Web Series Khidki:: रुक्स, पीहू, नेहा के मदहोश कर देने वाले सीन
वेब सीरीज “खिड़की” ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है वही इस वेब सीरीज में खूबसूरत एक्ट्रेस रुक्स खंडागले, पीहू जैस्वाल, जयश्री गायकवाड़, नेहा गुप्ता जैसे कई हॉट एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने वेब सीरीज में जम कर दिए है बोल्ड सीन। “खिड़की” की कहानी एक परिवार की है जिसकी एक लड़की बहुत ही खूबसूरत और हॉट है, और वो रात में अपने परिवार के साथ घर के बहार गली में सोती है और पास ही एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उस पर नजर रखता है जो उससे प्यार करता है।
एक दिन वो लड़की गली में सो रही थी तो उसे देख वह अधेड़ उम्र का व्यक्ति मदहोस होकर बेकाबू हो जाता। अधेड़ उम्र का व्यक्ति उसके पास में जाता है और उसके बगल में लेट जाता है, लड़की नींद में होती है उसे पता नहीं चलता की पास में कौन लेटा है उसे लगा उसके ही घरवाले है लेकिन दोनों को एकसाथ लड़की के परिवार का एक सदस्य देख लेता है। इसके बाद इस वेब सीरीज में एक नया मोड़ आता है।
गुलाबी सलवार सूट वाली करती है इंतजार
ये वेब सीरीज 18+ है, इस वेब सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड और एडल्ट सीन्स हैं जिसे फॅमिली के साथ देखना ठीक नहीं हैं, इस वेब सीरीज की शुरुआत एक अधेड़ उम्र के आदमी से होती है, जो अपने घर से बाहर आती हुई एक जवान महिला को देख रहा होता है। इसके बाद वह महिला के पास जाकर एक बेहद हैरानी वाली बात कहता हैं शख्स कहता हैं कि ‘भाग्य, रॉकेट और महिलाओं की वासना व्यक्ति को कहीं भी ले जा सकती है’ इसमें एक और महिला को गुलाबी सलवार सूट में अपने घर के दरवाजे पर किसी का इंतजार करते हुए दिखाया गया है। इस वेब सीरीज की खासियत ये हैं कि इसकी स्टोरी बेहद दमदार हैं और इसमें बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की भरमार हैं। इस वेब सीरीज में रुक्स खंडागले, जयश्री गायकवाड़, अलीना सेन, लीना सिंह, फु जयसवाल, हिरल रादडिया और नेहा गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई है।
Read more: Gandi baat web series: समाज की गंदी बातों को उजागर करती वेब सीरीज ‘गंदी बात’
नया मोड़ आता है
इस सीरीज में काफी ज्यादा ड्रामा और रोमांस है, इसकी कहानी में नया मोड़ तब आता है जब कॉलेज से घर जाते समय एक युवा लड़के की नजर एक जोड़े पर पड़ती है, जो कि उसे समय रोमांस कर रहे होते हैं। इससे वह लड़का उत्तेजित हो जाता है, बदले में वह अपनी नौकरानी के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगता है। इस सीरीज में बताया गया है, कि सेक्सुअल डिजायर एक संक्रामक वायरस की तरह फैल जाता है जो जंगल की आग की तरह होता है। इसमें रुक्स खंडागले एक नए किरदार में हैं और अपने फैंस को अपनी परफार्मेंस से अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। वहीं जयश्री गायकवाड़ और नेहा गुप्ता ने भी अपनी परफार्मेंस से सबको आकर्षित किया है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025