Trump Tariff – ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया
Trump Tariff: टैरिफ के मामले में दुनियाभर के देशों के लिए राहत की खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर देशों के लिए टैरिफ को घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ 90 दिनों के लिए है, ताकि उन देशों से बातचीत की जा सके। इस खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में दमदार वापसी देखी गई। इसे इतिहास की सबसे बड़ी रैलियों में से एक माना जा रहा है। दूसरी ओर, चीन के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि नया टैरिफ तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के सलाहकारों ने कहा कि ये नीति में बदलाव पहले से ही योजना का हिस्सा था। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले जो भारी टैरिफ लगाए गए थे और जिनसे मार्केट में गिरावट आई थी, वो सब सिर्फ दिखावे के लिए था।

चीन की बढ़ी मुश्किलें
ट्रंप ने अपने ऐलान में कहा, “चीन ने दुनिया के बाजारों के लिए सम्मान में जो कमी दिखाई है, उसकी वजह से अब मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में चीन को एहसास होगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने का दौर अब चलने वाला नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।” ट्रंप ने कहा, “इसके उलट, 75 से अधिक देशों ने अमेरिका के प्रतिनिधियों (व्यापार, वित्त और अन्य विभागों) से बातचीत के लिए सहमति जताई है, ताकि व्यापार, टैक्स, मुद्रा में हेरफेर और अन्य मु्द्दों का समाधान निकाला जा सके। इन देशों ने मेरी सलाह मानते हुए अमेरिका के खिलाफ कोई बदला नहीं लिया है। इसलिए मैंने नए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने और इस अवधि के दौरान 10 फीसदी का काफी कम रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगा।”
Read more: Rbi Repo Rate: अर्थव्यवस्था को मजबूत करने RBI की बड़ू पहल, घटाया रेपो रेट

अमेरिकी बाजार में 12% तक की जबरदस्त रैली
ट्रंप के टैरिफ रोकने के फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को शानदार बढ़त दर्ज की गई। Dow Jones Industrial Average में 2900 अंक (7.87 फीसदी) का तगड़ा उछाल आया और यह 40,608.45 पर पहुंच गया है। S&P 500 भी 474.13 अंक यानी 9.52 फीसदी उछल गया और यह इंडेक्स 5,456.90 पर पहुंच गया है। इसके अलावा, Nasdaq Composite में 12.16 फीसदी की ताबड़तोड़ वापसी देखी गई और यह 17,124.97 पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार 9 अप्रैल को 12% तक चढ़कर बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी 10% तक की तेजी है। वहीं भारतीय बाजार आज महावीर जयंती की छुट्टी के कारण बंद हैं। बाजारों में आई इस तेजी की वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वो फैसला है जिसमें उन्होंने चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। डॉउ जोन्स 2,962 अंक या 7.87% बढ़कर 40,608 पर बंद हुआ, जो मार्च 2020 के बाद से इसका सबसे बड़ा सिंगल डे गेन है।

एशियाई बाजार तेजी में कारोबार
– जापान का निक्केई इंडेक्स 2,660 पॉइंट या 8.39% चढ़कर 34,370 के स्तर पर है।
– कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 110 पॉइंट या 4.70% चढ़कर 2400 के स्तर पर है।
– ताइवान का TAIEX इंडेक्स 620 पॉइंट या 9.35% चढ़कर 19,020 के स्तर पर है।
– NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्ट निफ्टी करीब 800 अंक ऊपर है।
– अमेरिका के नैस्डैक में 2001 के बाद से सबसे बड़ी बढ़त
– डॉउ जोन्स 2,962 अंक या 7.87% बढ़कर 40,608 पर बंद हुआ, जो मार्च 2020 के बाद से इसका सबसे बड़ा सिंगल डे गेन है।
– S&P 500 इंडेक्स 9.52% बढ़कर 5,456.90 पर पहुंच गया, जो 2008 के बाद से इसका सबसे बड़ा सिंगल सेशन राइज है।
– टेक शेयरों का इंडेक्स नैस्डैक कंपोजिट 12.16% बढ़कर 17,124 पर पहुंच गया, जो जनवरी 2001 के बाद से सबसे बड़ा गेन है।
– लगभग 30 बिलियन शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे यह वॉल स्ट्रीट के इतिहास में सबसे अधिक कारोबार वाला दिन बन गया।
Read more: Sensex-Nifty : भयंकर मंदी की मार झेल रहे करोड़ों निवेशकों को राहत

बाजार में अस्थिरता की वजह
3 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दुनियाभर में जैसे को तैसा टैरिफ लगाया था। भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा। इस कदम ने टैरिफ वॉर शुरू कर दिया है। अमेरिका के टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। चीन के टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका ने 50% एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इससे कुल टैरिफ 104% हो गया। ट्रम्प की इस कार्रवाई के जवाब में चीन ने तय किया वो अब जवाबी 84% टैरिफ लगाएगा। 9 अप्रैल को ट्रम्प ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया, लेकिन बाकी सभी देशों पर 9 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया।

380 अंक गिरकर 73,847 के स्तर पर बंद हुआ था भारतीय बाजार
भारतीय बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स कल 9 अप्रैल को 380 अंक गिरकर 73,847 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 137 अंक की गिरावट रही, ये 22,399 के स्तर पर बंद हुआ। आईटी, मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं। NSE का निफ्टी PSU यानी सरकारी बैंक 2.52% नीचे हैं। वहीं निफ्टी IT 2.19%, निफ्टी फार्मा 1.97%, निफ्टी रियल्टी 1.90% और निफ्टी मेटल 1.48% गिरकर बंद हुए।