Kidney Treatment: भारतीय शोधकर्ताओं की कामयाबी
Kidney Treatment: भारतीय शोधकर्ताओं ने किडनी के इलाज में पारंपरिक फॉर्मूला को असरदार पाया है। एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है कि पारंपरिक फॉर्मूला से बनी नीरी केएफटी दवा का मरीजों में कुछ ही सप्ताह बाद असर दिखाई देने लगता है। बंगलूरू स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान के शोधकर्ताओं ने किडनी बीमारी से ग्रस्त रोगियों पर एक चिकित्सा अध्ययन किया है। इसमें शोधकर्ताओं ने नीरी केएफटी दवा को शामिल कर परीक्षण शुरू किया।
सीरम क्रिएटिनिन का स्तर काबू में आने लगा
करीब 42 दिन तक रोजाना खुराक देने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि मरीजों में सीरम क्रिएटिनिन का स्तर काबू में आने लगा है जो बताता है कि किडनी रक्त को कितनी अच्छी तरह से फिल्टर कर रही है। शोधकर्ताओं ने बताया कि पुनर्नवा, गोखरू, वरुण, कासनी, मकोय, पलाश, गिलोय औषधियों का मिश्रण किडनी रोगियों के लिए फायदेमंद हैं।
Read more: Climate Change Brain Diseases: मस्तिष्क रोगों से जलवायु परिवर्तन का कनेक्शन
15-15 मरीजों में सकारात्मक प्रभाव
इस पारंपरिक फॉर्मूले को लेकर हाल ही में भारतीय शोधकर्ताओं ने नीरी केएफटी की खोज की, जिसे इस अध्ययन में शामिल किया। अध्ययन में पाया कि 15-15 मरीजों के दोनों समूह में अनेक सकारात्मक प्रभाव हैं। दोनों समूहों के मरीजों के सीरम क्रिएटिनिन में कमी दर्ज की गई। दूसरे ईजीएफआर यानी ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन दर में भी सुधार पाया गया। इसमें बढ़ोतरी सुधार का संकेत है। यह दोनों पैरामीटर किडनी की कार्य प्रणाली में सुधार के संकेत हैं।
सीकेडी का बोझ लगातार बढ़ रहा
शोधकर्ताओं के अनुसार, समय पर पहचान न होने से क्रोनिक किडनी डिजीज यानी सीकेडी का बोझ लगातार बढ़ रहा है। वैश्विक स्तर पर यह करीब 13 फीसदी तक है। भारत में 10 में से 9 सीकेडी रोगी महंगे उपचार का भार नहीं उठा सकते। इसलिए सस्ते विकल्प के तौर पर पारंपरिक चिकित्सा के वैज्ञानिक तथ्यों का पता लगाने के लिए यह अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं का कहना है कि इन औषधियों के सेवन से मरीजों में अरुचि और थकान में भी कमी पाई गई।
Read more: Sunscreen-Vitamin D: सनस्क्रीन के उपयोग से विटामिन डी की कमी
( भारत की स्थिति )
– 2 लाख से ज्यादा ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है हर साल
– 20 लोगों की मौत होती है हर रोज डोनर ना मिलने से
– 7 गुना ज्यादा किडनी फेलियर के चांस मोटापे की वजह से
– 70% शुगर पेशेंट को किडनी की बीमारी
– 10 में से 3 बच्चे वॉयडिंग डिसफंक्शन ( किडनी की समस्या) से पीड़ित हैं देश में
– 10 में से 9 सीकेडी रोगी महंगे उपचार का भार नहीं उठा सकते देश में
- Narendra Modi: दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित नरेंद्र मोदी - July 5, 2024
- Child Mortality Rate: 51% की कमी आई है बाल मृत्यु दर में - May 29, 2024
- Maldive Economy Trouble: मालदीव को 2 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम घाटा - May 29, 2024