Sabyasachi Mukherjee: टॉप-10 ड्रेस डिजानरों में पहले नंबर पर
Sabyasachi Mukherjee: बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों का मुखर्जी के लिए विशेष प्रेम है कि सब्यसाची मुखर्जी पिछले कुछ सालों से लगातार बॉलीवुड के टॉप-10 ड्रेस डिजानरों में पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लगातार मनीष मल्होत्रा और रोहित बल के बीच रस्साकशी होती है। चैथे नंबर पर ओल्ड टाईकून तरुण तहलियानी, पांचवें नंबर पर मसाबा, छठवें नंबर पर अबूजानी और संदीप खोसला और फिर ऋतु कुमार से लेकर नीता लुल्ला तक का नाम आता है। सब्यसाची मुखर्जी बॉलीवुड के सबसे बड़े सेलिब्रिटी डिजाइनर है और उन्होंने यह रूतबा अपने बेजोड़ ब्राइडल लहंगों की वजह से हासिल किया है।

कटरीना और विक्की कौशल की शादी
आलिया से पहले कटरीना और विक्की कौशल की शादी में भी अनुष्का और दीपिका की तरह ब्राइडल लहंगा सब्यसाची मुखर्जी का ही डिजाइन किया हुआ था। यह मटका सिल्क से तैयार किया गया था और हैवी एम्ब्रायडरी वाला था। इसमें खूब सारा जरदोजी वर्क भी हुआ था। दीपिका और रनवीर ने जब 2018 में इटली में शादी की तो बहुत सारी चीजें हिंदुस्तान से नहीं ले गए। लेकिन क्या सब्यसाची का ब्राइडल लहंगा भी छोड़ा जा सकता था, मतलब ही नहीं?
Read more: OTT Webseries: मध्यवर्ग को देखकर बनाई जाती हैं ओटीटी वेबसीरीज

सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था दीपिका ने
दीपिका ने अपनी शादी में बेहद सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसके दुपट्टे पर एक खास अंदाज में सदा सौभाग्यवति भवः लिखा हुआ था, जो शायद उनकी साउथ इंडियन फीलिंग का नतीजा था। प्रियंका चोपड़ा ने भी हिंदुस्तान में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अमरीकी सिंगर निक जोनस के साथ शादी की थी। यहां भी बहुत सारी चीजें अलग थी, हिंदुस्तान से बाहर की थीं, लेकिन लहंगा वो तो सिर्फ और सिर्फ सब्यसाची मुखर्जी का ही हो सकता था। कहते हैं इस लहंगे को सिलने में सब्यसाची के 110 कारीगारों ने करीब 4000 घंटे लगाए थे। इस लहंगे में हैंड कट और आर्गेजा फ्लावर तथा सीअम रेड क्रिस्टल का काम किया गया था। अनुष्का और विराट कोहली की शादी दो सेलिब्रिटी की ही नहीं बल्कि दो सेलिब्रिटी वल्र्ड की शादी थी।

विराट-अनुष्का की मैरिज का सेम कनेक्शन
विराट क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार थे तो अनुष्का भी पहले दर्जे की हीरोइनों में गिनी जाती हैं। ये शादी 2017 में हुई थी और इस शादी में भी तमाम सेलिब्रिटी मैरिज का सेम कनेक्शन था यानी सब्यसाची मुखर्जी का ब्राइडल लहंगा। इस लहंगे में फ्लोरल काम हुआ था और यह सब्यसाची के हैरीटेज कलेक्शन का यह खास था। बिपाशा बासु और मौनी रॉय जैसी खूबसूरत बंगाली बालाओं ने भी अपने ब्राइडल लहंगे के लिए मुखर्जी दादा को ही चुना। मौनी रॉय की शादी बंगाली और दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से हुई थी। सब्यसाची मुखर्जी का खूबसूरत लाल रंग वाला ब्राइडल लहंगा यहां भी अलग से ही पहचाना जा रहा था और मौनी रॉय के दुपट्टे में भी कुछ वैदिक मंत्र लिखे थे, शायद एक बार फिर वही दक्षिणावर्त कनेक्शन।
बिपाशा बासु को वैसे भी सब्यसाची मुखर्जी की बहुत बड़ी प्रशंसिका हैं। वह तो उन्हें कई बार प्रमोट भी करती रही हैं। इसलिए उनकी शादी में तो मुखर्जी का ब्राइडल लहंगा होना ही था। बिपाशा बासु ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग का हैवी गोल्डन जरी वर्क वाला लहंगा पसंद किया था। यह कहने की जरूरत नहीं है कि यह सभी दुल्हनें खूबसूरती का अंतिम पैमाना थीं। तो फिर क्यों न मान लें कि बॉलीवुड में सब्यसाची मुखर्जी के ब्राइडल लहंगे के बिना कोई शादी खास नहीं होती।

आलिया-रणबीर कपूर की शादी
आलिया-रणबीर कपूर की शादी के बाद यह साबित हो गया है कि सब्यसाची मुखर्जी बॉलीवुड के ब्राइडल लहंगा शहंशाह हैं। शायद ही कोई ऐसा स्टेज रहा हो जहां पर आलिया ने अपने पसंदीदा ड्रेस डिजाइनर का नाम पूछे जाने पर मनीष मल्होत्रा का नाम न लिया हो। अपनी शादी की सारी सेरेमनी के लिए भी आलिया ने मनीष के डिजाइन किये हुए कपड़े ही पहने हैं। लेकिन बात जब ब्राइडल लहंगा की आयी तो आलिया, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और सोहा अली खान से अलग नहीं जा सकीं। शायद उन्हें भी लगा हो कि वह शादी भी क्या, जिसमें सब्यसाची मुखर्जी का ब्राइडल लहंगा न पहना जाए?
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025