Foundation For Skin: बाहर की रोशनी में जांच करें
Foundation For Skin: मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा के अनुसार सही फाउंडेशन का चुनाव कर लेना चाहिए। फाउंडेशन को अगर सही तरह न लगाया जाये तो चेहरा बदरंग और भद्दा लगता है। गलती कहां करते हैं अकसर महिलाएं फाउंडेशन के शेड का चुनाव अपनी त्वचा के रंग के अनुरूप नहीं कर पातीं, इसलिए फाउंडेशन लेने से पहले इसे अपनी स्किन टोन से मैच कर लें। आपके लिए कौन सा फाउंडेशन ठीक है इसके लिए उन शेड्स की लकीरें अपनी जॉ लाइन पर डालकर देखें। इसे शीशे में देखकर फिर बाहर की रोशनी में इसकी जांच करें तो वह रंग आपके चेहरे के अनुरूप है या नहीं इसका पता लगता है।

कलर अडजेस्टिंग फार्मूला लें
महिलाएं अकसर फाउंडेशन को लिपिस्टक की तरह हाथ पर लगाकर देखती हैं, हाथों का रंग चूंकि गहरा होता है, इसलिए चेहरे के लिए वही सही है या नहीं पता नहीं लगता। फाउंडेशन में अगर कलर अडजेस्टिंग फार्मूला लें तो यह आपकी त्वचा से मैच कर जाता है। सर्दी और गर्मी के दिनों में हमारी त्वचा के रंग में भी थोड़ा फर्क आ जाता है। सर्दी में रंग थोड़ा डार्क हो जाता है। फाउंडेशन ऐसी जगह से खरीदें जहां इसे वापिस करना आसान हो। फाउंडेशन ताउम्र एक ही शेड का नहीं हो सकता। हमारी त्वचा का रंग भी उम्र के अनुसार बदलता है। आयली, मुंहासों वाली त्वचा के लिए मेल खाने वाला फाउंडेशन भला 50 साल की महिलाओं के लिए कैसे सही हो सकता है? फाउंडेशन भी कई तरह का होता है। अपनी त्वचा के अनुरूप ही इसे खरीदें।

लगाने के बाद ब्लैंड करें
मेकअप आर्टिस्ट फाउंडेशन को ब्रशसे लगाने की सलाह देते हैं। थोड़ा सा फाउंडेशन लगाकर फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लैंड करें। महिलाएं फाउंडेशन को उंगलियों से या फाउंडेशन स्पांेग से लगाती हैं। स्पोंग या ब्रशसे यह चेहरे पर एकसार लगता है जबकि उंगलियों से लगाने पर इन्हें ज्यादा ब्लैंड करना पड़ता है। पहले त्वचा को मॉइश्चराइज करें, फाउंडेशन प्राइमर लगायें चेहरे पर फाउंडेशन अच्छी तरह से लगाने के लिए त्वचा में नमी होना जरूरी है। अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन या मॉइश्चराइज या प्राइमर लगायें। फाउंडेशन लगाने से पहले इन्हें एक मिनट तक अच्छी तरह से मिक्स करें। फाउंडेशन प्राइमर फाउंडेशन को एकसार सतह देता है, यदि आपकी त्वचा आयली है तो आयल फ्री प्राइमर लगायें।
Read more: Beauty With Exercise: आकर्षक लगें और एक्सरसाइज पर भी करें फोकस

अंगुली से रगड़ने की बजाय ब्रशसे लगायें
चेहरे के नीचे के काले घेरों, मुंहासों या दाग धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर इस्तेमाल करें। हालांकि पहले किसे लगायें इसका कोई तयशुदा फार्मूला नहीं है। लेकिन चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर पहले लगायें। कंसीलर को जिस जगह पर लगायें उसे अंगुली से रगड़ने की बजाय ब्रश से लगायें। यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो ब्लाटिंग पेपर से चेहरे के अतिरिक्त आयल को निकाल लें। चेहरे पर फेस पाउडर लगाने से बचें। पेपर नेपकिन का इस्तेमाल करें। चेहरे पर यदि फाउंडेशन ज्यादा लग जाये तो थोड़ा सा मॉइश्चराइज लगाकर ब्रशकी सहायता से इसे एकसार कर लें। अगर आपके पास फाउंडेशन लगाने का ब्रशनहीं है तो इस काम को अंगुलियों से करें या दो प्लाई वाला टिश्यू पेपर लेकर चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को पोंछ लें।

- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025