Yes Mam Web Series: खूबसूरत स्कूल टीचर के दीवाने हुए स्टूडेंट्स
पिछले साल रिलीज हुई हंटर्स ऐप की ‘यस मैम’ वेब सीरीज़ में कमालिका चंदा, भारती झा और एंड्रिया बेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। ये वेब सीरिज ड्रामा, रोमांस और फंतासी का अद्भुत संगम है जिसे एसएसके ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में ढेरों रोमांटिक एंड बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। इस वेब सीरीज के चार एपिसोड हंटर एप्स पर आसानी से देखा जा सकता है। ‘यस मैम’ की कहानी एक स्कूल टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है. स्कूल टीचर काफी रमणीय और आकर्षक है, जिसके कारण हर कोई उसे पसंद करता है।
लेस्बियन संबंधों पर भी फोकस
‘यस मैम’ की कहानी शिक्षक और छात्र संबंधों पर आधारित है और एक छात्र से दूसरे छात्र के बीच संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में एक नई महिला शिक्षक की अपनी सुंदरता से कॉलेज के पुरुष छात्रों को मोहित कर लेती है। अभिनेत्री कमलाइका ने इसमे टीचर की भूमिका निभाई है जो रूपवान है और जो सहज ही अपने छात्रों को आकर्षित करती है। इसमें स्टूडेंट के किरदार में एक्ट्रेस एंड्रिया बेल और भारती झा है. कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब एक छात्रा दूसरी लड़कियों को आकर्षित करती है. यह वेब सीरीज़ में कुछ हद तक लेस्बियन संबंधों पर भी फोकस करती है।
मिस लीला की भूमिका में कमालिका
वेब सीरिज ‘यस मैम’ में कमालिका चंदा मिस लीला के रूप में नजर आती हैं वहीं पायल की भूमिका में भारती झा है और निशि के किरदार में एंड्रिया बेल दिखाई देती है। वहीं एक्टर विन्नी सिंह इसमें तरुण के रूप में दिखाई देते हैं। इसके अलावा फरहान अंसारी ने इसमें निखिल की भूमिका निभाई है। वहीं प्रिंसिपल की भूमिका में देव देहमान हैं. ‘यस मैम’ का निर्माण सुधांशु अग्रवाल ने किया और सह-निर्माता निखिल अरोड़ा है।
भारती की है तगड़ी फैन फॉलोइंग
‘यस मैम’ में एक छात्रा का किरादार निभाने वाली भारती झा एक टेलीविजन अभिनेत्री है, जिन्होंने टेलीविजन में कई सारे शो में काम किया है और कई एडल्ट वेब सीरीज भी किया है। सोशल मीडिया पर भारती की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में भारती उल्लू की एक नई वेब सीरीज ‘दोराहा’ लोगों के नजर में आई थी। इनके अलावा एंड्रिया बेल भी कमाल की अभिनेत्री हैं, उन्होंने ‘यस मैम’ में काफी दमदार अभिनय किया है।
Read more: Web Series Khidki: “खिड़की” की स्टोरी दमदार, बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की भरमार
वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और उन्होंने ढेरों सारे वेब सीरीज में काम किया है। वहीं ‘यस मैम’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली कमालिका चंदा अभिनेत्री के साथ-साथ एक मॉडल भी है। कमालिका कई वेब सीरिज नेम काम किया है और अपने बोल्ड लुक के कारण वह अक्सर चर्चा में रहती है। कमलिका ने बंगाली और हिंदी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और गानों में भी काम किया है। वह साहसी और विवादास्पद फिल्म भूमिकाओं को स्वीकार करने के लिए प्रसिद्ध हैं। 2012 में, उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के उपन्यास चार अध्याय पर आधारित बंगाली फिल्म एलार छार अध्याय में अभिनय किया, अगले ही वर्ष कमलिका ने एक रोमांच रहस्य, स्ट्रगलर्स: द रियलिटी बिहाइंड में अभिनय किया।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025