Debit Card – कुछ आसान शर्तों को पूरा करने से मिलेगा फायदा
Debit Card: बहुत कम अकाउंट होल्डर इस बात को जानते हैं कि देश के अनेक बैंक डेबिट कार्ड पर दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा कवर देते हैं। हालांकि इसकी कुछ शर्तें हैं और जब तक अकाउंट होल्डर इसको पूरा नहीं करता है, उसे बीमा कवर नहीं मिलता। इसकी पहली शर्त है कि अकाउंट होल्डर को एक खास समय अवधि में कुछ खास तरह की ट्रांजेक्शन करनी होती हैं। इसे जानकर ही आप खुद को इस बीमे का लाभ लेने का हकदार बना सकते हैं। असल में डेबिट कार्ड पर बीमा कवर देना सामान्य बात है, क्योंकि इसे असल में एक ग्रुप लाइफ इंश्योरेस उत्पाद के रूप में बेचा जाता है। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा जैसे अनेक बैंक डेबिट कार्ड पर कॉम्प्लीमेंटरी बीमा देते हैं। इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना, हवाई दुर्घटना तथा कार्ड फ्रॉड भी कवर होते हैं।

पॉलिसी नंबर नहीं होता
असल में ग्रुप पॉलिसी होने की वजह से कार्ड होल्डर के पास कोई पॉलिसी नंबर नहीं होता है। इसकी वजह से किसी अप्रिय स्थिति में परिजनों द्वारा किस तरह से बीमा की राशि के लिए दावा किया जाए, यह बड़ा सवाल है। साथ ही बीमा का लाभ उठाने के लिए सभी जरूरी शर्तों को पूरा करना भी जरूरी होता है। साथ ही अप्रिय हादसे के बाद निश्चित समय सीमा के भीतर आवेदन करना भी जरूरी है। यह आवेदन बैंक जाकर या ऑनलाइन भी किया जा सकता है, जो बैंकों की प्रक्रिया पर आधारित होता है।
Read more: Credit Score: कर्ज लेना है तो सुधार लो Cibil Score

क्या शर्तें होती हैं बैंकों की?
उदाहरण के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के गोल्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्डधारकों के लिए बीमा का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि उसने पिछले साठ दिनों में डेबिट कार्ड से किसी पीओएस अथवा ई-कॉमर्स पर कम से कम 500 रुपये की एक खरीदारी जरूर की हो। कुछ बैंकों में यह संख्या अधिक भी है। यही नहीं खरीदारी का समय भी कम अथवा ज्यादा है। बैंकों द्वारा आवेदन के लिए दिया गया समय भी कम या ज्यादा हो सकता है।

चेक करें कि आपके कार्ड की शर्त क्या है?
अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो सबसे पहले आपको यह पता करना चाहिए कि क्या आपके कार्ड पर बीमा सुविधा है। इसके लिए आप बैंक की कस्टमर सेवा का लाभ ले सकते हैं अथवा बैंक की साइट पर जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। यहीं से आपको बाकी शर्तें भी पता चल सकती हैं। आप इसके बाद इन शर्तों को समय समय पर पूरा करते रहें, ताकि आपका का बीमा कवर बना रहे। इसके लिए अपने कार्ड से नियमित तौर पर खरीदारी करते रहें। कार्ड का इस्तेमाल गाड़ी में तेल भराने के लिए भी किया जा सकता है, क्योंकि अधिकतर पंपों पर पीओएस मशीन उपलब्ध होती हैं। आप अपने अनेक बिलों का भुगतान भी अपने कार्ड से कर सकते हैं।
Read more: Budget 2024-25: ‘विकसित भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाने वाला बजट

कितने रूपये का बीमा मिलता है
– अगर आपके पास एसबीआई गोल्ड है तो दुर्घटना में मौत पर बीमा 2,00,000 रुपये का होगा वहीं 4,00,000 रुपये का हवाई हादसे में मौत पर बीमा होगा।
– अगर आपके पास एसबीआई प्लेटिनम है तो दुर्घटना में मौत पर बीमा 5,00,000 रुपये का होगा वहीं 10,00,000 रुपये का हवाई हादसे में मौत पर बीमा होगा।
– अगर आपके पास एचडीएफसी कार्ड है तो दुर्घटना में मौत पर बीमा 5,00,000रुपये का होगा वहीं 5,00,000 रुपये का हवाई हादसे में मौत पर बीमा होगा।
– अब आप सोच रहे होंगे कि बैंक इस बीमे का प्रीमियम कहां से देता है तो हम आपको बता दें कि बैंक आपके कार्ड को रिन्यू करते समय या वर्षिक फीस के रूप में ली जाने वाली राशि में ही इसका प्रीमियम भी ले लेता है
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025