Kokh Trailer Release – मूल कहानी ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ से मिलती जुलती
Kokh Trailer Release: प्रदीप पांडेय चिंटू और यशपाल शर्मा की आने वाली फिल्म कोख का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भोजपुरी फिल्म कोख में प्रदीप पांडेय चिंटू, यशपाल शर्मा और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म कोख का ट्रेलर वेव म्यूजिक के ऑफिस यूट्यूब चैनल रिलीज किया गया है। आकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म कोख को लेकर चिंटू ने कहा कि यह एक मजेदार और सकारात्मक फिल्म है। इसका ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म ‘कोख’ सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की हुबहू कॉपी है. फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ साल 2001 में रिलीज हुई, जिसमें सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिका रही। इस फिल्म का मूल विषय सरोगेसी पर आधारित था। भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का ट्रेलर देखकर यही लगता है कि इस फिल्म की मूल कहानी भी बिल्कुल ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ से मिलती जुलती हैं।
दमदार किरदार में यशपाल शर्मा
फिल्म के ट्रेलर में पिता की भूमिका में यशपाल शर्मा का दमदार किरदार नजर आता है, जब भी स्क्रीन पर वह नजर आते है वह पूरी तरह से उनका ही सीन दिखता है। फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू कहते हैं कि यह फिल्म एक सामजिक संदेश देती है, जिन औरतों को बच्चे नहीं होते हैं, समाज के लोग उन्हें बांझ कहते हैं,लेकिन अब इतनी सारी तकनीक और सुविधाएं आ गई है कि अब कोई भी औरत मां बनने से वंचित नहीं रह सकती है। यशपाल शर्मा ने कहा कि एक कलाकार मैंने कई फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाएं हैं, भोजपुरी में भी अपने किरदार को बखूबी जिया हूं। उम्मीद करता हूं कि हिंदी की तरह भोजपुरी के दर्शक भी हमें अपना आशीर्वाद और प्यार देंगे।’ अभिनेत्री संचिता बनर्जी ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए बेहद संवेदनाओं से भरी है। मैं एक औरत होने के नाते मां न बन पाने की मजबूरी को अच्छी तरह से समझती हूं। साथ ही मैं उन औरतों को सलाम करती हूं, जो अपने कोख से दूसरी औरतों को मां बनने का सुख देती हैं।’
सरोगेसी से मां का सुख
फिल्म के ट्रेलर में नायक और नायिका की शादी हो जाती है, लेकिन उसे बच्चा पैदा नहीं होता है। नायक डॉक्टर की सलाह पर सरोगेसी के जरिए अपनी पत्नी को मां बनने का सुख देना चाहता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि नायक चंदा नाम की लड़की को सरोगेसी के लिए तैयार करता है। नायिका को लगता है कि उसका पति चंदा का कुछ ज्यादा ही ख्याल रख रहा है। इस फिल्म को देखने के बाद सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की याद आ जाती है।
कोख एक सामाजिक विषय, सीधे महिलाओं से जुड़ता
फिल्म के निर्माता राकेश डांग ने कहा कि कोख एक सामाजिक विषय है, जो सीधे महिलाओं से जुड़ता है. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को एक अलग ही मनोरंजन के यात्रा पर ले जाएगी जहां उन्हें समाज की हकीकत से भी रूबरू कराएगी. हमारी यह फिल्म महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त धारणा को बदलने के लिए भी है. वही फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आए चिंटू ने कहा कि कथा प्रधान फिल्मों में काम करना हर अभिनेता का सपना होता है. इस मामले में मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी फिल्में लगातार मिलती हैं. कोख भी उसी में एक होगी जिसमें मेरी भूमिका बेहद अलग और चैलेंजिंग है.
ये हैं कलाकार
फिल्म कोख के निर्माता राकेश डांग और लाल विजय शाहदेव हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन प्रबीण कुमार शर्मा ने किया है। फिल्म की सह निर्माता अमृता शाहदेव और मधुकर वर्मा हैं। फिल्म कोख के लेखक लाल विजय शाहदेव हैं। छायांकन अजित सिंह ने किया है। संगीत ओम झा का है। संकलन अखिलेश सिंह का है। क्रिएटिव डायरेक्टर कामाक्षी ठाकुर हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, ओम झा, राकेश निराला, विनय निर्मल हैं। नृत्य लक्की विश्वकर्मा एव एमके। गुप्ता जोय (मनोज) और कला नाजीर शेख का है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और यशपाल शर्मा के साथ पूजा गांगुली, संचिता बनर्जी और माया यादव भी मुख्य भूमिका में हैं।