Leader’s Education: ज्यादातर लोग गलतफहमी का हो जाते हैं शिकार
Leader’s Education: कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की अदाकारा काजोल ने कम पढ़े लिखे नेताओं द्वारा देश के शासित होने की बात कही थी लेकिन क्या वाकई ऐसा है? जवाब है बिल्कुल नहीं। चूंकि आमतौर पर यह कहना आम चलन हो गया है कि देश में गैर पढ़े लिखे नेताओं का राज है, इसलिए ज्यादातर लोग बिना कुछ सोचे-समझे ऐसा मान भी लेते हैं जबकि हकीकत में ऐसा है नहीं। अगर मौजूदा समय में एक दर्जन सक्रिय राजनेताओं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. हर्षवर्धन, शशि थरूर, सुरेश प्रभु, पी. चिदंबरम, राहुल गांधी, जयंत सिन्हा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, सुब्रह्मणयम स्वामी और निर्मला सीतारमण और दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अभिनेताओं और अभिनेत्रियों अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, काजोल, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, रणवीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, सलमान खान, रानी मुखर्जी, सनी देयोल और प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो साफ़ पता चलता है कि शिक्षा के मामले में नेताओं के सामने अभिनेता या अभिनेत्रियां कहीं टिक नहीं पाते।
डी.फिल-बीएएमएस-एमएस जैसी डिग्रियां
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वर्ष 1960 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डॉक्टोरल डिग्री (डी.फिल) हासिल की थी। इससे पहले उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के सेंट जॉन कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ट्रिपोस पूरा किया था। उससे पहले पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया था। डॉ। हर्षवर्धन ने वर्ष 1979 में गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कानपुर से बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी के साथ स्नातक किया था। इसके बाद 1983 में उन्होंने आटोरेहनोलारिंजोलॉजी यानी कान, नाक और गले से संबंधित विज्ञान में मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) की उपाधि हासिल की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव में दिये गए एफिडेविट के मुताबिक उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया था। राहुल गांधी ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित रोलिंस कॉलेज से 1994 में बीए किया था और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से 1996 में डेवलपमेंट स्टडी में एम.फिल किया था।

ऑनर्स की डिग्री, वित्त और जलवायु परिवर्तन में डॉक्टरेट
शशि थरूर ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। उन्होंने फ्लेचर स्कूल ऑफ ला एंड डिप्लोमेसी, टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से एमए तथा एमएएलडी की डिग्री हासिल की। महज 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल रिलेशंस अफेयर्स में पीएचडी की थी। सुरेश प्रभु चार्टर्ड अकाउंटेंस की डिग्री हासिल करने के अलावा लॉ में स्नातक डिग्री हासिल की है। उन्होंने सार्वजनिक वित्त और जलवायु परिवर्तन में डॉक्टरेट भी किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए के अलावा प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई से बीएससी और मद्रास लॉ कॉलेज से लॉ में स्नातक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने लोयोला कॉलेज चेन्नई से मास्टर डिग्री भी ली है।
Read more: Pushpavalli: 4 बेटियों के पिता से प्यार कर बैठी थी रेखा की मां पुष्पावल्ली
जयंत सिन्हा ने दिल्ली से आईआईटी करने के बाद अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से ऊर्जा प्रबंधन और नीति में एमएस तथा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में स्नातक डिग्री और स्टैंनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है। सचिन पायलट ने वार्टन स्कूल पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है। सुब्रमणयम स्वामी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है। निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से इंटरनेशन कॉमर्स में पीएचडी की है।
एक्टर्स की शिक्षा-बीए, बीएससीस जैसी
बॉलीवुड के ऑल टाइम शहंशाह अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी किया है। शाहरुख खान दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में उन्होंने मॉस कम्युनिकेशन से मास्टर डिग्री के लिए एनरोलमेंट करवाया था लेकिन कर नहीं सके। दीपिका पादुकोण ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से बीए किया है। काजोल 12वीं भी नहीं पास हैं। वह स्कूल ड्राप आउट हैं। करीना कपूर भी पढ़ाई के मामले में काफी नीचे हैं। वह मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में बस एडमिशन ही लिया था। यानी वह भी प्री-यूनिवर्सिटी तक ही पढ़ी हैं। कैटरीना कैफ ने कभी स्कूल में पढ़ाई नहीं की। हालांकि कुछ स्रोत उन्हें लंदन से हाई स्कूल पढ़ा बताते हैं। रणबीर कपूर भी ग्रेजुएट नहीं हैं। एचआर कॉलेज ऑफ इंकोनॉमिक्स, मुंबई से उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा ही पूरी की है। इसके बाद वह स्कूल ऑफ विजुअल आट्र्स में फिल्म निर्माण सीखने न्यूयार्क चले गए थे और लीस्ट्रासबर्ग थियेटर एंड फिल्म यूनिवर्सिटी में मैथेड एक्टिंग की भी पढ़ाई की है लेकिन वह ग्रेजुएट नहीं हुए।
इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन
मलाइका अरोड़ा ने इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री जय हिंद कॉलेज, चर्चगेट मुंबई से ली है।रानी मुखर्जी के पास एसएनडीटी वुमन यूनिवर्सिटी से होम साइंस में डिग्री है। आलिया भट्ट 10वीं पढ़ी हैं। कंगना रनौत 12 पढ़ी हैं। ऐश्वर्या राय कॉलेज ड्रापआउट हैं। प्रियंका चोपड़ा 12वीं, सलमान खान भी कॉलेज नहीं गए लेकिन सनी देओल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनोमिक्स मुंबई से ग्रेजुएट हैं। इस तरह देखें तो भले काजोल ने आम लोगों की तरह राजनेताओं को गैर पढ़ा लिखा कहने में देर न लगाया हो लेकिन हकीकत यह है कि फिल्म इंडस्ट्री के मुकाबले राजनेता बहुत ज्यादा पढ़े लिखे हैं। इसलिए अभिनय के मामले में नेता भले अभिनेताओं से कुछ कम हों लेकिन पढ़ाई लिखाई के मामले में अभिनेता उनके सामने कहीं टिकते ही नहीं।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025