Yash Postponed His Film Toxic Shoot: जाने क्यों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग पोस्टपोन कर रहे है यश
Yash Postponed His Film Toxic Shoot: कन्नड़ सुपरस्टार यश को आज के समय पर भला कौन नहीं जानता। ब्लॉक बस्टर सीरीज ‘केजीएफ’ से काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं बता दें हाल ही में एक्टर यश ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। लेकिन उसी दिन उनके साथ एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसके कारण से उन्होंने अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।
जाने क्यों यश ने ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग को किया पोस्टपोन
आपको बता दें यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग पोस्टपोन करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि कर्नाटक के एक गडग में उनके जन्मदिन के दिन बैनर लगाते समय उनके तीन फैंस की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी।
वहीं दूसरी तरफ तीन फैंस को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके जन्मदिन के दिल ऐसे दहला देने वाले हादसे से उनको भी काफी धक्का लगा है। इस घटना के बाद यश ने मृतक फैंस के परिवारों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की थी साथ ही घायलों से मिलकर उनका हालचाल भी लिया था। ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग पोस्टपोन करने का एक्टर का फैसला मृतकों की फैमिली के लिए उनकी सहानुभूति है।
यश ने अपने फैंस से की थी ये अपील
यश के जन्मदिन के दिन उनके तीन फैंस की मौत ने उन्हें सदमे डाल दिया था जिसके बाद यश ने अपने फैंस से अपील की थी कि आप जहां भी हों, वहां से हार्दिक शुभकामनाएं मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने जन्मदिन को लेकर आशंकित कर देती हैं’ आगे उन्होंने कहा फैनडम को इस तरह से जाहिर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने फैंस से जश्न मनाने के लिए बिजली के खंभों पर बैनर लगाने या खतरनाक स्टंट में भाग लेने जैसी रिस्की एक्टिविटीज में शामिल होने मना किया, इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से रिक्वेस्ट भी की।
उसके बाद यश ने इस बात पर जोर देते हुए कहा “यदि आप सचमुच मेरा सम्मान करते हैं, तो जिम्मेदारी को प्रायोरिटी दें। याद रखें, आपके माता-पिता घर पर आपका इंतजार कर रहे हैं”
यश ने की थी परिवार से मुलाकात
आपको बता दें इस खबर के बाद यश आपको तीनों मृतक फैंस के परिवार से मिलने के लिए कर्नाटक के गदग भी पहुंचे। टॉक्सिक की शूटिंग स्थगित करने का यह निर्णय एक्टर का अपने फैंस के लिए उनकी सहानुभूति और चिंता को दिखाता है।
यश वर्क फ्रंट
अगर हम यश के वर्क फ्रंट की बात करें तो सूत्रों के अनुसार, यश जल्द ही ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल ऑफ ग्रोन-अप्स’ में दिखाई देंगे। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को ड्रग माफिया की पृष्ठभूमि पर बेस्ड एक एक्शन पैक्ड फिल्म बताया जा रहा है। बता दें टॉक्सिक के अलावा यश नितेश तिवारी की रामायण पर आधारित फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में होंगी। इसके साथ ही यश के पास कईं अपकमिंग एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स हैं जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025