Ira Khan Nupur Shikhare Wedding : महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से उदयपुर में करेंगे विवाद
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने कोर्ट मैरिज की है। शादी का पंजीकरण कराने के बाद जोड़ा 8 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगा। हाल ही में आयरा और नूपुर ने मुंबई में अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी शादी का पंजीकरण कराया। इसके बाद शाम को ताज लैंड्स एंड में एक भव्य स्वागत समारोह हुआ जिसमें केवल दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। इसके पहले सोशल मीडिया में वायरल कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें फैंस का दिल जीत चुकी हैं। अब हर किसी को जोड़े की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।
बनियान-शॉर्ट्स पहनकर बारात पहुंचे नूपुर
कोर्ट मैरिज के दौरान नूपुर शिखरे बनियान-शॉर्ट्स पहनकर बारात लेकर पहुंचे। इन्हीं कपड़ों में उन्होंने शादी भी की जबकि इरा खान दुल्हन के लुक में नजर आईं। अब शादी के बाद से ही कपल की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। नूपुर शिखरे ने इन्हीं जॉगिंग वाले कपड़ों में वेडिंग वेन्यू में अंदर एंट्री की। रजिस्टर्स मैरिज होने के बाद आयरा खान ने सबके सामने अपने पति नूपुर को टॉन्ट मारा और माइफ उठाकर कहा ”अब शावर लेने का वक्त है. जाओ. गुड बाय।” इरा खान का ये मजेदार फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इरा के इतना कहने के बाद नूपुर शिखरे ने फिर शेरवानी पहली और दूल्हे की तरह वह तैयार हुए। नहाने के बाद नुपुर ने शेरवानी पहनकर अपनी फैमिली और पत्नी इरा के साथ पैप्स को खूब पोज दिए। नुपुर शिखरे नीले रंग की शेरवानी पहने हुए नजर आए। जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे।
फैंस के फनी रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख फैंस अब फनी रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, अब तो शादी हो गई तो शॉवर लेने का क्या फायदा? एक ने लिखा, मतलब ये अपनी शादी में नहाया भी नहीं। एक अन्य ने लिखा, लगता है इसे शादी की कुछ ज्यादा ही जल्दी थी। एक ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा अभी जिम करके आया है और वही कपड़े पहनकर आ गया।’
13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन
आयरा और नूपुर शिकरे की शादी के बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा। इस शानदार रिसेप्शन में बॉलीवुड के दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, मेहमानों की लिस्ट का अब तक इंतजार है। होने वाली दुल्हन आयरा ने उपहार मिलने वाली रीति को लेकर एक विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि उन्हें दिए जाने वाले गिफ्ट्स के बजाय उनके एनजीओ में दान करें। आयरा मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन, अगात्सू के संस्थापक और सीईओ के रूप में काम करती हैं।
मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी
आयरा और नूपुर शिकरे की शादी की रस्में जारी हैं। बीते दिन दोनों की हल्दी सेरेमनी थी। इस दौरान आयरा की मां रीना दत्ता और किरण राव महाराष्ट्रीयन लुक से फैंस का दिल जीतने में सफल हुईं। आयरा नूपुर की लव स्टोरी पर गौर फरमाए तो दोनों की पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। उस वक्त आमिर खान की लाडली बेटी डिप्रेशन से जूझ रही थीं। इस दौरान नूपुर उनका सहारा बने और दोनों को प्यार हो गया। अब जोड़ा रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।