Agra Railway Division: आगरा मंडल में तीसरी घटना, संपर्क क्रांति के चालक दल निलंबित
Agra Railway Division: आगरा रेल मंडल ने मथुरा सेक्शन में 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति सीमा होने के बाद भी 120 की स्पीड से ट्रेन दौड़ाने पर यात्रियों की जान जोखिम में डालने के लिए कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के चालक दल को निलंबित कर दिया है। रेलवे विभिन्न कारणों जैसे पटरी की स्थिति, पटरी के जारी मरम्मत कार्य, पुराने रेलवे पुल, स्टेशन यार्ड पुनर्निर्माण आदि के चलते रेल गाड़ियों के सुरक्षित संचालन के लिए गति सीमा लगाता है।
रेलवे ने बताया कि चालक दल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है और उन्हें मौके पर ही निलंबित कर दिया गया है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों मथुरा को पार करते समय 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति सीमा का पालन करना भूल गए और रेलगाड़ी को अधिक गति से चलाया, जो रेलवे मानदंडों का गंभीर उल्लंघन है और इससे दुर्घटना हो सकती है। पिछले दो महीनों में आगरा मंडल में यह तीसरी घटना है जिसमें एक्सप्रेस ट्रेन के चालक दल ने गति सीमा का उल्लंघन किया।

दो माह पहले भी तोड़ा था कॉसन
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि आगरा मंडल के लोको पायलटों के साथ कुछ गड़बड़ है, जिसके अंतर्गत मथुरा सेक्शन आता है। ऐसा लगता है कि वे किसी कारण से तनाव में हैं। रेलवे बोर्ड को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और पड़ताल के लिए एक जांच दल भेजना चाहिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए और कोई अप्रिय घटना घट जाए। इससे पहले मई 2024 में, आगरा मंडल के एक खंड में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए गतिमान एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस के चालकों को उनके सहायकों के साथ निलंबित कर दिया गया था, जहां सतर्कता गति सीमा 20 किलोमीटर प्रतिघंटे तक सीमित थी।

पूर्ण ‘रूट चार्ट’ प्राप्त करते हैं
रेलवे के अनुसार, इंजन में चढ़ने से पहले, लोको पायलट और उनके सहायक संबंधित परिचालन विभाग से सलाह और सतर्कता गति सीमाओं के साथ एक पूर्ण ‘रूट चार्ट’ प्राप्त करते हैं और उन्हें उसी के अनुसार गति बनाए रखनी होती है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सहायक चालक इन सलाहों को जोर से बोलते हैं जबकि चालक पुष्टि करने के लिए उन्हें दोहराता है। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि दोनों से कैसे चूक हो गयी।
Read more: Agnipath Scheme: अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना

ट्रेन चालकों से मांगे थे सुझाव
‘गतिमान’ और ‘मालवा’ की घटनाओं के बाद, रेलवे बोर्ड ने मूल और गंतव्य स्टेशनों के बीच विभिन्न बिंदुओं पर ट्रेन चालकों द्वारा गति सीमा के उल्लंघन के कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति भी गठित की थी। समिति ने अपनी पहली डिजिटल बैठक में क्षेत्र स्तर पर एहतियाती आदेशों से संबंधित मुद्दों को समझने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 180 से अधिक लोको पायलट और लोको निरीक्षकों के साथ बातचीत की थी। बैठक में शामिल व्यक्तियों ने कई सुझाव दिए थे। कुछ चालक चाहते थे कि सतर्कता आदेश ए4 आकार के सफेद कागज पर बड़े अक्षरों में दिया जाए, जबकि अन्य ने कहा कि चालकों की सुविधा के लिए पाबंदियों को चिह्नित करने के लिए उन्हें अलग-अलग रंग के ‘हाइलाइटर’ जारी किए जाने चाहिए।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025