Air Strike On Beirut – आकाश में धुएं के गुबार और आग की लपटें
Air Strike On Beirut: इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाकों में कई चरणों में भीषण हवाई हमले किये तथा लेबनान एवं सीरिया के बीच के मुख्य सड़क संपर्क को काट दिया। विस्फोटों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाकों को हिलाकर रख दिया। हवाई बमबारी के कारण रात में आकाश में धुएं के गुबार और आग की लपटें उठती दिखीं। विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि लेबनान की राजधानी से कई किलोमीटर दूर तक की इमारतें हिल गईं। इजराइली सेना ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि उसका लक्षित लक्ष्य क्या था। हताहतों के बारे में भी अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि लगातार 10 से अधिक हवाई हमले किये गये। इजराइली हवाई हमले के कारण व्यस्त ‘मसना बॉर्डर क्रॉसिंग’ के पास सड़क संपर्क कट गया, जहां से पिछले दो हफ्तों में लेबनान में युद्ध के कारण हजारों लोग भागकर सीरिया में घुस गए।

लोगों से जगह खाली करने के लिए कहा
इजराइल ने उस चेतावनी के बाद नये हमले किये जिसमें दक्षिणी लेबनान के उन लोगों से जगह खाली करने के लिए कहा गया था जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित बफर जोन के बाहर हैं। इजराइल और लेबनानी चरमंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच सालभर से जारी युद्ध अब बढ़ गया है। इजराइल ने लेबनान में जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू की और उसकी सेनाएं सीमा पर एक पतली पट्टी में हिजबुल्ला के चरमपंथियों से लड़ रही हैं। जमीनी सैन्य कार्रवाई से पहले इजराइल ने हमलों की एक श्रृंखला के तहत आतंकी संगठन के कुछ प्रमुख सदस्यों की मौत हो चुकी है जिनमें लंबे समय से इसके नेता रहे हसन नसरल्ला का नाम भी शामिल है।
Read more: PM Modi and Joe Biden Meeting: हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर मंथन

व्यस्त सड़क संपर्क को काटा
दोनों देशों को जोड़ने वाले सबसे व्यस्त सड़क संपर्क को काटने वाले हवाई हमले के एक दिन पहले एक इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा था कि हिजबुल्ला सीमा पार से सैन्य उपकरणों के परिवहन की कोशिश कर रहा है। ऐसा माना जाता है कि हिजबुल्ला को अपने अधिकांश हथियार सीरिया के रास्ते ईरान से प्राप्त हुए हैं। संगठन की सीमा के दोनों ओर मौजूदगी है, एक ऐसा क्षेत्र जहां वह सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सेना के साथ लड़ रहा है। इजराइली युद्धक विमानों ने दो मिसाइलें दागीं, जिससे लेबनान स्थित ‘मसना बॉर्डर क्रॉसिंग’ और सीरियाई क्रॉसिंग प्वाइंट ‘जेडीडेट याबोस’ के बीच सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। युद्ध की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है कि इस प्रमुख सीमापारीय संड़क संपर्क को काट दिया गया है। लेबनानी जनरल सिक्योरिटी ने दर्ज किया है कि 23 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 256,614 सीरियाई नागरिकों और 82,264 लेबनानी नागरिकों ने सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश किया।

मुस्लिम देशों का एक ही दुश्मन, मिलकर हराना होगा : खामेनेई
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करते हुए लोगों को संबोधित किया। वे 5 वर्षों में पहली बार जुमे की नमाज अदा करके सार्वजनिक रूप से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इजराइल पर हमला बोलते हुए कहा कि अरब के मुसलमान देशों को ईरान का साथ देना चाहिए और मुस्लिम देशों का एक ही दुश्मन है और उसे मिलकर हराना होगा। हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान की ओर से दागी गईं इजराइल पर मिसाइलों को लेकर भी खामेनेई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हमले को कानूनी और वैध बताया। उन्होंने कहा कि कुछ रात पहले हमारे सशस्त्र बलों का अभियान पूरी तरह से कानूनी और वैध था।
खामेनेई ने कहा कि हम इजराइल को जवाब देने में न तो देरी करेंगे और न ही जल्दबाजी। खामेनेई जब ईरान के लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब उनके पास एक राइफल भी रखी हुई थी। उनका यह उपदेश ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए मिसाइल हमलों के कुछ दिन बाद आया है। पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसके बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया था। इजराइल ने हमास पर गाजा पट्टी में जबरदस्त पलटवार किया और उसके बाद लेबनान में भी हिजबुल्लाह को निशाने पर रखा। इसी दौरान हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह भी मारा गया, जिसके बाद ईरान और इजरायल में तनाव चरम पर पहुंच गया।

हिजबुल्लाह और हमास से कभी नहीं जीतेगा इजरायल
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने लेबनान और फिलिस्तीन के लड़ाकों से कहा कि खून-खराबे से आपकी ताकत कम नहीं होनी चाहिए। इजरायल कभी भी हिजबुल्लाह और हमास पर जीत हासिल नहीं कर पाएगा। इजरायल के हालिया व्यवहार से गुस्सा बढ़ रहा है और प्रतिरोध की मंशा मजबूत हो रही है। इजरायल हत्याओं और नागरिक हत्याओं के जरिए जीतने का दिखावा कर रहा है। खामेनेई ने अमेरिका पर भी निशाना साधा और कहा कि इजरायल की सुरक्षा को बनाए रखने पर अमेरिका का ध्यान क्षेत्र के संसाधनों को जब्त करने की उसकी नीति को छिपाने के लिए है।
Read more: Drugs Case: पुलिस रिमांड में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह के हैंडलर

नसरल्ला के बाद हाशिम सफीद्दीन भी ढेर, एक-एक मारे गए सभी कमांडर
हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजराइली सेना का ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में हिज्बुल्लाह के कई कमांडर ढेर हो गए हैं। शुक्रवार को लेबनान में इजराइल की बमबारी में हाशिम सफीद्दीन के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। हाशिम को हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला का वारिस माना जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त इजराइल ने बेरूत में बमबारी की, उस वक्त सफीद्दीन बंकर में एक सीक्रेट मीटिंग कर रहा था। इससे पहले इजराइली बमबारी में हसन नसरल्ला मारा गया था। सफीद्दीन और नसरल्ला ममेरे भाई थे। नसरल्ला की मौत के बाद सफीद्दीन का हिज्बुल्लाह चीफ बनना लगभग तय था लेकिन इसका ऐलान हो पाता, उससे पहले ही इजराइल ने उसे मार गिराया। इजराइली सेना का कहना है कि हिज्बुल्लाह का अभी सिर्फ एक ही कमांडर जिंदा है और वो है अबू अली रिदा। अबू अली रिदा हिज्बुल्लाह की बदर यूनिट का कमांडर है।
उसकी लोकेशन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। इजराइल के हमलों में अब तक हिज्बुल्लाह के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। इस बीच इजराइली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हार्जी हलेवी का कहना है कि हिज्बुल्लाह के एक भी कमांडर को बख्शा नहीं जाएगा। हम उन्हें चुन-चुनकर मारेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल हार्जी हलेवी की इस बात से साफ है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन अभी और तेज होने वाला है। हिज्बुल्लाह को इजराइल आतंकी संगठन मानता है। हिज्बुल्लाह गाजा में हमास का समर्थन करता है। पिछले वर्ष 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग में हिज्बुल्लाह, हमास का ही साथ दे रहा है। बहरहाल, लेबनान के सबसे शक्तिशाली संगठन के तौर पर उभरा हिज्बुल्लाह अब कमजोर होता जा रहा है। हालिया महीनों में हिज्बुल्लाह ने ज्यादातर उन कमांडरों को खो दिया है, जो कई दशकों से इसका हिस्सा थे।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025