्यू के जरिये या अन्य किसी प्रकार से ग्रीन दिवाली का संदेश दे रहे हैं, जो सचमुच बड़े शहरों की जहरीली होती हवा में सांस लेने के लिए एक राहतभरा कदम है। ऐसा हो भी क्यों न।

दिवाली के बाद दिल्ली में सांस लेना मुश्किल
आमतौर पर दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस साल यानी 2024 में तो जबकि पिछले कई सालों के मुकाबले काफी ज्यादा बारिश हुई है, फिर भी अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही दिल्ली की हवा में सांस लेने पर घुटन महसूस होने लगी। यहां तक कि अक्टूबर का दूसरा सप्ताह शुरु होते होते राजधानी दिल्ली में खतरनाक ढंग से जहरीली हो चुकी हवा के कारण ग्रैप-1 का प्रतिबंध भी लगाना पड़ा, जिसके चलते राजधानी में करीब दो दर्जन से ज्यादा गतिविधियां रोक दी गईं,जो वायु प्रदूषण को बढ़ाने में योगदान देती हैं। फिर भी दिल्ली की हवा जो पहले दिवाली के बाद एक्यूआई के पैमाने पर 400 या 500 अंकों तक पहुंचती थी, इस साल दिवाली के दो हफ्तों पहले ही करीब 400 अंक तक पहुंच चुकी है, जिसका मतलब है कि दिल्ली की हवा सांस लेने के लिए बेहद खराब है।
Read more: Top 10 WebSeries: नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़

वातावरण को जहरीला बना देते हैं पटाखे
एक अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के उत्तर और मध्य क्षेत्र के ज्यादातर शहरों में अब दिवाली आने के पहले ही लोगों की धड़कने बढ़ जाती हैं कि पता नहीं इस बार हवा में कितना जहर घुले। कुछ साल पहले ‘ग्रीन दिवाली’ को कई लोग सितारों का पाखंड या एक धर्म विशेष के लोगों की त्योहारी खुशियां के विरुद्ध साजिश का नाम दिया करते थे, लेकिन अब धीरे धीरे, विशेषकर युवावर्ग को यह समझ में आने लगा है कि दिवाली में खुशी के नाम पर अंधाधुंध फोड़े गए पटाखे किस तरह से हमारे वातावरण को जहरीला बना देते हैं। इसलिए कई साल पहले बॉलीवुड के कुछ सितारों ने ग्रीन दिवाली मनाने का जो चलन शुरु किया था, अब धीरे धीरे देश के हर कोने में न सिर्फ उसे पसंद किया जाने लगा है, बल्कि आम लोग भी उसका अनुसरण करने लगे हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025